Saturday, December 24, 2016

सभी जिलाधिकारियों न0 व्हाट्सआप पर ऑन लाइन

सभी जिलाधिकारियों न0 व्हाट्सआप पर ऑन लाइन
कर दिए है।
यदि कोई अधिकारी ,कर्मचारी,आडिटर आपका शोषण करता या रिश्वत माँगता है तो आप उनके विरूद्ध सीधे। डीएम के व्हाट्सआपकायत कर सकते है।उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के संपर्क...
District Magistrate Uttar Pradesh CUG
No's
Sl.No District CUG No.
1 DM Agra 9454417509
3 DM Aligarh 9454415313
4 DM Allahabad 9454417517
5 DM Ambedkar Nagar 9454417539
6 DM Amroha 9454417571
7 DM Auraiya 9454417550
8 DM Azamgarh 9454417521
9 DM Badaun 9415908422
10 DM Baghpat 9454417562
11 DM Bahraich 9454417535
12 DM Ballia 9454417522
13 DM Balrampur 9454417536
14 DM Banda 9454417531
15 DM Barabanki 9454417540
16 DM Bareilly 9454417524
17 DM Basti 9454417528
18 DM Bijnor 9454417570
19 DM Budaun 9454417525
20 DM Bulandshahar 9454417563
21 DM Chandauli 9454417576
22 DM Chitrakoot 9454417532
23 DM CSJM Nagar 9454418891
24 DM Deoria 9454417543
25 DM Etah 9454417514
26 DM Etawah 9454417551
27 DM Faizabad 9454417541
28 DM Farrukhabad 9454417552
29 DM Fatehpur 9454417518
30 DM Firozabad 9454417510
31 DM Gautambudh Nagar 94544
32 DM Ghaziabad 9454417565
33 DM Ghazipur 9454417577
34 DM Gonda 9454417537
35 DM Gorakhpur 9454417544
36 DM Hamirpur 9454417533
37 DM Hapur 8449053158
38 DM Hardoi 9454417556
39 DM Hathras 9454417515
40 DM J.P.Nagar 5922262999
41 DM Jalaun 9454417548
42 DM Jaunpur 9454417578
43 DM Jhansi 9454417547
44 DM Kannauj 9454417555
45 DM Kanpur Nagar 9454417554
46 DM Kashiram Nagar 9454417516
47 DM Kaushambhi 9454417519
48 DM Kheri 9454417558
49 DM Kushinagar 9454417545
50 DM Lalitpur 9454417549
51 DM Lucknow 9454417557
52 DM Maharaj Ganj 9454417546
53 DM Mahoba 9454417534
54 DM Mainpuri 9454417511
55 DM Mathura 9454417512
56 DM Mau 9454417523
57 DM Meerut 9454417566
58 DM Mirzapur 9454417567
59 DM Moradabad9897897040
61 DM MRT 1212664133
62 DM Muzaffar Nagar 9454417574
63 DM Mzn 9454415445
64 DM PA Mujeeb 9415908159
65 DM Pilibhit 9454417526
66 DM Pratapgarh 9454417520
67 DM Raebareili 9454417559
68 DM Ramabai Nagar 9454417553
69 DM Rampur 9454417573
70 DM Saharanpur 9454417575
71 DM Sambhal 9454416890
72 DM Sant Kabir Nagar 9454417529
73 DM Sant Ravidaas Nagar
9454417568
74 DM Shahjhanpur 9454417527
75 DM Shamli 9454416996
76 DM Shrawasti 9454417538
77 DM Siddhathnagar 9454417530
78 DM Sitapur 9454417560
79 DM Sonbhadra 9454417569
80 DM Sultanpur 9454417542
81 DM Unnao 9454417561
82 DM Varansi 9454417579
ना जुर्म करे ना होने दे।
करे सीधे जिलाधिकारी से संपर्क।
अपने परिचितों को भी भेजें।

Make two bank accounts to keep your money safe.

