खबर मध्यप्रदेश से
रायसेन जिले में भी मिल रही पत्रकारों को जान से मारने की धमकी ।
ब्यूरो रिपोर्ट रायसेन मप्र
रायसेन – जिले के भरतीपुर ग्राम पंचायत मे कपिल धारा योजना मे हुऐ भ्रष्टाचार की खबर का कवरेज करने पहुंचे रिपोर्टर को मिली डम्पर से कुचल कर जान से मरने की धमकी , मामला ग्राम पंचायत भर्तीपुर का है यहॉ आईएनडी 24 रिपोर्टर नईम खाँन एवं आईबीए नेशनल चेनल रिपोर्टर मेथ्यू जोसब को ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक भूपदसिह धाकड़ ने दी डंपर से कूचल कर जान से मारने की धमकी दोनो रिपोर्टर द्वारा थाना सुल्तानपुर मे आवेदन देकर कराई गई रिपोर्ट दर्ज टी आई जय पाल इनवाती द्वारा तत्काल कार्रवाई करने के दिए निर्देश दिये कपिल धारा योजना मे कुएं की जांच कराने पर दी डंपर से कुचलकर जान से मारने की धमकी दोनो पत्रकारों का कहना है की उसकी इन सभी हरकतों के द्रश्य वीडियो में केद कर लिये गये है ओर पूरे मामला का थाना सुल्तानपुर मे आवेदन दे दिया है ग्राम पंचायत रोजगार सहायक भूपतसिंह धाकड ने भी पत्रकारों के फोटो अपने मोबाइल मे कैद कर रखे है रोजगार सहायक ने आखिर फोटो क्यो खींच रखे है यह समझ से परे है
ब्यूरो रिपोर्ट रायसेन मप्र
रायसेन जिले में भी मिल रही पत्रकारों को जान से मारने की धमकी ।
ब्यूरो रिपोर्ट रायसेन मप्र
रायसेन – जिले के भरतीपुर ग्राम पंचायत मे कपिल धारा योजना मे हुऐ भ्रष्टाचार की खबर का कवरेज करने पहुंचे रिपोर्टर को मिली डम्पर से कुचल कर जान से मरने की धमकी , मामला ग्राम पंचायत भर्तीपुर का है यहॉ आईएनडी 24 रिपोर्टर नईम खाँन एवं आईबीए नेशनल चेनल रिपोर्टर मेथ्यू जोसब को ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक भूपदसिह धाकड़ ने दी डंपर से कूचल कर जान से मारने की धमकी दोनो रिपोर्टर द्वारा थाना सुल्तानपुर मे आवेदन देकर कराई गई रिपोर्ट दर्ज टी आई जय पाल इनवाती द्वारा तत्काल कार्रवाई करने के दिए निर्देश दिये कपिल धारा योजना मे कुएं की जांच कराने पर दी डंपर से कुचलकर जान से मारने की धमकी दोनो पत्रकारों का कहना है की उसकी इन सभी हरकतों के द्रश्य वीडियो में केद कर लिये गये है ओर पूरे मामला का थाना सुल्तानपुर मे आवेदन दे दिया है ग्राम पंचायत रोजगार सहायक भूपतसिंह धाकड ने भी पत्रकारों के फोटो अपने मोबाइल मे कैद कर रखे है रोजगार सहायक ने आखिर फोटो क्यो खींच रखे है यह समझ से परे है
ब्यूरो रिपोर्ट रायसेन मप्र
No comments:
Post a Comment