Wednesday, July 31, 2019

ग्राम में ``गरीबी रेखा से नीचे´´ (बी.पी.एल.) के सर्वेक्षण के सम्बंध् में निम्नलिखित सूचनाएं प्रदान करें:

सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)

विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।
 
महोदय,
............................ग्राम में ``गरीबी रेखा से नीचे´´ (बी.पी.एल.) के सर्वेक्षण के सम्बंध् में निम्नलिखित सूचनाएं प्रदान करें:

1. उपरोक्त गाँव में ``गरीबी रेखा से नीचे´´ (बी.पी.एल.) के कितने कार्डधारी हैं? उनकी सूची निम्नलिखित विवरण के साथ उपलब्ध् कराए:
    क. कार्डधारक का नाम
    ख. पिता का नाम
    ग. कार्ड संख्या
    घ. कार्ड पर सदस्यों की संख्या (यूनिट)

2. उपरोक्त कार्डधारियो का ``गरीबी रेखा से नीचे´´ (बी.पी.एल.) का कार्ड किस आधार पर बनाया गया? इस सम्बंध् में कार्डधारी द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेज की प्रति उपलब्ध् कराए।

3. उपरोक्त गांव में ``गरीबी रेखा से नीचे´´(बी.पी.एल.) के परिवारों का सर्वेक्षण पिछली बार कब हुआ था? उस सर्वेक्षण रिपोर्ट की प्रति उपलब्ध् कराएं साथ ही सर्वेक्षण करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के नाम व पद बताएं?

4. ``गरीबी रेखा से नीचे´´(बी.पी.एल.) के परिवारो के सर्वेक्षण के समय परिवारो के चयन के लिए क्या मापदंण्ड/मानक बनाए गए है? इस संबध् में समस्त शासनादेशों/नियमों एवं निर्देशों की प्रतियां उपलब्ध् कराएं।

5. उपरोक्त सर्वेक्षण के उपरान्त क्या कोई पुन: निरीक्षण (रिव्यू) किया गया? यदि हां, तो समस्त दस्तावेजों की प्रतियां उपलब्ध् कराएं।

6. पुन: निरीक्षण (रिव्यू) के सम्बंध् में समस्त शासनादेशों/नियमों एवं निर्देशों की प्रतियां उपलब्ध् कराएं।

7. सर्वेक्षण के दौरान किसी अनियमितता का मामला सामने आया है? यदि हां, तो शिकायत पर क्या कार्यवाही की गई? विवरण दें।

मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।
या
मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं..............है।

यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।

भवदीय

नाम:
पता:
फोन नं:

संलग्नक: 

पेंशन के भुगतान के लिए जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों के नाम एवं पद बताएं


सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)

विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।
 
महोदय,
मै वृद्वावस्था/विधवा पेंशन धारक/धारिका हूं। मेरा खाता नंबर ............... है लेकिन .............के बाद से अब तक मुझे पेंशन नहीं मिला/मिली है। इस सम्बंध् में सूचना के अधिकार के तहत निम्नलिखित सूचनाएं प्रदान करें:

1. विभाग/कार्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार पिछले एक साल में मेरे नाम पर कब-कब और कितनी बार वृद्वावस्था/विधवा पेंशन की राशि का भुगतान किया गया है? इसका मासिक विवरण निम्नलिखित ब्यौरों के साथ दें:
क. भुगतान की राशि
ख. भुगतान की तारीख
ग. रजिस्टर के उन पन्नों की प्रमाणित प्रति दें, जहां मेरे भुगतान का विवरण दर्ज हो।

2. आपके रिकॉर्ड के अनुसार...................में कुल कितने लोगों को वृद्वावस्था/विधवा पेंशन योजना के तहत पेंशन की राशि का भुगतान किया जा रहा है? उनकी सूची निम्नलिखित विवरण के साथ उपलब्ध् कराएं:
    क. पेंशन धरक का नाम व पता
    ख. पेंशन धरक की उम्र
    ग. भुगतान की जा रही राशि
    घ. भुगतान का माध्यम (नगद या बैंक खाते के माध्यम से)
    ड. भुगतान किये जाने से सम्बंधित रजिस्टर के पिछले एक साल की प्रमाणित प्रति दें।

3. पेंशन के भुगतान के लिए जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों के नाम एवं पद बताएं।

4. वृद्वावस्था/विधवा पेंशन का भुगतान वर्ष में कितनी बार किया जाता है? यह भुगतान किस तिथि तक कर दिया जाना चाहिए? वर्ष...............में कब-कब इसका भुगतान किया गया?

