Friday, May 31, 2019

ये भक्ति शर्मा हैं..

Image may contain: 1 person, standing, outdoor and nature





ये भक्ति शर्मा हैं..
भारत की 100 प्रभावी महिला में शामिल भक्ति शर्मा अमेरिका से लौटी हैं अब मध्यप्रदेश में एक ग्राम पंचायत की सरपंच है। अपने साथ हमेशा एक पिस्टल रखती हैं। इनके गांव में बहुत सारे खास काम होते हैं, यहां एक सरपंच योजना चलती है.. किसान को मुआवजा मिलता है। हर आदमी का बैंक अकाउंट है और हर खेत का मृदा कार्ड.. कुछ ही वर्षों में इन्होंने अपने गांव की तस्वीर बदल दी है.. पढ़िए इनकी सफलता की कहानी... 
भक्ति शर्मा ने एमए राजनीति शास्त्र से किया है, अभी वकालत की पढ़ाई कर रही हैं। भोपाल जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर बरखेड़ी अब्दुल्ला ग्राम पंचायत है। इस पंचायत की सरपंच भक्ति शर्मा के शौक पुरुषों जैसे हैं। इन्हें ट्रैक्टर चलाना, पिस्टल रखना, अपनी गाड़ी से सड़कों पर फर्राटे भरना, किसी भी अधिकारी से बेधड़क बात करना पसंद है। ये अपनी बोलचाल की भाषा में भी जाता है, खाता है, आता हूँ का प्रयोग सामान्य तौर पर करती हैं। इस पंचायत में कुल 2700 जनसँख्या है जिसमे 1009 वोटर हैं। ओडीएफ हो चुकी इस पंचायत में आदर्श आंगनबाड़ी से लेकर हर गली में सोलर स्ट्रीट लाइटें हैं।
“सरपंच बनते ही सबसे पहला काम हमने गांव में हर बेटी के जन्म पर 10 पौधे लगाना और उनकी माँ को अपनी दो महीने की तनख्वाह देने का फैसला लेकर किया। पहले साल 12 बेटियां पैदा हुई, माँ अच्छे से अपना खानपान कर सके इसलिए अपनी यानि सरपंच की तनख्वाह ‘सरपंच मानदेय’ के नाम से शुरू की।”
भक्ति ने कहा, “हमारी पहली ऐसी ग्राम पंचायत बनी जहाँ हर किसान को उसका मुआवजा मिला। हर ग्रामीण का राशनकार्ड, बैंक अकाउंट, मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाया। इस समय पंचायत का कोई भी बच्चा कुपोषित नहीं है। महीने में दो से तीन बार फ्री में हेल्थ कैम्प लगता है। 
भक्ति ने कहा, “हमारी पहली ऐसी ग्राम पंचायत बनी जहाँ हर किसान को उसका मुआवजा मिला। हर ग्रामीण का राशनकार्ड, बैंक अकाउंट, मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाया। पहले साल में 113 लोगों को पेंशन दिलानी शुरू की, इस समय पंचायत का कोई भी बच्चा कुपोषित नहीं है। महीने में दो से तीन बार फ्री में हेल्थ कैम्प लगता है, जिससे पंचायत का हर व्यक्ति स्वस्थ्य रहे।”
ग्राम पंचायत का कोई भी काम भक्ति अपनी मर्जी से नहीं करती हैं। पंचों की बैठक समय-समय पर अलग से होती रहती है। जब ये सरपंच बनी थीं तो इस पंचायत में महज नौ शौचालय थे अभी ये पंचायत ओडीएफ यानि खुले में शौच से मुक्त हो चुकी है। भक्ति का कहना है, “हमने पंचायत में कोई भी काम अलग से नहीं किया, सिर्फ सरकारी योजनाओं को सही से लागू करवाया है। पंच बैठक में जो भी निर्धारित करते हैं वही काम होता है। ढ़ाई साल में बहुत ज्यादा विकास तो नहीं करवा पाए हैं क्योंकि जब हम प्रधान बने थे उस समय गांव की सड़कें ही पक्की नहीं थी, इसलिए पहले जरूरी काम किए।”
भक्ति ने अपने प्रयासों से अपनी पंचायत को सरकार की मदद से एक बड़ा सामुदायिक भवन पास करा लिया है। भक्ति का कहना है, “आगामी छह महीने में इस भवन में डिजिटल क्लासेज शुरू हो जायेंगी, जो पूरी तरह से सोलर से चलेंगी। इसमें महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर, और चरखा केंद्र खुलेगा। किसानों के लिए समय-समय पर बैठकें होंगी, जिससे वो खेती के आधुनिक तरीके सीख सकें। बच्चों के लिए तमाम तरह की गतिविधी होंगी जिससे उन्हें गांव में शहर जैसी सुविधाएँ मिल सकें।”
पंचायत की हर महिला निडर होकर रात के 12 बजे भी अपनी पंचायत में निकल सके भक्ति शर्मा की ऐसी कोशिश है। भक्ति ने कहा, “पंचायत की हर बैठक में महिलाएं ज्यादा शामिल हों ये मैंने पहली बैठक से ही शुरू किया। मिड डे मील समिति में आठ महिलाएं है। महिलाओं की भागीदारी पंचायत के कामों में ज्यादा से ज्यादा रहे जिससे उनकी जानकारी बढ़े और वो अपने आप को सशक्त महसूस करें।”
पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से ग्राम पंचायत में पानी की बहुत समस्या है। पीने के पानी के लिए तो सबमर्सिबल लगा है लेकिन खेती को समय से पानी मिलना थोड़ा मुश्किल होता है। भक्ति का कहना है, “जिनके पास 1012 एकड़ जमीन है, हमारी कोशिश है वो हर एक किसान कम से कम एक एकड़ में जैविक खेती जरुर करें। बहुत ज्यादा संख्या में तो नहीं लेकिन किसानों ने जैविक खेती करने की शुरुआत कर दी है।”