As India moves towards a cashless economy, here are some good practices to keep your money safe. Slightly long but useful read
_*Accounts*_
*1) Make two bank accounts.*
Primary account and Secondary account
Keep all your money in Primary and never use it for online transactions.
Never use Primary Debit card anywhere.
Use the Secondary account for all the spending and withdrawing money from ATM. Transfer money from Primary account when needed and keep balance under Rs 10,000.
_*Cards*_
*1) Use Credit Card as much as possible*
So that the liability is on banks. Debit cards means your money is gone.
In credit card payments banks can delay or revert the fraudulent payment but not in case of debit card payment. So credit card is safer choice for transactions
If you aren't earning a handsome salary or have bad credit score just put an FD of 25,000 and get a Credit Card against it. Never ever use your Debit Card for online shopping or at POS terminals.
*2) Get a safer chip based card*
A duplicate copy of magnetic cards can be made in minutes, chip based cards cannot be copied easily.
*3) Never let your cards out of your sight*
When paying bills at some restaurant, ask them to bring the POS machine to you or you yourself go to the machine. Also grab that receipt, check, and tear.
*4) Always hide the keypad*
Those devices that you swipe that card have walls to hide your fingers so that no one can see what you're typing, that isn't adequate, cover the top of your hand as well.
Don't punch in the numbers by making a fist and taking the index fingers out. Instead, type like a person playing the piano, i.e: all four fingers resting or hovering over the keypad.
_*ATM*_
*1) Always go and inspect the ATM thoroughly*
It hardly takes 15-20 seconds to ensure there's no skimmer in the slot, no camera of device watching your pin etc. The people behind you can wait.
*2) Always tear up ATM receipts into pieces before you throw into the dustbin*
*3) Never display or show off with the money you just got from ATM*
When the machine gives you cash, count and put that cash inside your wallet or purse while being in the ATM itself, don't do so while coming out of the ATM or outside.
_*Phones and Computers*_
*1) Only install apps from official stores like Google play store or Apple store*
Don't use pirated apps on your phone, it could be infected with adwares and spywares.
*2) Always update your browsers, apps and antivirus definitions on your computer*
*3) Always check for HTTPS in your browser when making online transactions*
*4) Never click on links that arrive in text messages, emails, WhatsApp*
Some of them run scripts and can send all your info to the hacker.
If a friend sends you link to check out something on Flipkart, better go and search that thing yourself instead of clicking the link
*5) Never use any device other than your personal device to access your account*
You'll often find people suggesting you not to use public computer systems to access your accounts, but whenever I see any of my relatives' or sometimes friends' systems, they tend to have some sort of malware or unwanted but suspicious browser extensions installed.
You cannot be sure how technically sound your relatives/friends are in protecting their computers, so best to avoid their devices for banking transactions.
*6) Use two-factor authentication if your bank provides that option*
Make sure your phone is locked and SMS that you get aren't visible on the locked screen. If you do not take care of this part, having a two-factor authentication kind of loses it's purpose, since gaining access to your unlocked phone pretty much gives someone access to your email ID (to reset password) and SMS (for two-factor authentication).
_*Passwords*_
*1) Change your netbanking password, ATM pin regularly (3 months)*
*2) Never reuse banking passwords in other sites*
Always have separate banking passwords for all accounts and make sure they are not even similar.
If you're the kind of person who cannot remember passwords, write down password hints for yourself such that only you can figure out what the password is from that hint. This means you cannot use passwords hints like "son's name + wife's DOB".
*3) Use Keepass password manager if you are tech savvy*
Otherwise write your passwords on a paper and keep it very very safe
_*Others*_
*1) Stop giving out your phone number and email id.*
Do not register your phone numbers at places where it's not needed.
Online offers that look too good to be true like '50 lucky registered winners will get free iPhone 7' actually are too good to be true.
Shopper's stop or Reliance fresh asking you for your phone number during checkout? Don't give it to them! Your number ends up in their spamming database. And if any of these numbers end up in the hands of a company that specializes in scamming, that can land you in trouble.
I've gotten calls from people multiple times claiming they're calling from my bank (they knew my bank name, my phone number and my name, so I would suspect they were who they claimed they were). But then they ask you to verify yourself by telling you your address and other details. Slowly they'll make their way to your debit card number.
*Do not give out such sensitive details to anyone on phone, even if they claim they're from your bank, no matter how genuine they sound.*
*2) Don't share your email id, birth date on social media. If you have FB, then hide them.*
*3) Unlist from TrueCaller* https://www.truecaller.com/unlist