5. अगर...............के दौरान मुझे पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है तो इसके लिए कौन अधिकारी/कर्मचारी जिम्मेदार हैं? उन अधिकारियों/कर्मचारियों का नाम, पद एवं पता बताएं।

6. अपना काम ठीक से न करने और जनता को परेशान करने वाले इन अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी? यह कार्रवाई कब तक की जाएगी?

मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।
या
मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं..............है।

यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।

भवदीय

नाम:
पता:
फोन नं:

संलग्नक:
(यदि कुछ हो)

.विधनसभा/संसदीय क्षेत्र के विधायक/सांसद विकास निधि के सम्बंध् में निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध् कराएं:

 सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी 
(विभाग का नाम)
(विभाग का पता)

विषय : सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आवेदन।


महोदय,
कृपया..............विधनसभा/संसदीय क्षेत्र के विधायक/सांसद विकास निधि के सम्बंध् में निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध् कराएं:

1. ...............से ....................के दौरान उपरोक्त निर्वाचन क्षेत्र के विधायक/सांसद के निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि से कराए गए सभी कार्यों से सम्बंधित निम्नलिखित विवरण दें:
क. कार्य का नाम
ख. कार्य का संक्षिप्त विवरण 
ग. कार्य के लिए स्वीकृत राशि
घ. कार्य स्वीकृत होने की तिथि
ड. कार्य समाप्त होने की स्थिति अथवा चालू कार्य की स्थिति
च. कार्य कराने वाली एजेंसी का नाम 
छ. कार्य शुरू होने की तिथि
ज. कार्य समाप्त होने की तिथि
झ. कार्य के लिए ठेका किस दर पर दिया गया  
×ा. कितनी राशि का भुगतान किया जा चुका है
ट. कार्य के रेखचित्र की प्रमाणित प्रति
ठ. इस कार्य को कराने का निर्णय कब और किस आधार पर लिया गया? इससे सम्बंधित निर्णयों की प्रति भी उपलब्ध् कराएं

3. उपरोक्त प्रतिनिधि को वर्तमान वित्त वर्ष में कुल कितनी राशि आवंटित हुई है तथा पिछले वित्त वर्ष से कितनी राशि शेष रही है?

4. उपरोक्त कार्यों में से अब तक कितनी कार्यों के लिए और कुल कितनी राशि स्वीकृत की जा चुकी है। 

5. उपरोक्त कार्यों में से किन-किन कार्यों के लिए और कितनी राशि स्वीकृत होनी है?

मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।
या 
मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं..............है।

यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयाविध् के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।

भवदीय 

नाम:
पता:
फोन नं:

संलग्नक: 
(यदि कुछ हो)

Monday, July 29, 2019

Sample for Road Cutting / Digging leading to bad road

Sample for Road Cutting / Digging leading to bad road
To

The Public Information Officer
Name of the Public Authority
Full Address
Pin Code

Sub: Request for information under Section-6(1) of RTI Act.

