भगवान ने एक प्राणी की रचना की है जिसे हम सुवर कहते है , उनको हम जितना भी अच्छा खाना खिला दे किन्तु वो गन्दगी में जरुर मुह मारेंगे उसी प्रकार हमारे जाबांज सरकारी अधिकारी और बाबू है , हर महीने मोटी तनखाह पाने के पश्चात रिश्वत तो वो जरुर खायेंगे , इसके बिना इनका हाजमा दुरुस्त ही नहीं रहता
रेल रिजर्वेशन पर एक महत्त्वपूर्ण जानकारी , इसे अवश्य पढ़े
मेरे द्वारा किए गए परिवाद में माननीय न्यायालय ने पूर्व सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा सुरेश शर्मा जो वर्तमान में संयुक्त श्रम आयुक्त जोधपुर के पद पर पदस्थापित हैं सहित शैलेंद्र तिवारी पुत्र लक्ष्मीनारायण तिवारी, निवासी बालोतरा, मांगीलाल मेघवाल निवासी बालोतरा, रेखा पत्नी मनोज तिवारी निवासी बालोतरा, मनोज तिवारी पुत्र लक्ष्मी नारायण तिवारी निवासी बालोतरा एवं प्रेमसिंह पुत्र अर्जुन सिंह राजपूत निवासी बालोतरा सहित कुल 6 मुलजिमों के खिलाफ माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय बालोतरा ने अंतर्गत धारा 166, 167, 198, 199, 200 , 406, 409, 420, 466, 467, 468, 471, 472, 475 व 120B भारतीय दण्ड संहिता/IPC के तहत कुल 15 धाराओं में प्रसंज्ञान लिया है इन धाराओं में कुछ धाराएं ऐसी है जिनमें 14 साल की सजा एवं उम्र कैद की सजा भी शामिल है, तथा माननीय न्यायालय ने उक्त सभी मुलजिमानों को 10,000/- 10,000/- दस दस हजार के वारंट जारी किए है।
मजे की बात यह है कि इनमें से उपरोक्त तिवारी टपोरी टाईप के लोग यह परिवाद पेश होने के बाद बुरी तरह घबराए हुए हैं तथा धमकियां दे रहे हैं तथा दिलवा भी रहे हैं उन्हें नहीं पता कि उन्होंने सांप की बांबी में हाथ डाल दिया जिसकी सज़ा तो उन्हें भुगतनी ही पड़ेगी, फिर भी सुधर नही रहेंगे, तभी तो कहते है अंत काले विपरीत बुद्धि। ऐसे भ्रष्टाचारियों को सबक एवं दंड अवश्य मिलेगा, वह भी इनकी कुल करिस्तानियों के ब्याज सहित। भारत माता की जय।
राजस्थान श्रम विभाग के सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय बालोतरा में वर्ष 2015 में की गई कंप्यूटर ऑपरेटरों की भर्ती में निम्न मुलजिमानों ने जमकर धांधली व फर्जीवाड़ा किया गया था, इस संबंध में मेरे द्वारा कोर्ट में पेश किए गए परिवाद में पूर्व सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा सुरेश शर्मा जो वर्तमान में जॉइंट लेबर कमिश्नर जोधपुर के पद पर पदस्थापित है ने फर्जी एजेंसी प्लेसमेंट एजेंसी धारक शैलेंद्र तिवारी पुत्र लक्ष्मीनारायण तिवारी, निवासी बालोतरा, मांगीलाल मेघवाल निवासी बालोतरा, रेखा पत्नी मनोज तिवारी, निवासी बालोतरा एवं फर्जी कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज तिवारी पुत्र लक्ष्मी नारायण तिवारी निवासी बालोतरा एवं प्रेम सिंह पुत्र अर्जुन सिंह राजपूत (श्रम विभाग का पूर्व कार्मिक) निवासी बालोतरा सहित सभी मुलजिमानों ने मिलकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया था व ये लोग उक्त फर्जीवाड़े के मुख्य सूत्रधार एवं षड्यंत्रकर्ता हैं। इन सभी खिलाफ माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय बालोतरा ने अंतर्गत धारा 166, 167, 198, 199, 200 , 406, 409, 420, 466, 467, 468, 471, 472, 475 व 120B भारतीय दण्ड संहिता/IPC के तहत कुल 15 धाराओं में प्रसंज्ञान लिया है इन धाराओं में कुछ धाराएं ऐसी है जिनमें 14 साल की सजा एवं उम्र कैद की सजा भी शामिल है, तथा माननीय न्यायालय ने उक्त सभी मुलजिमानों को 10,000/- 10,000/- दस दस हजार के वारंट जारी किए है। अब जल्द से जल्द इन लोगों को जेल भिजवाने की प्रक्रिया पूर्ण करेंगे।
वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय।
Hello I need an information, one month back I made a debit card transaction in one of the hospital in Rajahmundry. They didn't provide me any invoice copy, after many calls they provide me a bill receipt. But I had a insurance policy where I can claim the amount, but for that they are asking the invoice copy. I called to the hospital and ask for the same. But the doctor is saying as you made the transaction through card we will not provide you any invoice copy. So can some one tell how to proceed further if I didn't receive invoice copy. Also they charged me 2% extra at the time of payment as I made the transaction through card
Many Thanks Consumer FORUM for your Support and appreciate the speed response from you.
After sending a hand written letter to Lenovo Support mentioning compliant registered number, they responded quickly and delivered my phone.
MANY of my friends and colleagues having problems with Lenovo phones.
Thanks and Regards,
Purchased new Michelin Tyres from ESKAY WHEELZ N RIMS INDORE. Within a week tyre goes bust. All experts are of the opinion that it’s a manufacturing defect. I get an absolutely shitty response from the shop. They behave in a mocking fashion, enjoying my plight. No response from them for couple of weeks and in the end they give me a gift voucher to purchase a new tyre at some discount. Recommend Indoreans to beware of such cheaters. Choose any other shop but not this one ...#michelintyres