मध्यमवर्गीय भारतीयों में 90% से अधिक को विटामिन-D व कैल्सियम की काफी ज्यादा कमी होती है.

1. क्या आपने कभी गौर किया है कि पिछले वर्षों में आपके कोई परिचित जो सिर्फ 40-45-50 वर्ष आयु के थे- बिल्कुल फिट थे - व्यायाम भी करते थे - बीपी, कोलेस्ट्रल भी सामान्य बताते थे -उनका अचानक ही हार्ट फेल हो गया था. स्वस्थ दिखते -लगते व्यक्ति का अचानक heart fail ??
2. क्या आपने कभी सोचा है कि हम भारतीय लोग लम्बाई में अमेरिकन, यूरोपियन, आस्ट्रेलियन, अफ्रीकन इन सभी से कम क्यों होते है ?
3. क्या वजह है कि हमारे 17-18 साल के बच्चे भी इन ‘गोरे’ लोगों के 13-14 साल के बच्चों के बराबर होते हैं ? लेकिन हमारे ही भारतीय ‘कजन’ जो यूरोप या अमेरिका में रहते हैं, वो भी सामान्यत: हमसे अच्छी ही लम्बाई के होते हैं ?
4. और क्या वजह है कि हमारे 1-2 पीढ़ी पुराने चाचा-ताऊ-मामा भी हम लोगों से अक्सर लम्बे ही थे?
चलिए, कुछ और सोचते हैं.
आपके घर में कोई है जिसको अक्सर हाथ-पैर या पीठ में दर्द होता है?
आपके दादा-दादी, नाना-नानी अक्सर जोड़ों के दर्द की शिकायत करते हैं? सर्दियों में दर्द में घंटों बैठकर उनका दर्द कम हो जाता है, लेकिन शाम ढलते ही रात भर दर्द से कराहते रहते हैं?
क्या आपके परिवार या पड़ोस में कोई बुजुर्ग महिला हैं जो कूल्हे पर हाथ रखे बिना बिस्तर से/कुर्सी से भी नहीं उठ पातीं? या वो जिन्हें 55-60 साल की उम्र में ही किसी walking-stick जैसी मदद की जरूरत होती है?
Well, my dear friends. इन सब सवालों का एक ही जवाब है:- कैल्सियम और Vitamin-D की शरीर में बेहद कमी.
रुकिए, ये मत कहिये कि आप रोज दूध-दही लेते हैं, और कभी-कभी धूप में भी बैठते/खेलते हैं. इसलिए कैल्सियम या विटामिन-D की कमी आपको/ आपके बच्चों/ आपके बुजुर्गों को हो ही नहीं सकती.
सच तो यह है कि मध्यमवर्गीय भारतीयों में 90% से अधिक को विटामिन-D व कैल्सियम की काफी ज्यादा कमी होती है. और उनमें से आधे से अधिक को ये कमी ‘खतरनाक’ स्तर पर होती है.
कुछ व्यक्तिगत उदाहरण : (विश्वास कीजिये ये सब अक्षरशः सच हैं) :
1. मैं खुद ( Shakendra Singh) 2008 से 2013 तक हरेक सर्दियों में 3-4 महीने सिर्फ दोपहर में – वो भी अच्छी धूप में ही घर से निकल पाता था. सुबह और शाम heater के सामने या सिकाई वाली water-bottle के साथ रजाई में रहने को मजबूर. और अक्सर कोहनी, घुटने, एड़ी पर सिकाई करने के बाद गर्म पट्टी बाँधने को भी मजबूर. कई डाक्टरों (orthopaedics M.S./M.D.) को दिखाया- pain-killer और साथ की anti-biotic दवाएं दर्द से राहत देती थीं, लेकिन बीमारी से नहीं. आगरा में एक मित्र डाक्टर हैं Dr Rajesh Gautam. (थैंक्स Rajesh Kumar). फोन पर बात की –बोले- विटामिन-D टेस्ट करा. टेस्ट कराया, कम था, विटामिन-D और Calcium लगातार लिया. अगली सर्दी में दर्द बहुत कम. आराम से शाम को भी evening-walk पर धर्मपत्नी के साथ घूमना भी फिर से शुरू हो गया.