Sir,

Please supply me following information under Right to Information Act with respect to damage caused to below mentioned road.
Details of road about which information is required:
Road Name :
Road Stretch: from ……… to ………… and/or any portion of road, inclusive of stretch of road from ……… to ………..
Area / locality
Period of information: From …….. to ………
Details of information sought:
[1] Certified copies of all applications / requests received by your public authority seeking permission for cutting /digging across road or its footpaths for passage of electric cable, communication cable, pipelines or sewerage lines or for any other purpose, on above road stretch.
[2] certified copies of inspection reports and feasibility reports submitted by the site engineer / supervisor incharge for grant of permission with respect to each of the application seeking permission for road cutting/digging, on above mentioned road.
[3] Certified copy of the permission granted by your public authority in respect of all applications seeking permission for cutting / digging across road or its footpaths for passage of electric cable, communication cable, pipelines or sewerage lines etc on above road.
[4] Certified copy of the terms and conditions stipulated and required to be abided by applicants in execution of road cutting /digging work on above road stretch.
[5] Certified copy of the report of inspection of road by Engineering incharge or Supervisor incharge of your public authority after execution of road cutting / digging work, for which permission was granted in each such case with regard to above road stretch.
[6] Certified copy of the note sheet and decision of competent authority with regard to violation of stipulated conditions by the applicant-executor who undertook the road cutting / digging work, leaving pits on roads or not covering road surface with bitumen layers or cement concrete, in respect of above road stretch, and the punitive action initiated against such persons/agencies.
[7] Please inform me the name, designation, office address and telephone numbers of Officer(s)/Engineer(s) and Supervisors responsible to ensure abidance of stipulated condition by the applicants to whom permission was granted for road cutting / digging on above road stretch.
[8] Certified copy of all communications received by your public authority from Municipal Corporators / Gram Panchayat Members / MLAs / MPs advising your public authority to grant permission for road cutting / digging work on road stretch mentioned above.
[9] Please inform me the name, designation and office address of the officer(s) and staff, whose assistance sought by PIO in deciding and supplying information with respect to this RTI Application.
Application Fee of Rs….. is remitted by Challan and copy attached OR paste Court Fee Stamp OR I am attaching IPO for Rs.10/- payable to the Accounts Officer, …………. payable at ……….. towards RTI Application Fee.
Please send the information to my below address by Registered post.

Yours faithfully,

Signature
Name ………………
Full Address ……………
Pin Code ……………
Date: 

Monday, July 22, 2019

सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द बाड़मेर पुलिस अधीक्षक और बालोतरा पुलिस उप अधीक्षक की विदाई तय है।

