जेतल कंस्ट्रक्शन के मालिक वीरेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा ग्राहक प्रभात शर्मा व कई अन्यो के साथ कि गई धोखाधड़ी ।
ग्राहक बंधुओं से आग्रह है कि जेतल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से किसी भी प्रकार का व्यवहार करने से पूर्व कृपया सतर्कता बरतें ।
कारण यह है कि उपरोक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा मुरैना निवासी ग्राहक प्रभात शर्मा से ग्राम - रमोआ ग्वालियर में फ्लैट बना कर देने हेतु रु 14 लाख 32 हजार का अनुबंध किया गया । ग्राहक समय समय पर रुपयों का भुगतान करता रहा तथा रु 5 लाख 32 हजार भुगतान करने के पश्चात ग्राहक को ज्ञात हुआ की साइड पर कोई निर्माण कार्य चल ही नहीं रहा है और बिल्डर रुपए लेते ही जा रहा है ।
ग्राहक को धोखाधड़ी का अनुमान होने पर बिल्डर से ब्याज सहित रुपए मांगे जाने पर बिल्डर द्वारा देने से इंकार कर दिया गया । साथ ही बिल्डर द्वारा ग्राहक को धमकाकर दुर्व्यवहार भी किया गया ।
इस संबंद्ध में ग्राहक प्रभात शर्मा द्वारा ग्राहक पंचायत ग्वालियर को शिकायत दर्ज कराई गई है । ग्राहक पंचायत ग्वालियर द्वारा उपरोक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार गुप्ता को ब्याज सहित रुपए वापस करने हेतु पत्र लिखा गया है अन्यथा वैधानिक कार्यवाही कर ऐसे धोखेबाज बिल्डरों के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा ।
इसी प्रकार का अनुचित व्यवहार बिल्डर वीरेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा ग्वालियर के कई अन्य ग्राहक बंधुओं के साथ भी किया गया है । ग्राहक बंधु इस प्रकार के फ्रॉड बिल्डर्स के विरुद्ध आवाज़ उठाएं तथा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को पत्र सौंपे ।
अन्य पीड़ित ग्राहक इस संबंध में ग्राहक पंचायत ग्वालियर को अवगत करा सकते हैं ।
आवास या फ्लैट खरीदने से पूर्व ग्राहक बंधु इस संबंद्ध मैं रियल स्टेट रेग्युलेटर बिल का अवश्य अध्ययन करे व धोखाधड़ी से बचे ।
ज्यादा जानकारी हेतू ग्राहक पंचायत कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकते है ।
-
लोकेन्द्र मिश्रा
9644848617
दीपक गोड़
7828650476
आकाश सोनी
9827359100
आशा सिंह
9826248084
प्रियंका राजावत
9691579777
संजीव श्रीवास्तव
9826539135
देवीसिंह राठौर
9425194338
~
ग्राहक बंधुओं से आग्रह है कि जेतल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से किसी भी प्रकार का व्यवहार करने से पूर्व कृपया सतर्कता बरतें ।
कारण यह है कि उपरोक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा मुरैना निवासी ग्राहक प्रभात शर्मा से ग्राम - रमोआ ग्वालियर में फ्लैट बना कर देने हेतु रु 14 लाख 32 हजार का अनुबंध किया गया । ग्राहक समय समय पर रुपयों का भुगतान करता रहा तथा रु 5 लाख 32 हजार भुगतान करने के पश्चात ग्राहक को ज्ञात हुआ की साइड पर कोई निर्माण कार्य चल ही नहीं रहा है और बिल्डर रुपए लेते ही जा रहा है ।
ग्राहक को धोखाधड़ी का अनुमान होने पर बिल्डर से ब्याज सहित रुपए मांगे जाने पर बिल्डर द्वारा देने से इंकार कर दिया गया । साथ ही बिल्डर द्वारा ग्राहक को धमकाकर दुर्व्यवहार भी किया गया ।
इस संबंद्ध में ग्राहक प्रभात शर्मा द्वारा ग्राहक पंचायत ग्वालियर को शिकायत दर्ज कराई गई है । ग्राहक पंचायत ग्वालियर द्वारा उपरोक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार गुप्ता को ब्याज सहित रुपए वापस करने हेतु पत्र लिखा गया है अन्यथा वैधानिक कार्यवाही कर ऐसे धोखेबाज बिल्डरों के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा ।
इसी प्रकार का अनुचित व्यवहार बिल्डर वीरेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा ग्वालियर के कई अन्य ग्राहक बंधुओं के साथ भी किया गया है । ग्राहक बंधु इस प्रकार के फ्रॉड बिल्डर्स के विरुद्ध आवाज़ उठाएं तथा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को पत्र सौंपे ।
अन्य पीड़ित ग्राहक इस संबंध में ग्राहक पंचायत ग्वालियर को अवगत करा सकते हैं ।
आवास या फ्लैट खरीदने से पूर्व ग्राहक बंधु इस संबंद्ध मैं रियल स्टेट रेग्युलेटर बिल का अवश्य अध्ययन करे व धोखाधड़ी से बचे ।
ज्यादा जानकारी हेतू ग्राहक पंचायत कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकते है ।
-
लोकेन्द्र मिश्रा
9644848617
दीपक गोड़
7828650476
आकाश सोनी
9827359100
आशा सिंह
9826248084
प्रियंका राजावत
9691579777
संजीव श्रीवास्तव
9826539135
देवीसिंह राठौर
9425194338
~
No comments:
Post a Comment