2. मेरी धर्म-पत्नीं Ewa Singh कई सालों से घुटने में दर्द की शिकायत कर रही थीं, Calcium की लगातार डोज लेने से दर्द में राहत आई. लेकिन 2012 से उनको एक नई शिकायत शुरू हो गई. बाई छाती में ह्रदय स्थान पर दर्द. शुरू में महीने 20 दिन में कभी-कभार. फिर हर 10-15 दिन में. अपने कस्बे के 2 स्वनामधन्य डाक्टरों (जो heart specialist होने का दावा करते हैं-पर सच में सिर्फ M.D. medicine हैं) को दिखाया, फिर हल्द्वानी के famous heart- specialist ( जिनके पास रोज सिर्फ ह्रदय-रोग से सम्बन्धित ही सैकड़ों मरीज आते हैं, लेकिन यह सज्जन भी सिर्फ M.D. medicine ही हैं) के पास 2-3 बार गए, कोई फायदा नहीं, बेवकूफी की हद ये कि 60-100 ब्लडप्रेशर वाली मेरी पत्नी को उन्होंने अन्य दवाओं के साथ खून पतला करने की दवा भी दे दी. तबियत और ज्यादा खराब. फिर हल्द्वानी के ही 2 multi-speciality बड़े हॉस्पिटल्स के 2 heart-specialists और एक Nurologist को भी दिखाया. फिर मुरादाबाद शहर के बहुत बड़े मेडिकल कॉलेज के 1 heart-specialist और 1 Nurologist को भी. सबका बहुत बहुत धन्यवाद, लेकिन कोई फायदा नहीं.
मरता क्या न करता. May 2015 में करीब 1 लाख रुपये साथ ले Apollo Hospital Delhi पहुंचे, (Thanks a lot Dr. Nand Singh). वहां पर कुछ महीने पहले ही UK से एक 62-63 साल के Dr Mahesh Chandra Garg, MBBS, MD, MRCP (U.K.), FRCP (London), FRCP (Glasg.) ने Senior Consultant Cardiology के रूप में join किया था. Dr साहेब ने करीब 35-40 मिनट हमारी सब बात सुनीं, और अंत में मुस्कुराते हुए कहा कि ह्रदय की कोई भी बिल्कुल भी समस्या नहीं है. कि सिर्फ कैल्सियम और विटामिन-D की कमी की वजह से ये दर्द है. विटामिन-D की कमी की वजह से Calcium ह्रदय के पास की मांस-पेशियों में नहीं पहुंचा, इसलिए मांस-पेशियों में दर्द है- ह्रदय में कुछ भी खराबी नहीं. “पर Dr साहेब, मैं तो एक साल के आसपास से विटामिन-D और Calcium ले रही हूँ, फिर दर्द क्यों?”- मेरी पत्नी ने मुझसे भी पहले पुछा. और Dr साहेब का मुस्कुराते हुए जवाब था,-‘’जो समस्या पिछले 10-12 साल में धीरे-धीरे उत्पन्न हुई है वो समाप्त होने में भी 2-3 साल (कम से कम) लेगी”. Dr साहेब के अनुसार विटामिन-D और Calcium दवा नहीं हैं, जिन्दगी भर लेने वाले सप्लीमेंट हैं, जिनका लगभग कोई side-effect भी नहीं है.
300/ रजिस्ट्रेशन फी और 1000/ Dr साहेब की फी देने के अलावा कोई खर्चा नहीं, कोई टेस्ट नहीं, और सबसे बड़ी बात- मेरी पत्नी को ह्रदय की कोई परेशानी नहीं.
3. मेरे बहुत नजदीकी मित्र के 16 साल के बेटे की लम्बाई कम थी, साथ ही कुछ महीने से लगातार हल्का बुखार 99.0-99.5 डिग्री के आसपास. आगरा के अनेकों अच्छे-अच्छे डाक्टरों को दिखाने के बाद निराश गुडगाव ( अब गुरुग्राम) पहुंचे. Medanta Hospital. कई टेस्ट करने के बाद रिजल्ट मिला- सब सही है, सिर्फ कैल्सियम और विटामिन-D बहुत कम है. 6 महीने विटामिन-D और Calcium लिया, लम्बाई लगभग 3 इंच बढ़ गई. बुखार तो 10 -15 दिन में ही सही हो गया.
4. मेरी खुद की ममेरी-बहन एक स्कूल में Teacher हैं. स्कूल से लौटकर कुछ करने का बिल्कुल मन न करे, पैरों-पिंडलियों में बहुत दर्द. मेरे जोर देने पर टेस्ट कराया, विटामिन-D बहुत-बहुत ज्यादा कम. 2-3 महीने की दवा से बहुत आराम.
