भारत विकासन परिषद विवेका नंद शाखा सन 1996 से नगर में कार्य कर रही है पिछले कई बर्षों में परिषद् ने निःशुल्क नेत्र शिवर, रक्त दान शिविर , निशुल्क पेयजल जल व्यस्था गरीब कन्यायों के विवाह हेतु वर्तन एवं वस्त्रों की व्यस्था करना स्कूलों के माध्यम से छात्रों के बीच प्रति बर्ष भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन करना , समूहगान , रंगोली प्रतियोगिता , निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता , पर्यावरण संरछण हेतु नगर में वृछारोपण करना इसी क्रम में कल भोली स्थित ईंट भट्टे पर जरुरत मंदों को परिषद शाखा की महिला सदस्यों के द्वारा कंबल एवं ऊनी कपड़ों का वितरण कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है इस नेक कार्य में नगर के लोगो से विनम्र आग्रह है कि आप यदि कोई आर्थिक सहयोग करना चाहते है या कपडे बर्तन स्टेशनरी जूते आदि जरुरत मंदों तक पहुंचना चाहते तो संस्था के सदस्यों से संपर्क कर सकते है हमारी संस्था कोई भी सरकारी अनुदान नही लेती सभी जनहित के कार्य समाज के सहयोग से ही चलते है इसमें आपका सहयोग समाज के ज़रुरत मंदों तक पहुंचना के लिए बहुत आबश्यक है
No comments:
Post a Comment