श्री आदित्य योगी जी ,
माननीय मुख्य मंत्री , उत्तरप्रदेश शासन ,
लखनऊ
विषय : परीक्षाओ मे नकल मे नकेल न लगने के संबंध मे
महोदय ,
माना कि उत्तरप्रदेश मे नकल का ठेका पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार के कार्यकाल मे विगत अनेक वर्षो कि भाँति ही उठाया गया था , परंतु नकल ठेकेदारो का दुर्भाग्य कि प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार आपके नेतृत्त्व मे सत्तारूढ़ हो गई , परंतु हमारी आशाओ के विपरीत नकल अभी भी नहीं रुक पा रही ( अलीगढ़ से प्रकाशित विभिन्न समाचार पत्रो कि 7 कटिंग संलग्न ) । यह भी सच है कि इस ठेके मे पूर्ववर्ती सत्तानसीन पार्टी के अनेकों प्रभावी राजनेताओ के अतिरिक्त शिक्षा विभाग मे तैनात अनेकों अधिकारिओ की मूक सहमति लगता है अब भी जारी है । अलीगढ़ जिले का आम भाषा मे बोले जाने वाला अतरौलीया बोर्ड प्रदेश मे ही नहीं वरन प्रदेश के बाहर भी मशहूर है । यह अतरौली एक जाति विशेष का बाहुल्य क्षेत्र है , सरकार बदलने के बाद अब तो और भी अधिक ताल ठोक कर वहाँ के बाहुबली अधिकारियों को धमका रहे है कि अब तों हम ज्यादा मजबूत हो गए है ।
मान्यवर हमारा सरोकार 2 बिन्दुओ को लेकर है –
1. ऐसे होनहार विद्यार्थी जो अपने परिश्रम एवम विवेक से परीक्षा दे रहे है , सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद मे जब अन्यत्र उच्च शिक्षा अथवा नौकरी हेतु जाएंगे तो उनको भी नकलची मानकर उनसे हेय दृष्टि से व्यवहार किया जाएगा ।
2. आप जैसे संत के कार्यकाल मे अगर यह गंदगी जारी रहती है तो इसके छींटे आप की सरकार पर भी आएंगे ही , जिससे हमे बहुत ही निराशा और वेदना होगी ।
अतः हमारा अनुरोध है कि प्रदेश की छवि सुधारने हेतु ऐसे त्वरित एवम कठोर कदम उठाए जाय जिससे नकल माफियाओ मे दशहत और जनता मे सकारात्मक संदेश जाये ।
भवदीय
ई विक्रम सिंह , अध्यक्ष , ट्रेप ग्रुप
संलग्न :
हिंदुस्तान , अलीगढ़ की कटिंग दिनांक 18 मार्च , 20 मार्च 2017
दैनिक जागरण , अलीगढ़ , 19 मार्च , 20 मार्च , 21 मार्च , 24 मार्च 2017
अमर उजाला अलीगढ़ , 24 मार्च 2017
दिनांक: 28/03/2017 (जीवनदीप)
No comments:
Post a Comment