5. अपने ही कस्बे के एक परिचित की बेटी- उम्र 20 साल, कुछ महीने से अक्सर हल्का बुखार की शिकायत. मैंने तुरंत कहा कि यह समस्या तो एक मित्र के बेटे को भी थी. तुरंत विटामिन-D टेस्ट करवाइए. वही समस्या निकली-वही ईलाज भी. विटामिन-D और Calcium. जल्द ही आराम.
दोस्तों, अगर आपने अब तक मेरी ये post पढ़ी है, तो बहुत-बहुत धन्यवाद. लेकिन मुझे असली ख़ुशी तभी होगी, जब आप लोग अपने घर के सभी दर्द से परेशान लोगों का, सही लम्बाई न पा सकने वाले सभी बेटे/बेटियों का और 45 साल से ऊपर के सभी परिवारी जनों का विटामिन-D टेस्ट करायेंगे. मेरा विश्वास कीजिये, दूध-दही हमारी रोज की विटामिन-D और Calcium की जरूरत का 10वां हिस्सा भी पूर्ण नहीं कर पाता. टेस्ट लगभग 600/ से 1200/ का किसी भी अच्छी लैब से हो जाएगा. जो बन्धु टेस्ट न कराना चाहें ( वो गलती करेंगे-क्योंकि फिर वो तरीके से और लगातार ये विटामिन नहीं लेंगे)- और फिर भी ये विटामिन लेना चाहें, तो अपना whatsapp फोन न. post के नीचे comment में लिखें या मेरे whatsapp फोन न. (0091)- 821 823 3789 पर मुझे लिखें, मैं आपको सब दवा और डोज वहां लिख दूंगा. समस्या/उम्र अगर लिख सकें- तो डोज बताना आसान होगा. और हाँ- न मेरा किसी लैब से कोई रिश्ता/ कमीशन है, न कोई दवा मैं बेचता हूँ. मैं सिर्फ दवा और डोज आपको बता सकता हूँ, जो आपको किसी भी मेडिकल स्टोर से मिल जायेगी. ये सामान्य एलोपैथिक दवाएं (सही कहा जाए तो विटामिन) हैं. आगे आपकी इच्छा कि आप अपने बच्चों की लम्बाई बढ़ाना चाहते हैं या नहीं. जोड़ो-हड्डियों के किसी भी तरह के दर्द से अपने बुजुर्गों को बचाना चाहते हैं या नहीं.
अब अन्त में सबसे शुरू के मेरे आपसे पूछे 3 सवालों का जवाब :
1. कैल्सियम की कमी की वजह से हमारे शरीर में हृदय अपने आप में सूखने लगता है -कमजोर होने लगता है -और अन्य (BP व कोलेस्ट्रल, व्यायाम आदि) सब कुछ सही होने के बावजूद कभी कभी हृदय काम करना बन्द कर देता है. कभी कभी हृदय दो टुकड़ों में टूट जाता है. और अधिकतर ऐसे मामलों में व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है.
2. अमेरिका, यूरोप, आस्ट्रेलिया आदि सभी विकसित देशों में सिर्फ डिब्बा-बंद दूध ही बेचा-खरीदा जाता है जिसमे पर्याप्त मात्रा में विटामिन-D, Calcium और अन्य विटामिन मिलाये गए होते हैं.
3. विटामिन-D और Calcium की शुरू से ही कमी, सही कहा जाए तो बड़ी कमी ही भारतीयों को दुनिया के सभी विकसित देशों से लम्बाई में बहुत छोटा बना देती है.
4. हमारे 1-2 पीढ़ी पुराने चाचा-ताऊ-मामा हम लोगों से अक्सर लम्बे ही होते हैं. वजह- वो लोग अपने बचपन में हमसे बहुत ज्यादा समय धूप में गुजार पाते थे-खेलते थे. और हाँ, हमसे बहुत ज्यादा दूध-दही-घी भी प्रयोग करते थे.
®©®©®©®©®©
ऊपर की पोस्ट व्यक्तिगत अनुभवों पर आधारित है. मैं कोई डॉक्टर नहीं हूँ. लेकिन पिछले 8-9 वर्षों का मेरा अनुभव मुझे यह कहने की हिम्मत देता है कि कैल्सियम व विटामिन डी की शरीर को आवश्यकता व जरुरी डोज के विषय में मेरी जानकारी शायद 80% डॉक्टरों से अधिक ही होगी.
आपके किसी प्रश्न /कमेन्ट का स्वागत है.
शाकेन्द्र सिंह.
Whatsapp 821 823 3789