_How exactly does Truecaller help the scammers you ask?_
They get your Phone Number from someplace
They get your Name from TrueCaller
Then they Internet Search your name, Get your info like DOB, PAN
With this information they get duplicate sims from your cellphone provider and Reset your passwords.
*4) Always be safe with money*
There are people inside a bank, one that marks other people taking out money, other, that's outside and puts a game on you.
These guys are pro's, if they've targeted you, then chances are there's a very good reason for it. They see you are weakling and either steal or dacoit, that is what they will do. Rare, but still happens.
A young bodied guy is less likely to get duped, but your mom, aunt, grandma/pa is a bull's eye for them thieves. Accompany them if you can. Money is a strange thing, and people will do anything to have more of it.
This forward may actually save people's life and their hard earned money.:

Wednesday, December 21, 2016

USSD सेवा से आप सीधे किसी के अकाउंट में पैसा भेज सकते हैं



सरकार ने USSD सेवा शुरू की है और ये बहुत सिक्योर है क्योंकि इसके लिए इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ती ।

आप सीधे किसी के अकाउंट में पैसा भेज सकते हैं सवाल है कैसे ?

स्टेप by स्टेप पढ़ते जाइये ।।

चूँकि मेरा SBI में अकाउंट है इसलिए मैं यहाँ SBI की ही डिटेल दे रहा । अन्य बैंक भी same है लेकिन हो सकता है डायल ussd अलग हो बाकी चीजें same होंगी ।।

सबसे पहले अपने रजिस्टर नंबर से डायल करें --

*99#

एक विंडो खुलेगी आपसे आपकी बैंक का नाम पूछा जाएगा

उसमे अपनी बैंक का शुरूआती तीन अक्षर टाइप कर के ओके दबाएँ

जैसे SBI PNB आदि ।। शुरू के केवल तीन अक्षर ही टाइप करने हैं या ifsc कोड के चार अक्षर ।

ओके करते ही एक विंडो खुलेगी जिसमे निम्न ऑप्शन होंगे

1. अकाउंट बैलेंस
2. मिनी स्टेटमेंट
3. Send money using MMID
4. Send money using Ifsc
5. Show MMID
6. Generate MPIN
7. Generate OTP

सबसे पहले आप पाँच दबाकर अपना MMID number जान लेंगे । जो आपको मैसेज से भी प्राप्त होगा ।

उसके बाद 6 दबाकर अपना MPIN बना लेंगे । जो आपका पर्सनल कोड होगा इसको किसी से शेयर नहीं करना है और जरुरी नहीं की एटीएम वाला कोड ही डाल दिया जाय ।

Pin कैसे बनायें ---

जब आप 7 दबायेंगे ओके करेंगे तो

दो ऑप्शन आएंगे

1. Generate Pin
2. Change Pin

1 दबाकर generate pin पर क्लिक करिये और अपने एटीएम कार्ड की लास्ट 6 डिजिट और एक्सपायरी मंथ और ईयर टाइप करके ओके कीजिये

जैसे 123456 लास्ट 6 डिजिट और 08/21 एक्सपायरी मंथ है तो बीच में स्पेस रहेगा
123456 0821 टाइप करके ओके करें

उसके बाद चार अंको का पिन दो बार बीच में स्पेस देके डालें
जैसे 1234 1234 ओके करते ही आपका पिन बन जाएगा ।

स्पेस देने के लिए मोबाइल ( फीचर फ़ोन में ) से * दबाएँ रखें जहाँ से सारे special कैरेक्टर्स आते है वहाँ आपको space वाली key दिखेगी सीधे नोकिया मोबाइल में स्पेस नहीं होगा और try again बता देगा ।

अब किसी को पैसा भेजने के लिए send money using MMId पर क्लिक करें ।

जिसको पैसा भेजना है उसका मोबाइल नंबर डालें और उसका MMID code डालें
अमाउंट भरें और अपना पिन डाल के ओके करें ।

पैसा ट्रांसफर हो गया । नेट की जरुरत नहीं है इसमें ।

अगर आप pay using ifsc चुनते हैं तो सबसे पहले 11 अंको का ifsc कोड डालें जिसको पैसा भेजना है और फिर उसका अकाउंट नंबर फिर अमाउंट और पिन ।

