Friday, July 6, 2012

8. रोजगार गारंटी के तहत जॉब कार्ड के आवेदन का विवरण

8. रोजगार गारंटी के तहत जॉब कार्ड के आवेदन का विवरण

सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)

विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।

महोदय,
मैं.....................ग्राम का निवासी हूं। मैने एन.आर.ई.जी.ए. के तहत दिनांक.................को जॉब कार्ड के लिये आवेदन किया था। इस सम्बंध् में निम्न विवरण प्रदान करें:

1. मेरे आवेदन पर की गई प्रतिदिन की कार्रवाई अर्थात दैनिक प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध् करायें। मेरा आवेदन किन-किन अधिकारियों के पास गया तथा किस अधिकारी के पास कितने दिनों तक रहा और इस दौरान उन अधिकारियों ने उसपर क्या कार्रवाई की? पूरा विवरण उपलब्ध् कराएं।

2. एन.आर.ई.जी.ए. के तहत रोजगार जॉब कार्ड के लिये आवेदन करने के कितने दिनों के अन्दर जॉब कार्ड बन जाना चाहिए? इससे सम्बंधित नियमों या नागरिक चार्टर या किसी अन्य आदेशों/दिशानिर्देशों की प्रमाणित प्रति उपलब्ध् कराएं।

3. कृपया उन अधिकारियों/कर्मचारियों के नाम तथा पद बताएं जिन्हें मेरे आवेदन पर कार्रवाई करनी थी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

4. अपना काम ठीक से न करने और जनता को परेशान करने वाले इन अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी? यह कार्रवाई कब तक की जाएगी?

5. अब मेरा जॉब कार्ड कब तक मिल जाएगा?

6. एन.आर.ई.जी.ए. के तहत रोजगार जॉब कार्ड बनाने के लिए मेरे गांव से अब तक कितने आवेदन प्राप्त हुए है? इसकी सूची निम्नलिखित विवरणों के साथ उपलब्ध् कराएं:
क. आवेदक का नाम व पता
ख. आवेदन संख्या
ग. आवेदन की तारीख
घ. आवेदन पर की गई कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण (जॉब कार्ड बना/जॉब कार्ड नहीं बना/विचाराधीन)
ड. यदि जॉब कार्ड नहीं बना तो उसका कारण बताएं
च. यदि बना तो किस तारीख को

मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।
या
मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं..............है।

यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।

भवदीय

नाम:
पता:
फोन नं:

संलग्नक:
(यदि कुछ हो)

6. एन.आर.ई.जी.ए. के तहत जॉब कार्ड, रोजगार व बेरोजगारी भत्ता का विवरण

6. एन.आर.ई.जी.ए. के तहत जॉब कार्ड, रोजगार व बेरोजगारी भत्ता का विवरण

सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)

विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।

महोदय,
......................ब्लॉक के ग्राम........................के सम्बंध् में निम्नलिखित सूचना उपलब्ध् कराएं:

1. उपरोक्त गांव से एन.आर.ई.जी.ए. के तहत जॉब कार्ड बनाने के लिए अब तक कितने आवेदन प्राप्त हुए है? इसकी सूची निम्नलिखित विवरणों के साथ उपलब्ध् कराएं:
क. आवेदक का नाम व पता
ख. आवेदन संख्या
ग. आवेदन की तारीख
घ. आवेदन पर की गई कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण (जॉब कार्ड बना/जॉब कार्ड नहीं बना/विचाराधीन)
ड. यदि जॉब कार्ड नहीं बना तो उसका कारण बताएं
च. यदि बना तो किस तारीख को

2. जिन लोगों को जॉब कार्ड दिया गया है उनमें से कितने लोगों ने काम देने का आवेदन किया है? उसकी सूची निम्नलिखित सूचनाओं के साथ उपलब्ध् कराएं:
क. आवेदक का नाम व पता
ख. आवेदन करने की तारीख
ग. दिए गये कार्य का नाम
घ कार्य दिए जाने की तारीख
ड. कार्य के लिए भुगतान की गई राशि व भुगतान की तारीख
च. रिकॉर्ड रजिस्टर के उस भाग की प्रमाणित प्रति जहां इनके भुगतान से सम्बंधित विवरण दर्ज हैं।
छ. यदि काम नहीं दिया गया है तो क्यों?
ज. क्या उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है?