Thursday, May 30, 2019

Tobacco and lung health" विषयक सेमिनार

ग्राहकपंचयात भरथना शाखा  द्वारा  -2019 के अवसर पर दिनांक 29.05.2019 को "Tobacco and lung health" विषयक सेमिनार का आयोजन आदर्श नगर स्थित बलोदय बिद्या मंदिर स्कूल   में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में KGMU से पल्मोनरी विभाग के हेड डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी जी ने बहुत सी जानकारियां दी एवं उपस्थित संस्थाओं के लोगों को अपने आस पास के क्षेत्र को तम्बाकू मुक्त बनाने की शपथ भी दिलवाई ।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये अमित श्रीवास्तव जी को बहुत बहुत सुबह कामनाएं भैया को बहुत बहुत बधाई 💐💐, आमंत्रण और सम्मान के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया💐💐

certificate

No photo description available.

Wednesday, May 29, 2019

ग्राहक पंचायत ने आज फिर एक पीड़ित ग्राहक को दिलवाया उसका हक!

ग्राहक पंचायत ने आज फिर एक पीड़ित ग्राहक को दिलवाया उसका हक!
ग्राहक पंचायत जिला नीमच ने आज फिर एक पीड़ित ग्राहक को उसका दिलवाने में सफलता प्राप्त की।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला नीमच से सचिन समीर ने बताया की नीमच के रहवासी सुरेंद्र शर्मा जो कि बी एस एन एल में कार्यरत है,का मोबाइल वन प्लस 5टी का डिस्प्ले 3 महीने पहले ख़राब हो गया था, जिसके लिए सुरेंद्र जी ने रिजनर्सिस सर्विस सेन्टर इंदौर को सुधारने के लिए दिया था। सर्विस सेंटर पर सुरेंद्र जी से 13000 रुपये मोबाइल सुधारने हेतु लिए गए थे।जब मोबाइल ग्राहक सुरेंद्र शर्मा ने सर्विस सेंटर से वापस लिया तो मोबाइल का मदर बोर्ड सर्विस के दौरान खराब हो गया था,जिसके विषय मे उन्होंने कंपनी और सर्विस सेंटर दोनो को अवगत कराया।
परन्तु ग्राहक की कोई सुनवाई नही हुई,तब ग्राहक सुरेंद्र शर्मा ने ग्राहक पंचायत जिला नीमच के उपाध्यक्ष सचिन समीर से मिल कर अपनी समस्या के बारे में अवगत कराया जिसके लिए ग्राहक पंचायत जिला नीमच ने सर्विस सेन्टर को पत्र के जरिये ग्राहक की समस्या को जल्द सुलझाने का आग्रह किया जिसमें सर्विस सेंटर ने ग्राहक पंचायत का समर्थन करते हुए ग्राहक का मोबाइल का मदरबोर्ड सुधार के निशुल्क दिया और कार्य मे देरी के लिए माफी मांगी और आश्वासन दिया कि हमेशा ग्राहक के हित के लिए खड़े रहेंगे।
उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी शाश्वत पाटीदार ने दी।
यदि आप भी अपने आसपास इस प्रकार की अनियमितता दिखे तो उसके खिलाफ आवाज़ उठाएं या ग्राहक पंचायत को निम्न नंबरों पर संपर्क करें-
9329229665,7611175687,8889594300

