Wednesday, December 21, 2016

USSD सेवा से आप सीधे किसी के अकाउंट में पैसा भेज सकते हैं



सरकार ने USSD सेवा शुरू की है और ये बहुत सिक्योर है क्योंकि इसके लिए इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ती ।

आप सीधे किसी के अकाउंट में पैसा भेज सकते हैं सवाल है कैसे ?

स्टेप by स्टेप पढ़ते जाइये ।।

चूँकि मेरा SBI में अकाउंट है इसलिए मैं यहाँ SBI की ही डिटेल दे रहा । अन्य बैंक भी same है लेकिन हो सकता है डायल ussd अलग हो बाकी चीजें same होंगी ।।

सबसे पहले अपने रजिस्टर नंबर से डायल करें --

*99#

एक विंडो खुलेगी आपसे आपकी बैंक का नाम पूछा जाएगा

उसमे अपनी बैंक का शुरूआती तीन अक्षर टाइप कर के ओके दबाएँ

जैसे SBI PNB आदि ।। शुरू के केवल तीन अक्षर ही टाइप करने हैं या ifsc कोड के चार अक्षर ।

ओके करते ही एक विंडो खुलेगी जिसमे निम्न ऑप्शन होंगे

1. अकाउंट बैलेंस
2. मिनी स्टेटमेंट
3. Send money using MMID
4. Send money using Ifsc
5. Show MMID
6. Generate MPIN
7. Generate OTP

सबसे पहले आप पाँच दबाकर अपना MMID number जान लेंगे । जो आपको मैसेज से भी प्राप्त होगा ।

उसके बाद 6 दबाकर अपना MPIN बना लेंगे । जो आपका पर्सनल कोड होगा इसको किसी से शेयर नहीं करना है और जरुरी नहीं की एटीएम वाला कोड ही डाल दिया जाय ।

Pin कैसे बनायें ---

जब आप 7 दबायेंगे ओके करेंगे तो

दो ऑप्शन आएंगे

1. Generate Pin
2. Change Pin

1 दबाकर generate pin पर क्लिक करिये और अपने एटीएम कार्ड की लास्ट 6 डिजिट और एक्सपायरी मंथ और ईयर टाइप करके ओके कीजिये

जैसे 123456 लास्ट 6 डिजिट और 08/21 एक्सपायरी मंथ है तो बीच में स्पेस रहेगा
123456 0821 टाइप करके ओके करें

उसके बाद चार अंको का पिन दो बार बीच में स्पेस देके डालें
जैसे 1234 1234 ओके करते ही आपका पिन बन जाएगा ।

स्पेस देने के लिए मोबाइल ( फीचर फ़ोन में ) से * दबाएँ रखें जहाँ से सारे special कैरेक्टर्स आते है वहाँ आपको space वाली key दिखेगी सीधे नोकिया मोबाइल में स्पेस नहीं होगा और try again बता देगा ।

अब किसी को पैसा भेजने के लिए send money using MMId पर क्लिक करें ।

जिसको पैसा भेजना है उसका मोबाइल नंबर डालें और उसका MMID code डालें
अमाउंट भरें और अपना पिन डाल के ओके करें ।

पैसा ट्रांसफर हो गया । नेट की जरुरत नहीं है इसमें ।

अगर आप pay using ifsc चुनते हैं तो सबसे पहले 11 अंको का ifsc कोड डालें जिसको पैसा भेजना है और फिर उसका अकाउंट नंबर फिर अमाउंट और पिन ।

पैसा ट्रांसफर हो जाएगा ।। फिलहाल इस सेवा का प्रयोग आप 5000 रूपए per ट्रांसैक्शन ही कर सकते हैं जो की काफी कम है । इसलिए इन्टरनेट का अपना अलग महत्व है
पूरी तरह से एक व्यवस्था पर केंद्रित नहीं हो सकता 100 करोड़ का देश ।

जो लोग पिछली पोस्ट पर ये कहते पाए गए इन्टरनेट का बहाना नहीं चलेगा वो ये पोस्ट जरूर पढ़ें ।

Excitement अच्छी चीज है internet में सुधार की आवश्यकता है इसको कबूल करिये over excitement में USSD बैठ जाएगा ।😀

धन्यवाद ।।

No comments:

Post a Comment