3. उपरोक्त गांव से एन.आर.ई.जी.ए. के तहत रोजगार के लिए आवेदन करने वाले जिन आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता दिया गया या दिया जा रहा है उनकी सूची निम्नलिखित सूचनाओं के साथ उपलब्ध् कराएं:
क. आवेदक का नाम व पता
ख. आवेदन करने की तारीख
ग. बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की तारीख
ड. बेरोजगारी भत्ता के लिए भुगतान की गई राशि व भुगतान की तारीख
च. रिकॉर्ड रजिस्टर के उस भाग की प्रमाणित प्रति जहां इनके भुगतान से सम्बंधित विवरण दर्ज हैं।

मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।
या
मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं..............है।

यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।

भवदीय

नाम:
पता:
फोन नं:

संलग्नक:

4. ग्राम पंचायत के खर्चे का विवरण

4. ग्राम पंचायत के खर्चे का विवरण

सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)

विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।

महोदय,
..................ग्राम पंचायत के संबध् में निम्नलिखित विवरण प्रदान करे:

1. वर्ष.............के मध्य..................ग्राम पंचायत को किन-किन मदों/याजनाओं के तहत कितनी राशि आंवटित की गई? आवंटन का वर्षवारा ब्यौरा दें।

2. उपरोक्त ग्राम पंचायत द्वारा इस दौरान कराए गए सभी कार्यो से सम्बंधित निम्नलिखित विवरण दें:
क. कार्य का नाम
ख. कार्य का संक्षिप्त विवरण
ग. कार्य के लिए स्वीकृत राशि
घ. कार्य स्वीकृत होने की तिथि
ड. कार्य समाप्त होने की तिथि अथवा चालू कार्य की स्थिति
च. कार्य कराने वाली एजेंसी का नाम
छ. कार्य शुरू होने की तिथि
ज. कार्य समाप्त होने की तिथि
झ. कार्य के लिए ठेका किस दर पर दिया गया?
×ा. कितनी राशि का भुगतान किया जा चुका है
ट. कार्य के रेखाचित्र की प्रमाणित प्रति
ठ. कार्य कराने का निर्णय कब और किस आधार पर लिया गया? इससे सम्बंधित दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति भी उपलब्ध् कराएं।
ड. उन अधिकारियों/कर्मचारियों का नाम व पद बताएं जिहोंने कार्य का निरीक्षण किया और भुगतान की स्वीकृति दी।
ढ. कार्य के वर्क ऑर्डर रजिस्टर एवं लेबर रजिस्टर/मस्टर रोल की प्रति उपलब्ध् कराएं।

3. उपरोक्त ग्राम पंचायत में वर्ष........के दौरान कार्यो/योजनाओं पर होने वाले खर्चो की जानकारी निम्न विवरणों के साथ दें:
क. कार्य का नाम जिसके लिए खर्च किया गया
ख. कार्य का संक्षिप्त विवरण
ग. कार्य के लिए स्वीकृत राशि
घ. कार्य कराने वाली एजेंसी का नाम
ड. कार्य शुरू होने की तिथि
च. कार्य के रेखाचित्र की प्रमाणित प्रति,
ख.कार्य कराने का निर्णय कब और किस आधार पर लिया गया? इससे सम्बंधित दस्तावेजों की प्रति भी उपलब्ध् कराएं।

मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।
या
मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं..............है।

यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।

भवदीय

नाम:
पता:
फोन नं:

संलग्नक:

स्ट्रीट लाइट बहुत दिनों से काम नहीं कर रहीं है:

7. स्ट्रीट लाइट

सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)

विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।
महोदय,
निम्नलिखित स्ट्रीट लाइट बहुत दिनों से काम नहीं कर रहीं है:

इसके लिए कई शिकायतें की जा चुकी है् (प्रति संलग्न है) लेकिन इन शिकायतों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस सम्बंध् में निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध् कराये:

1. नगर निगम ने इस क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटों के रख रखाव का ठेका किसे दिया है? उस ठेके की प्रति दें?