SBI CONTACT NUMBER

  1. 22 11 and 1800 425 3800 toll-free to register your complaint. (2/2)
  2. Replying to 
    Dear Kuldeep Tiwari, we regret the inconvenience caused to you. Please register a complaint at under General Banking // Branch Related category. Our team will look into the matter. Alternatively, you may also call our customer care numbers 1800 11 (1/2)

Saturday, May 25, 2019

shameless statement by congress leader

shameless statement by congress leader @ wasim shaikh10 on #surat fire incident.i requis surat M.L.A sanghaviharsh to file a F.I.R. AGAINST HIM

Friday, May 24, 2019

fire incident that broke out in a coaching class in Surat

In wake of the fire incident that broke out in a coaching class in Surat killing at least 20 students, the Vadodara Municipal Corporation Friday issued an immediate notice to about 152 coaching classes in the city to remain shut until they acquire NOC from the fire safety department.
VMC commissioner Ajay Bhadoo issued the notice to the classes in the city and warned of action in case of any violation. While talking to the Bhadoo said, “We have a list of 152 classes that we had prepared just about 10 days ago after completing a survey for fire safety. We had issued notices to them to acquire the NOC and many classes have already applied for it. Out of the 152 classes that we surveyed, we came across about 7-8 that had a fire safety audit conducted. Given the tragedy that has befallen upon Surat, we have asked them to immediately get their audits done and remain closed until that time.”
According to the VMC, there may be more classes in the city and the teams will continue to survey the other parts of the city. Bhadoo also said that the civic body will also survey other sensitive establishments like schools and hospitals. “We will look at other buildings and commercial establishments to check their preparedness for fire accidents and their safety audit. This is a continuous exercise and we will undertake it in other places as well.”

Who is the election result winner in your Lok Sabha constituency?Get real-time updates, news and analysis on the 2019 Lok Sabha election results only at| For a deep dive on the 

polution greavence

Image may contain: text

R.T.I. NEWS

No photo description available.

No photo description available.

SEBI Head office

If you have already complained to the company in written, not received any response from the company or not satisfied with the company response. You may forward your grievance to SEBI Head office,Plot No.C4-A,'G' Block, Bandra Kurla Complex, Bandra (East), Mumbai 400051Tel : +91-22-26449000 / 40459000 Fax : +91-22-26449019-22 / 40459019-22 E-mail : sebi@sebi.gov.in You can file online grievance at www.scores.gov.in. 
Remark Date  2019-05-24 11:52:01

Friday, May 17, 2019

RTI APPLICATION

No photo description available.



No photo description available.


A RTI request was made by an Adv. Mr. Chandidas Bhattacharya, to the SPIO, Agartala Municipal Corporation, on 21.01.2019, to access some crucial information/documents. The SPIO, could not turn up within the stipulated period of time & the documents were not supplied.
Then First Appeal was preferred before the FAA, Agartala Municipal Corporation. The date of hearing on the appeal was fixed on 10.04.2019 & accordingly summon was served upon the appellant. On behalf of the appellant, Sri Rana Pratap Nath Bhaumik, RTI Activist, was present before the FAA, the appeal was disposed of with a direction to the SPIO, to supply the information with in 10 days.
During the time of hearing it was exposed that the RTI reuest dated 21 01 2019 was misplaced/subotaged by the Deleaning Assistant, as a result the SPIO, could not supply the information as sought for.
The FAA (Dr. Sailesh K Yadav, IAS) expressed his grievences about the issue & accordinly, the Dealing Assistant, namely Ismail Miah, MPA, was put under suspension, vide order No. F.VII-18/AMC/GS/2013/11119-23 dated 12 04 2018, for negligency & deriliction of duty. Both the orders has been uploded for public interest.