पैसा ट्रांसफर हो जाएगा ।। फिलहाल इस सेवा का प्रयोग आप 5000 रूपए per ट्रांसैक्शन ही कर सकते हैं जो की काफी कम है । इसलिए इन्टरनेट का अपना अलग महत्व है
पूरी तरह से एक व्यवस्था पर केंद्रित नहीं हो सकता 100 करोड़ का देश ।

जो लोग पिछली पोस्ट पर ये कहते पाए गए इन्टरनेट का बहाना नहीं चलेगा वो ये पोस्ट जरूर पढ़ें ।

Excitement अच्छी चीज है internet में सुधार की आवश्यकता है इसको कबूल करिये over excitement में USSD बैठ जाएगा ।😀

धन्यवाद ।।

Monday, December 19, 2016

ऑनलाइन लुटने से बचाने का तरीका

ऑनलाइन लुटने से बचाने का तरीका

नमस्कार ,मैं ICICI बैंक की मुंबई ब्रांच से बोल रहा हूं.
नमस्कार,जी बोलिए.
आपने ,एक नए ATM कार्ड के लिए एप्लाई किया था ?
जी,किया तो था. एक महीना हो गया. अब तक नहीं आया.
आ जाएगा, वैरीफिकेशन पर्पज के लिए आपको एक प्रॉसेस अपनाना पड़ेगा.
अच्छा, क्या प्रॉसेस?
आपके पास किसी दूसरे बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड है?
हां है तो.
Excellent, फिर तो वैरीफिकेशन ज्यादा आसानी से हो जाएगा. आपके कार्ड पर 16 अंकों का एक नंबर लिखा होगा,वो बताइए.
हां,नोट कीजिए. 4591. . . . . . . . . . . . .
कार्ड को पलटिए. 3 अंक का एक CVV कोड लिखा होगा.
हां है, 2. .
अब आपके मोबाइल पर एक मैसेज आया होगा. यह लास्ट स्टेप है. धैर्य रखने के लिए धन्यवाद.
हां आ गया,नोट कीजिए. 243. . . .
धन्यवाद, आपका कार्ड वैरिफाई हो गया है. आपका दिन शुभ रहे. “
मोबाइल पर मैसेज आता है ,Rs 9999 has been debited from your account for a purchase at Mobikwik/Paytm/Freecharge. Transaction number 1236. . . from card 4591**********”

आप नंबर डायल करेंगे,तो लगेगा नहीं. वो एक आदमी को लूटने के लिए एक ही नंबर यूज करते हैं.

अब आप माथे पर हाथ रखके बैठ जाते हैं. ले कर उड़ गया 9999 रुपये .

ये कहानी अगर आप किसी को सुनाते भी हैं तो अगर सुनने वाले लोग अगर ज्यादा सभ्य हुए तो भी आपको गधा,नालायक,पढ़े-लिखे, गंवार, दिमाग कहां रहता है बे तेरा जैसे विशेषणों से बिना किसी की सिफारिश के ही सम्मानित कर दें. और मौज लेने वाली बिरादरी तो आपका जीना मुहाल कर देगी. देश डिजिटल होने की राह पर बढ़ रहा है. तो समाज में ऐसे भी तत्व हैं जो इस राह में भी भोले-भाले लोगों को लूटने की कोशिश में लगे हुए हैं. साइबर सिक्योरिटी का प्रधानमंत्री भी बार बार जिक्र करते रहते हैं. ये तो बड़े लेवल की चीज है.

लेकिन छोटे मोटे इन ऑनलाइन चोर उचक्कों से निपटने के लिए हमारे पास सॉल्यूशन है. खुद समझिए और कोई इस तरीके की समस्या लेकर आए तो पहिले जी भर के गरिया लीजिए. आपका हक़ है. ऐसे मौके बार बार थोड़े ना मिलते हैं. फिर सॉल्यूशन भी बता दीजिए. पहिला काम, जैसे ही पता चले तुरंत पुलिस थाने की ओर भागिए. बैंक वैंक जाने का कोई फायदा नहीं है. ATM कार्ड भी ब्लॉक कराने की भी जरूरत नहीं है.
जब तक OTP या ATM Pin नहीं पता तो वो इसके बाद कुछ नहीं निकाल पाएगा. वो अगर किसी मेट्रो सिटी में नहीं रहते तो पुलिस को समझाने में आपकी नानी याद आ जाएगी. पहले तो पुलिस वाले खूब हड़काएंगे भी. धैर्य रखिए. आपको बस इतना करना है कि पुलिस से रिक्वेस्ट करके एक  (कच्ची FIR) लिखवानी है. वो पूरी कोशिश करेंगे की उन्हें ये न लिखना पड़े क्योंकि ये उनके लिए वो शरलॉक होम्स की मिस्ट्री है जिसका उन्हें पहला कदम भी नहीं पता. उन्हें कन्विंस करने के लिए आप ये दलील दे सकते हैं कि सर,केवल ये लिखाई गई एफ़०आई०आर० लिख दीजिए ,इसके बाद हम कभी इसके बारे में पूछने भी नहीं आएंगे. केवल ये मिल जाए तो शायद ये पैसे वापस आ जाएंगे. अगर आप भर्थना जैसे किसी कस्बे में रहते हैं तो A4 कागज का भी जुगाड़ खुदही करना पड़ सकता है,मतलब की साथ ले जाइए. खैर, अब आप लिखाई गई एफ़०आई०आर० की एक फोटोकॉपी कराकर उस पर मुहर लगवा लीजिए. बस यहां का काम हो गया.

अब जिस ऐप के जरिए आपको लूटा गया है. उसमें Contact Us” में जाइए. वहां आपको एक मोबाइल नंबर मिलेगा या Email ID मिलेगी. उस पर अपनी समस्या मेल कर दीजिए सिंपल और सही अंग्रेजी में. अब ऐसा न हो कि उसे समझ ही न आए. मोबाइल नंबर पर जैसे ही आप बताना शुरू करेंगे की मेरे पास एक कॉल आया था, उधर से तुरंत रिप्लाई आएगा.

मतलब कि आपके साथ फ्रॉड हुआ है. कितने रुपए गए?”
जी, 9999
कोई नहीं,अगर उसने खर्च नहीं किए होंगे तब तो वापस हो जाएंगे.
वो आपसे कुछ डॉक्युमेंट मांगेंगे. जैसे कि पहचान पत्र ,पुलिस स्टेशन में लिखाए गए सनहा की स्कैन्ड कॉपी, निवास के लिए एक प्रूफ, पासबुक का मेन पेज की स्कैन्ड कॉपी जिस पर आपकी फोटो और अकाउंट नंबर साफ साफ लिखा हो,कार्ड के अंतिम 4 डिजिट इत्यादि.

ये सब कुल मिलाकर 1 से 2 घंटे तक का समय लगेगा. आपके पैसे वापस आ जाएंगे. उस चोर की डिटेल्स भी मिल जाएंगी. अगर आपका खुद का पैसा है तब तो चुपचाप बैठ जाइए. बताएंगे तो मौज ही होगी. अगर किसी दोस्त की प्रॉब्लम है तब तो एक बढ़िया सी ट्रीट तो बनती ही है,साथ ही जिंदगी भर मौज लेने के लिए एक टॉपिक.
ये सब Mobikwik पर करना पड़ेगा. PayTM पर तो आपसे पुलिस सनहा भी नहीं मांगते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि हमें कैसे पता. बस इतना समझ लीजिए कि ट्रीट हम भी ले चुके हैं. अब एक स्टेप आगे.
अगर उसने पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए हैं तब तो वो पकड़ा भी जा सकता है. PayTM वाले उसका अकाउंट नंबर बता देंगे. अब इसके आगे का काम पुलिस बहुत आसानी से कर सकती है. अगर अकाउंट नंबर पता है मतलब कि लुटेरे का नाम ,फोन नंबर और पता सब पता चल जाएगा. पकड़ा भी जाएगा.

बैंक आपको कभी कॉल नहीं करता. याद रखिए.
अगर उसने पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए हैं तब तो वो पकड़ा भी जा सकता है. PayTM वाले उसका अकाउंट नंबर बता देंगे. अब इसके आगे का काम पुलिस बहुत आसानी से कर सकती है. अगर अकाउंट नंबर पता है मतलब कि लुटेरे का नाम ,फोन नंबर और पता सब पता चल जाएगा. पकड़ा भी जाएगा.

बैंक आपको कभी कॉल नहीं करता. याद रखिए.