2. नागरिकों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद कितने दिनों के अन्दर खराब लाइटों की मरम्मत हो जानी चाहिए? इससे सम्बंधित कॉनट्रेक्ट या यदि कोई आदेश दिया गया हो तो उसकी प्रति दें?

3. यदि लाइटों की मरम्मत उपरोक्त समय सीमा के अन्दर नहीं होती है तो ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है? इससे सम्बंधित कॉनट्रेक्ट या यदि कोई आदेश दिया गया हो तो उसकी प्रति दें?

4. किन परिस्थितियों में ठेकेदार के भुगतान में कटौती की जाती है? इससे सम्बंधित कॉनट्रेक्ट या यदि कोई आदेश दिया गया हो तो उसकी प्रति दें?

5. क्या मेरे द्वारा किए गए शिकायतों के सन्दर्भ में ठेकेदार के भुगतान में कटौती की जाएगी? यदि नहीं तो क्यों?

6. यदि हां, तो कितने दिनों के अन्दर नगर निगम ठेकेदार के भुगतान में से कटौती कर लेगी?

7. किन परिस्थितियों में कॉनट्रेक्ट रद्द किया जा सकता है? इससे सम्बंधित कॉनट्रेक्ट या यदि कोई आदेश दिया गया हो तो उसकी प्रति दें?

8. क्या मेरे द्वारा की गई शिकायतों के सन्दर्भ में कॉनट्रेक्ट रद्द किया जा सकता है?

9. यदि हां, तो कितने दिनों के अन्दर नगर निगम कॉनट्रेक्ट रद्द कर देगा?

10. अगर ठेकेदार अपना काम सही तरीके नहीं करता है, तो नगर निगम के पास कौन कौन सी शक्तियां हैं जिनका प्रयोग करके वो ठेकेदार को सही तरीके से काम करने के लिए बाध्य कर सकता है?

मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।
या
मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं..............है।

यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।

भवदीय

नाम:
पता:
फोन नं:

संलग्नक:

Wednesday, July 4, 2012

23. विधायक/सांसद विकास निधि का विवरण

23. विधायक/सांसद विकास निधि का विवरण

सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)

विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।


महोदय,
कृपया..............विधनसभा/संसदीय क्षेत्र के विधायक/सांसद विकास निधि के सम्बंध् में निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध् कराएं:

1. ...............से ....................के दौरान उपरोक्त निर्वाचन क्षेत्र के विधायक/सांसद के निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि से कराए गए सभी कार्यों से सम्बंधित निम्नलिखित विवरण दें:
क. कार्य का नाम
ख. कार्य का संक्षिप्त विवरण
ग. कार्य के लिए स्वीकृत राशि
घ. कार्य स्वीकृत होने की तिथि
ड. कार्य समाप्त होने की स्थिति अथवा चालू कार्य की स्थिति
च. कार्य कराने वाली एजेंसी का नाम
छ. कार्य शुरू होने की तिथि
ज. कार्य समाप्त होने की तिथि
झ. कार्य के लिए ठेका किस दर पर दिया गया
×ा. कितनी राशि का भुगतान किया जा चुका है
ट. कार्य के रेखचित्र की प्रमाणित प्रति
ठ. इस कार्य को कराने का निर्णय कब और किस आधार पर लिया गया? इससे सम्बंधित निर्णयों की प्रति भी उपलब्ध् कराएं

3. उपरोक्त प्रतिनिधि को वर्तमान वित्त वर्ष में कुल कितनी राशि आवंटित हुई है तथा पिछले वित्त वर्ष से कितनी राशि शेष रही है?

4. उपरोक्त कार्यों में से अब तक कितनी कार्यों के लिए और कुल कितनी राशि स्वीकृत की जा चुकी है।

5. उपरोक्त कार्यों में से किन-किन कार्यों के लिए और कितनी राशि स्वीकृत होनी है?

मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।
या
मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं..............है।

यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।

भवदीय

नाम:
पता:
फोन नं:

संलग्नक:
(यदि कुछ हो)

22. किसी वार्ड में हुए कार्यो की सूचना

22. किसी वार्ड में हुए कार्यो की सूचना

सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)

विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।

महोदय,
कृपया मुझे सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत निम्नलिखित जानकारी दी जाये:

1. कृपया बताएं कि निम्नलिखित पता किस नगर वार्ड/क्षेत्र में आता है। वार्ड का नंबर भी बताएं।

2. दिनांक .................... से ...................... के बीच नगर निगम के इंजीनियरिंग विभाग (रख रखाव तथा परियोजना दोनो) द्वारा इस पूरे वार्ड में कराए गए सभी कार्यों की सूची दें। इस सूची में निम्नलिखित बातें सम्मिलित होनी चाहिए:
क. कार्य का नाम
ख. कार्य का संक्षिप्त विवरण
ग. कार्य के लिए स्वीकृत राशि
घ. यह राशि किस मद से दी गई
ड़. कार्य स्वीकृत होने की तिथि
च. कार्य समाप्त होने की तिथि
छ. कार्य कराने वाली एजेंसी का नाम
ज. कार्य शुरू होने की तिथि
झ. कार्य समाप्त होने की तिथि
×ा. कार्य के लिए ठेका किस दर से दी गई
ट. कितनी राशि का भुगतान किया जा चुका है,
ठ. कार्य के रेखाचित्र की प्रमाणित प्रति,
ड. इस कार्य को कराने का निर्णय कैसे लिया गया?
ढ. इस पूरे वार्ड के स्केच की प्रति

3. उपरोक्त सूचनाएं उपलब्ध् कराए जाने के बाद यह सुनिश्चित करने के लिए कि दी गई सूचनाएं पूर्ण हैं, इन कार्यों से सम्बंधित सभी मेज़रमेंट बुक तथा वर्क ऑर्डर रजिस्टरों का निरीक्षण करूंगा। कृपया मुझे दिन, समय तथा जगह की सूचना दें जब मैं निरीक्षण के लिए आ सकूं।

मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।
या
मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं..............है।

यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।

भवदीय

नाम:
पता:
फोन नं:

संलग्नक:
(यदि कुछ हो)

5. सफाई की समस्या

5. सफाई की समस्या

सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)

विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।

महोदय,
मेरे घर का पता है:

मेरा घर नगर निगम की जिस बीट में आता है, उस बीट की सफाई व्यवस्था से सम्बंधित निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध् कराएं:

1. इस बीट में नियुक्त सभी स्वीपरों तथा सफाई कर्मचारियों/अधिकारियों की सूची उनके नाम तथा संपर्क के पते और नंबर के साथ उपलब्ध् कराएं?

2. इस बीट का ..................... माह की उपस्थिति रजिस्टर की प्रति उपलब्ध् कराएं?

3. इस बीट की ..................... माह का मस्टर रोल की प्रति उपलब्ध् कराएं?

4. इस बीट में नियुक्त सभी स्वीपरों के नाम के साथ जिस सड़क या क्षेत्र की प्रतिदिन सफाई के लिए वे जिम्मेदार हैं, उसका विवरण दें?

5. उन अधिकारियों के नाम, ऑफिस का पता तथा संपर्क के नंबर की सूची दें, जो इस बीट के स्वीपरों के कार्य के निरीक्षण के लिए जिम्मेदार हैं?

मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।
या
मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं..............है।

यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।

भवदीय

नाम:
पता:
फोन नं:

संलग्नक:
(यदि कुछ हो)

Monday, June 11, 2012

IF YOUR RESTORENT PROVID A LOW QUAILTY FOOD

IF YOUR RESTORENT PROVID A LOW QUAILTY FOOD

Who is responsible for food quality & control in India? I would like to complaint against a restaurant.
Hello everyone.
My name is ravi kumar. I live in Noida. Recently I visited to a restaurant nearby my house ordered a chicken biryani, after half an hour we are served with chicken biryani in our plates.

When I tasted the chicken it is somewhat odd. I have immediately stopped eating and complained to manager. A little fight happened with me and that manager. He is giving so careless answers. I really felt like kicking him off. We got up quit that restaurant but later on when I thinked about that issue I really felt very bad. I felt responsible to at least complaint against that restaurant to the concerned authority. So I would Like to complain with all details I have collected there.
Please tell how to proceed further.

Quality Council of India is an autonomous body of Department of Industrial Policy and Promotion, Govt. of India which has been created jointly with Indian industry represented by Confederation of Indian Industry (CII), Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI) & Associated Chambers of Commerce and Industry (ASSOCHAM).

The main objectives of QCI are (a) to establish and operate national accreditation structure (b) to monitor and administer the National Quality Campaign

Just file your complaint at : http://www.qcin.org/

you have to first file a complaint against that particular restaurants for their unhygienic food to the consumer forum. then you have to give a complaint to the ministry for health to take the problem seriously. as it is a huge problem affecting our health it is to be taken seriously.

there are many option to case fire on it...

First a fall you write an letter to the Inspector of FOOD SAFETY AND STANDARD AUTHORITY OF INDIA.Write all things about the food and details of the restaurant.
website:http://www.fssai.gov.in/

you may also comaplaint to the consumer court or the nearest police station for bad quality of food you have provided.
website: http://www.consumerdaddy.com/home.htm
contact: 1800-11-4000 ,011-27006500

you can file your complaint against the restaurant to any one of the following places:
1.TO THE QUALITY CONTROL INSPECTOR OF QUALITY COUNCIL OF INDIA.
2.FOOD PREMISES/PURCHASES COMPLAINT ONLINE FORUM.
3.FOOD STANDARD AGENCIES WHICH INCLUDES the activities such as food complaints,food safety informations,food sampling and inspections etc.,
4.NATIONAL FOOD HYGINE SCHEME
5.APPROVED PREMISES
6.FOOD SAFETY TEAM
7.COUNCIL'S FOOD AND SAFETY TEAM.They give immediate formal investigation to the complaint.
8.HAMPSHIRE COUNTRY COUNCIL REGULATORY SERVICES
9.TRADING STANDARDS,MONTGOMERY HOUSE,MONARCH WAY,WINSTER,S0225PW.
10.GIVE EMAIL TO ENVIRONMENTAL HEALTH CORPORATION

How to find out the status of aadhaar card

How to find out the status of aadhaar card

hey visit this website uidai.gov.in. U can see the status and if u find that aadhar is undelivered in status.Pls call tollfree no. 1947 and give your details while they ask.They will give your aadhaar reference number if they had already sent in post office and if not this complaint is sent to higher authorities to enquire into the matter.Lets hope for the best and try this.
All you need to have is open this link:- https://portal.uidai.gov.in/uidwebpo...tStatusShow.do
Where you get a dialog box stating to enter the enrollment number along with the date and time, you can obtain this information from the acknowledge slip provided to you during enrollment process.
After entering it do remember to enter the captcha and click on submit button; the server processes your request and you shall get status of the Aadhaar card.