Wednesday, May 15, 2019

*वोट का अधिकार प्रत्येक नागरिक को संविधान द्वारा प्रदत्त सर्वोच्च अधिकार है

No photo description available.Image may contain: text
गलत प्रकार से मतदाता सूची से नाम काटे जाने पर मतदाता के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हेतु ग्राहक पंचायत आगे आयी । संबंधित कर्मचारियों को पत्र जारी किया गया ।
रतलाम निवासी एडवोकेट विवेक उपाध्याय का नाम निर्वाचन सूची में से निर्वाचन विभाग रतलाम द्वारा गलत प्रकार से काट दिया गया । जिसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी रतलाम को की गई । इनके परिवार के सभी सदस्यों के नाम तो निर्वाचन सूची में है लेकिन उनका नाम काट दिया गया । जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र देकर निर्वाचन सूची में नाम जोड़ने हेतु अनुरोध किया गया । विवेक जी उपाध्याय द्वारा 2018 के विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया था ।
इस संबंध में ग्राहक पंचायत मालवा के प्रांत संगठन मंत्री प्रशांत ग्वालियरी द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार को संबंधित निर्वाचन अधिकारी पर कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा गया । साथ ही रतलाम जिले में गलत प्रकार से निर्वाचन सूची में से मतदाताओं के नाम काटे जाने पर जांच कर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की । साथ ही तुरंत निर्वाचन सूची में नाम जोड़े जाने का निवेदन किया गया ।
विवेक जी उपाध्याय के अपने वोट डालने के संवैधानिक अधिकार से वंचित होने पर संबंधित अधिकारियों को माननीय उच्च न्यायालय में कार्यवाही की सूचना दी गई ।
शिकायत पर रतलाम शहर के निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित कर्मचारी को पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के अंतर्गत कार्यवाही की चेतावनी दी गई है ।
एक और प्रत्येक व्यक्ति का मतदान सुनिश्चित करने हेतु प्रयास किया जा रहा है और दूसरी हो मतदाताओं के नाम निर्वाचन सूची से काटा जाना निर्वाचन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही दिखाता है ।
गलत प्रकार से निर्वाचन सूची में से नाम काटे जाने पर नागरिक गण ग्राहक पंचायत को सूचना दे सकते हैं । संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हेतु हम आपके साथ खड़े है ।
*वोट का अधिकार प्रत्येक नागरिक को संविधान द्वारा प्रदत्त सर्वोच्च अधिकार है*



if your mobile is stolin

No photo description available.

Thursday, May 9, 2019

IndiaPostOffice


post office hav permanent center for updation but official of this post office do not update adhar & every time they say we don't have internet connection for that so kindly take a note of this and take strong action aginst responsiby persn

Wednesday, May 8, 2019

राज्य महिला आयोग लखनऊ


श्री मान
राज्य  महिला आयोग  लखनऊ
महोद्या
बिषय - दबंगो  द्वारा प्रार्थनी  को आते जाते रास्ते  में  रोक कर अश्लील  बातें  क़रना  एवं अश्लील इशारे  करना  बिरोध  करने  पर प्रार्थनी को धमकाना जान माल  की  सुरछा  हेतु  गुहार
महोद्या
विनम्र  निवेदन  है कि  प्रार्थनी सीमा देवी  पत्नी  अरुन कुमार निवासी ग्राम  पोस्ट निपनया  तहसील कालपी
जिला जालौन  की  निवासनी  है |  प्रार्थनी  को   उरई  के  दयाशंकर उर्फ़  भगोले पुत्र  अयोध्या प्रसाद निवासी जो कि उरई  का नामी सजायाफ्ता आपराधी है जिस पर कई आपराधिक बाद बिचाराधीन  है| वह  अपने साथी  संजू श्रीवास्तव  निवासी उरई  के साथ  प्रार्थनी  को आते जाते रास्ते  में  रोक कर अश्लील  बातें  एवं  इशारे  क रता है  प्रार्थनी  द्वारा  विरोध करने पर जान से मारने के  धमकी  देता है | प्रार्थनी घर पर अकेली  रहती है  प्रार्थनी का पति बाहर  मजदूरी क़र परिबार  का  भरन पोषण  करता  है | इन अपराधियों  ने प्रार्थनी  का जन जीवन नर्क  बना दिया  है अतः  महोद्या से  विनम्र  निवेदन है  कि प्रार्थनी   को पुलिस  संरछण प्रदान  कराने की कृपा करें जिससे प्रार्थनी अपने आपको सुरछित  महसूस  क्र सके |
प्रार्थनी
सीमा देवी पत्नी  अरुण कुमार
ग्राम /पोस्ट  निपनया 
तहसील कालपी
जिला  जालौन
मो ० -639770766 

Thursday, May 2, 2019

adisonal sp case

Image may contain: text


Image may contain: text
No photo description available.



