Saturday, April 13, 2019

सीबीएसई स्कूलों द्वारा की जा रही खुली लूट से सावधान रहें

No photo description available.


सीबीएसई स्कूलों द्वारा की जा रही खुली लूट से सावधान रहें
Cbse स्कूलों द्वारा पालको व छात्रों को नए सत्र हेतु बुक लिस्ट दी जा रही है । बुक लिस्ट में c.b.s.e. द्वारा निर्धारित पुस्तको के अतिरिक्त अन्य विषयों की पुस्तकें भी मंगाई जा रही हैं .. स्कूल में वही विषय पढ़ाए जाने चाहिए जो सीबीएसई ने निर्धारित किए हैं . उदाहरण के लिए रतलाम स्थित हिमालय इंटरनेशनल स्कूल द्वारा बच्चों से 11 पुस्तकें मंगाई जा रही हैं , इनमें से 6 पुस्तकें ऐसी हैं जिन्हें सीबीएसई द्वारा निर्धारित नहीं किया गया है ।
सभी 6 पुस्तके प्राइवेट पब्लिशर्स कि हैं . जिनकी कीमत हजारो रुपये है ।इन 6 पुस्तकों को खरीदा जाना बिल्कुल आवश्यक नहीं है । सीबीएसई द्वारा निर्धारित की गई पुस्तकों की जानकारी हेतु एनसीआरटी की निम्न वेबसाइट पर जाकर देखें
छात्र या पालक website पर जाकर कक्षा का नाम डालेंगे तो पढ़ाई जाने वाली पुस्तकों की सूची दिखेगी ।
स्कूलों द्वारा शासन द्वारा तय की गई पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकें मंगाने का कारण पुस्तकों में मिलने वाला लाखो रुपये के कमीशन का लालच रहता है ।
स्कूलों द्वारा इस प्रकार से अन्य पुस्तकें मंगाया जाना अवैधानिक होकर नियम विरुद्ध है । इस संबंध में जिले के जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर को शिकायत करना चाहिए । जिससे संबंधित स्कूल पर कार्यवाही सुनिश्चित हो सके ।
आप भी जांच कर लेवे कहीं आपके स्कूल द्वारा भी आपके साथ आर्थिक लूट तो नहीं की जा रही है ।
ज्यादा जानकारी हेतु स्थानीय ग्राहक पंचायत कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकते हैं ।

No photo description available.


No comments:

Post a Comment