Friday, May 6, 2016

application Mission 2016 के Plan 180 Days

Mission 2016 के Plan 180 Days के लिए पहला आवेदन,
संत माधो दास उदासीन जी के हाथों से, सूचना के अधिकार से,
किसानों को समर्पित.
ATMA यानि कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण के कामकाज का आकलन.
किसानों को नई तकनीक से परिचित करवाने के लिए इस परियोजना में एक जिले में तीन-चार करोड़ खर्च होते है एक वर्ष में. लेकिन 2005 से अब तक यह परियोजना अधिकारियों की उपेक्षा और मंत्रियों की अनदेखी की मार झेल रही है. पिछले साल तो राजस्थान का काफी पैसा खर्च भी नहीं हो पाया था. अब भी यही हाल है. लेकिन इस साल..........सोने नहीं देंगे. मिशन 2016 चल रहा है.
प्रिय लोक सूचना अधिकारी जी,
कार्यालय, उप निदेशक एवं परियोजना निदेशक,
ATMA, कृषि विभाग, हनुमानगढ़.
सूचना के अधिकार से निम्न दस्तावेजों की प्रतियां चाहियें-
1. ATMA(कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण) , जिला-हनुमानगढ़ की माह March 2016 का मासिक वित्तीय एवं भौतिक प्रगति प्रतिवेदन.
2. उप निदेशक जी द्वारा विभागीय कार्यों से वित्तीय वर्ष 2015-16 में वर्ष किये गए दौरों को दर्शाते दस्तावेज- (दिनांक-स्थान-प्रयोजन)
3. इस अवधि में निदेशालय से प्राप्त orders, circulars, guidelines.
आवेदन का शुल्क दस रूपये का पोस्टल ऑर्डर भेज रहा हूँ. प्रतियों का शुल्क सूचित होने पर भिजवा दूंगा. सूचना जल्दी देने का आग्रह है.
आवेदन की दिनांक ---
शुभकामनाओं सहित,
माधो दास उदासीन
अभिनव राजस्थान अभियान
(पता, मोबाइल)

No comments:

Post a Comment