Image may contain: text


Image may contain: text


No photo description available.














AddSP साहब द्वारका प्रसाद फरार

AddSP साहब द्वारका प्रसाद जी के फरार होने की कहानी को कृपया शेयर करें...
आज से कुछ महीने पहले मेरे साथी वकील परमेश्वर पिलानियां को पावर और अहंकार के नशे में AddSP साहब द्वारका प्रसाद जी ने यह कहा था कि-
"...तुम्हारी वकालत 2 साल की है और 32 साल की मेरी नौकरी हो चुकी है, मुझे कानून मत सिखाओ..."
उस 2 साल के मेरे साथी वकील ने AddSP साहब द्वारा किए गए दूषित अनुसंधान की कोई पत्रावली निकालकर 166A आईपीसी के तहत साहब के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी...
उक्त FIR के अनुसंधान में AddSP साहब द्वारका प्रसाद जी दोषी पाए गए और साहब के खिलाफ न्यायालय में जब चार्जशीट पेश करने की बारी आई तो AddSP साहब द्वारका प्रसाद जी फरार हो गए और वकील साहब को सिफारिश कराने में अपनी पूरी ताकत झौंक दी क्योंकि एडवोकेट परमेश्वर पिलानियां की FIR में दस्तावेजी साक्ष्यों की भरमार थी...
IPS अधिकारी पूजा अवाना जी ने उच्च न्यायालय के समक्ष प्रार्थना-पत्र मय शपथ पत्र पेश कर कहा है कि-
1. AddSP द्वारका प्रसाद के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाया गया है...
2. न्यायालय में चालान पेश इसलिए नहीं हो पा रहा है क्योंकि AddSP द्वारका प्रसाद फरार हो गए हैं...
3. घर पर नोटिस चस्पा करने के बावजूद AddSP द्वारका प्रसाद आ नहीं रहे हैं...
यह सबक है उन अहंकारी पुलिस अधिकारियों के लिए जो अहंकार और पावर के नशे में चूर हैं...
यहाँ आपको यह भी जानना जरूरी है कि कौन है यह AddSP द्वारका प्रसाद? ऐसा अपराध तो सभी पुलिसकर्मी करते हैं तो 166A आईपीसी के तहत दण्डित होने का "गोल्डन चांस" इसे ही क्यों मिला? तो इसका जवाब यह है कि हमारा चैम्बर दण्डित कराते समय "सर्वाधिक Worst पुलिसकर्मी" का चयन करता है और यह उस कैटेगरी में उच्च शिखर पर विराजमान था...इसका पूर्व इतिहास तो और भी भयानक रहा है, यह पुलिस में रहते हुए अपने कारनामों की वजह से कई वर्षों तक जेल में रहा है और पुलिस से बर्खास्त हो चुका था। इसको हम जैसे किसी वकील साथी ने न्यायालय के माध्यम से पुनः नौकरी दिलाई....
मैं पुनः दावे से कहता हूँ कि राजस्थान पुलिस के 99% पुलिस अधिकारियों को अनुसंधान करना नहीं आता है और ऐसे सभी अधिकारी 166A आईपीसी का संज्ञेय अपराध कारित करते हैं...इसमें पुलिस के अनुसंधान अधिकारियों की बजाय राजस्थान सरकार ज्यादा दोषी है क्योंकि सरकार का ध्यान पुलिस में काम करने वाले इंसानों की तरफ है ही नहीं...पुलिसकर्मियों को बिना संसाधन और बिना मैनपावर दिए सरकार रोबोट की तरह काम लेना चाहती है...
मैं पुनः ईमानदार और अच्छे पुलिसकर्मियों से निवेदन करता हूँ कि नेताओं और उच्चाधिकारियों के कहने पर अनुसंधान गलत नहीं करें अन्यथा AddSP साहब द्वारका प्रसाद जी की तरह जेल से बचने के लिए आपको भी फरार होना पड़ सकता है...
आईपीएस पूजा अवाना का उच्च न्यायालय के समक्ष पेश किया गया प्रार्थना-पत्र संलग्न कर रहा हूँ...
आपका ही
एडवोकेट गोवर्धन सिंह
राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर