Friday, December 27, 2019

कंजूमर कनेक्ट कार्यक्रम"

कानपुर प्रांत  में 15 से 30 दिसंबर तक
ग्राहक जागरण पकवाड़ा अंतर्गत
"कंजूमर कनेक्ट कार्यक्रम" विश्वविद्यालय और उच्चतर विद्यालयोके छात्र-छात्राओं के समक्ष कर रहे है।
आज  उच्चतर विद्यालय के
कक्षा 11 और 12 वीं के छात्रों के सामने ग्राहक जागरण, ग्राहक सावधानी और ग्राहको के अधिकार और फर्ज के बारे में बातचीत हुई।
वर्तमान समय में ग्राहकों को किस किस प्रकार से व्यापारी और मोल में धोखा हो सकता है और आधुनिक उपकरणों के माध्यम से किस प्रकार से धोखाधड़ी हो रही है ऐसी घटनाओं कीजानकारी शेयर की।
कुलदीप तिवारी 
सह प्रांत संगठन मंत्री 
अखिल भारतीय ग्राहक पंचयात

No comments:

Post a Comment