Thursday, January 10, 2019

विषय मुख्य मार्गो में दोनों तरफ फुटपाथ की व्यवस्था

सन्दर्भ संख्या : ट्रेप/८९० (४) दिनांक १० जनवरी २०१९
जिलाधिकारी / अध्यक्ष
जिला नगरीय विकास अभिकरण
अलीगढ
विषय मुख्य मार्गो में दोनों तरफ फुटपाथ की व्यवस्था 
महोदय ,
अलीगढ महानगर को स्मार्ट सिटी बनाने के क्रम में अतिक्रमणकारियों द्वारा सरकारी भूमि में किये गये अवैध निर्माण ध्वस्त करने की कार्यवाही निश्चय ही सराहनीय है | प्रशासन की इस कार्यवाही से प्रमुख मार्ग चौड़े ही होंगे जिससे बढ़ते हुये यातायात को नियंत्रित करने में सुविधा ही होगी |
केंद्र सरकार की किसी योजना के अनुसार महानगर में बिजली के अंडर ग्राउंड केबल डालने का यदि काम चल रहा है तो उसी योजना के अंतर्गत जिन सड़को पर अतिक्रमण ध्वस्त कराया जा रहा है वहाँ भी प्राथमिकता के आधार पर इस योजना के अंतर्गत अंडर ग्राउंड केबल के काम , टेलीफोन के केबल तथा जरुरत हो तो बहुत पुरानी पाइप लाइन को भी बदली करवा दी जानी चाहिए , जिससे सड़क बनाने के बाद भविष्य में पुनः किसी तरह की तोड़ फोड़ की संभावना न रहे |
एक और महत्त्वपूर्ण कार्य नागरिको के हित में किया जाना आवश्यक है , वह सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ का निर्माण | आपके सुलभ सन्दर्भ हेतु सरकार द्वारा निर्धारित मानक IRC 103-2012 की प्रतिलिपि संलग्न है |
कृपया फुटपाथ निर्माण का भी संज्ञान लेते हुवे आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करेंगे , धन्यवाद सहित
भवदीय
बिमल कुमार खेमानी , संरक्षक
ई. विक्रम सिंह , अध्यक्ष
प्रतिलिपि : मण्डलायुक्त , अलीगढ / श्री अनिल पाराशर / श्री संजीब राजा / प्रेस