बाड़मेर पुलिस को पुलिस कहना गलत व अव्यवहारिक होगा। इन्हे आवारा गुंडों का गिरोह कहना उचित होगा। क्योंकि यह लोग महिलाओं की एफआईआर दर्ज नहीं करते, पीड़ितों से दस्तावेज छीन कर सबूत नष्ट कर देते हैं, यह लोग विधिवत कार्रवाई नहीं करते इसलिए आमजन आत्महत्या कर रहा हैं, महिलाएं आत्महत्या कर रही हैं, पुलिस वाले नशे में धुत होकर थाने में निर्दोष लोगों को बुरी तरह पीटते व प्रताड़ित करते हैं, दारू पीकर उत्पात मचाते हैं। यह लोग इंसान कतई नहीं हो सकते। इन गुंडो ने खाकी वर्दी अवश्य पहन रखी है जैसे बीहड़ के गुंडे पहनते है। सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द बाड़मेर पुलिस अधीक्षक और बालोतरा पुलिस उप अधीक्षक की विदाई तय है।
पुलिस वाले कितने बेशर्म व भावनाविहीन हो गए हैं यह आप इस बात के अंदाज लगा सकते हैं कि आए दिन पुलिस वालों की काली करतूतों का मीडिया भंडाफोड़ कर रहा है, लोग सोशल साइट्स के जरिए विरोध कर रहे हैं, पुलिस के गलत कामों की वजह से लोग आत्महत्या कर रहे हैं, लोग दहशत मे घुट-घुट कर जी रहे हैं फिर भी इन जानवरों में कोई शर्म नहीं है। यह वाकई इंसानों की परिभाषा से बाहर हो गये हैं। इन लोगों में जरा भी शर्म होती तो यह जिस काम की तनखा लेते है, जिस तनखा से अपने परिवार का पेट पालते है, अपने बच्चों को शिक्षा देते है, अपना जीवन जीते है उस कर्तव्य की कुछ तो लाज रखते, कुछ तो शर्म करते। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो रहा है।
इसका मूल कारण यह है कि हमारे बाड़मेर जिले के चुने हुए सांसद व विधायकों में ईमानदारी, साहस व अकल की कमी है तथा वह भ्रष्ट है। कोई बजरी चोरी में लिप्त हैं, कोई अवेध शराब व्यवसाय मे लिप्त है, कोई अवैध संपत्ति बनाने में लिप्त हैं, कोई किसी अपराधी के साथ मिला हुआ है, कोई सरकारी जमीनों पर कब्जे करने के कृत्य में लिप्त हैं, कोई ट्रांसफर-पोस्टिंग चाहने वाले लोगों से अवैध रूप से रिश्वतखोरी में लिप्त हैं। यह येन केन प्रकारेण पैसा जमा करना चाहते हैं, ताकि फिर से अगली बार चुनाव में पैसा लुटाकर लोगों को बेवकूफ बनाए और जाति का झुनझुना पकड़ा कर फिर से चुनाव जीते। इन लोगों का यही लक्ष्य व असली चरित्र है। इसी कारण हमारे द्वारा चुनकर विधानसभा व लोकसभा में भेजे गए लोग भ्रष्ट पुलिसवालों की गुंडागर्दी के खिलाफ ईमानदारीपूर्वक आवाज नहीं उठाते, इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए आगे नहीं बढ़ते।
इन लोगों ने अपनी जाति के नाम पर लोगों से वोट तो ले लिए लेकिन अब ये लोग जनता का भला नहीं कर रहे हैं उस जनता में वह लोग भी शामिल हैं जो उनकी जाति के हैं, उनकी गोत्र के हैं, उनके परिवार के भी है।
इसका कारण यह है कि जनता भोली-भाली है तथा जनता की मूर्खता का फायदा उठाकर यह लोग जीत जाते हैं और मौज करते हैं। एक कहावत है कि जब तक मूर्ख जिंदा है तब तक समझदार भूखा नहीं मरेगा।
जिंदा कौम 5 वर्ष तक इंतजार नहीं किया करती लेकिन हमारे देश की भोली-भाली जनता जीते हुए लोगों से अगले 5 वर्षों मे कभी यह सवाल नहीं करती कि :-
चुनाव से पहले आप लोग आते थे और हाथ जोड़कर हमेशा साथ देने का वादा करते थे...अब आप वादाखिलाफी क्यों कर रहे हो ?
आपने हमारे लिए क्या काम किया है ?
इन भ्रष्ट पुलिस वालों के खिलाफ आपने क्या कार्यवाही की है व क्या कर रहे हो ?
बाड़मेर जिले में लोग सरकारी अधिकारियों के अत्याचारों के कारण रोज आत्महत्या कर रहे हैं इसकी रोकथाम के लिए आपने क्या कार्यवाही की है व क्या कर रहे हो ?
पुलिस वाले मामला दर्ज नहीं करते और लोगों को प्रताड़ित करते हैं इसके लिए आपने क्या कार्यवाही की है व क्या कर रहे हो ?
बाड़मेर जिले में भ्रष्टाचार दिन दुगुनी और रात चौगुनी गति से सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रहा है इसकी रोकथाम के लिए आपने क्या कार्यवाही की है व क्या कर रहे हो ?
हालांकि यह सब बातें उन नेताओं को पता होती है लेकिन वह बड़े ही चालाक है। वह आए दिन जहां पर भी रहते है वहां अपने क्षेत्र के सभी अखबारों के ई-पेपर पढ़ते हैं, सोशल साइट्स के जरिए हर घटना पर नजर रखते हैं, मीडिया पर ध्यान रखते हैं, एक दो व्यक्तियों को सिर्फ इसलिए ही बिठाए रखते हैं ताकि वह उन्हे हर चीज की रिपोर्ट देते रहें। लेकिन वह घटने वाली सभी घटनाओं व दुर्घटनाओं में सिर्फ और सिर्फ अपना फायदा देखते हैं। अधिकारियों से सेटिंग रखने के प्रयास में लगे रहते हैं तथा अपने आसपास चमचों का जमावड़ा रखते हैं जो उन्हें नफे-नुकसान के बारे में बताते रहते हैं घटनाओं को तोड़-मरोड़ कर बताते है और वह उन चमचों मे पूर्ण आस्था रखते हैं। आमजन की बातों, पीड़ाओं व दुख दर्द से उन्हें कोई वास्ता नहीं है तथा आमजन से वह अगले चुनाव से पहले रू-ब-रू होना भी नही चाहते है। क्योंकि उन्हें पता है कि जनता मुर्ख है और ऐसी ही रहेगी। जनता आवाज नहीं उठाती और नेताओं को देखते ही जनता नतमस्तक हो जाती हैं व उनके चरण स्पर्श करती हैं।
जनता भी चुनाव आते ही नेताओं की जाति देखती है, खर्चा देखती है, इसलिए उस गलती का दुष्परिणाम जनता भुगत रही है।
सुमेर लाल शर्मा