Sunday, June 10, 2012

if your hostels provided in Low quality food


My friend stays at a hostel in Hyderabad. He often complains about the food being served. We have asked him to shift to another hostel but the fact was that every hostel provided low quality food. How could government give permission to run such hostels? Government have to take up frequent surveys to check out the quality of hostels to avoid this. If this problem persists then there would be no outsider studying in Hyderabad.
Your friend can complain with Food Safety and Standards Authority of India.

The Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) has been established under Food Safety and Standards Act, 2006 which consolidates various acts & orders that have hitherto handled food related issues in various Ministries and Departments. FSSAI has been created for laying down science based standards for articles of food and to regulate their manufacture, storage, distribution, sale and import to ensure availability of safe and wholesome food for human consumption.

you can complain on their phone number :

Tele-044-28271738
(M)-9444201926

After complaining an inspection will be done in that hostel , if found guilty the hostel will be ceased or fined & it may also lead to imprisonment of the faulters.


1. first a fall complain to the hostel authority, if they doesn't respond to the problem then write an letter to the college authority because the college link is with the hostel management workers.

2. you can also lodge complain to the Ministry of Health and Family Welfare. It is the health department of India. you can write an letter to the Director in Chief that if you eat like this type of low quality food, there is 90% chance to ill or it's effect your body also.

The details of DIRECTOR OF CHIEF OF HEALTH DEPARTMENT

NAME: Dr. Ram Swaroop,

ADDRESS:
DM&HS Campur
Koti, Hyderabad

CONTACT:
Tel. (Off): +91-40-24656988
Mob: +91-9849902201

Email: dir_health@ap.gov.in, dir_health@yahoo.co.in

3. You can also lodge an complain to the Food Safety Authority of India (FSSAI)
CONTACT: 1800 11 2100

You can write an letter to it's Director


NAME R. P. Sucharitha Murthy
ADDRESS:
Institute of Preventive Medicine,
Public Health Laboratories and Food (Health) Authority,
Naryanaguda, Hyderabad-500029

CONTACT:Tel: 040-27560191 / 27552203
MOBILE: +919849905229
EMAIL:diripm@yahoo.co.in

May this content help you to take action about it.

REFAND PROVLUMB

Haven't received the money for the TCS shares which I sold?

I have started trading in shares for 20 days. For the first time, I sold shares of TCS. I have seen my order was done. But, I did not receive funds in my bank account for the same. Whom should I approach for this.

Re: Haven't received the money for the TCS shares which I sold?

you can contact them by going through the link below:-

http://www.tcs.com/worldwide/india/l...s/default.aspx
for invester queries you can mail them-
investor.relations @tcs.com
There is no use in going to tcs accounts. You are trading through a broker. Take a print out of the transaction done go to the nearest broker company in which you have the trading account . Tell them your id they will show you all of the shares bought and sold by you .spot the one you are looking for. They will only give the money to your trading account. Transfer the money to the bank account through internet banking. I think it takes two days to get the money to your bank.

you do trading through a broker. so first a fall go to the broker office where you have the trading account. check the details of your trading account. If the tcs shares are sold take a print out of that page and then go to the bank where your account and check the details if money is not transferred after 48 hrs, then visit the website of tcs.
link of tcs:http://www.tcs.com/worldwide/india/l...s/default.aspx

At this link you get all the details where the company office located in India and the contact details.
you may call them and tell about it.
FRIEND THIS IS ONE OF THE RISKY BUSINESS IN THE MARKET SO YOU HAVE TO GET READY FOR IT EVERY TIME.If You DO NOT RECEIVED YOUR MONEY THAN YOU CAN FILE A REQUEST LETTER TO THEIR SERVICE EXECUTIVE WITH ALL THE DETAILS OF YOUR SHARES AND TOTAL AMOUNT OF MONEY.YOU CAN CONTACT THEM ON THE FOLLOWING LINK.Www.tcs.comor you can mail them at the following email address with briefly explain your problemindia.marketing@tcs.com

I HOPE THIS INFORMATION WILL HELP YOU.