Wednesday, March 29, 2017

जागो पेरंटस जागो

प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ इस बच्ची का संघर्ष काबिले तारीफ है । जैसे इस बच्ची ने पहले लगातार कई महीनों तक डीसी दफ्तर जालंधर के आगे धरना लगाया था और अपने मकसद के लिए डटी रही । उसी तरह यह जागरुक बच्ची अब एक बार फिर आप सभी के हकों के लिए तथा शिक्षा को इन भ्रष्ट प्राइवेट स्कूल माफिया से आजाद करवाने के लिए संघर्ष छेड़ रही है ।
इस संघर्ष पहली कड़ी के तहत इस बच्ची ने जालंधर छावनी के विधायक परगट सिंह से मुलाकात की और उन्हें कहा कि आप प्राइवेट स्कूलों द्वारा लूट की जा रही का मुद्दा इस विधान सभा सेशन में उठाए , तो प्रगट सिंह जी ने इन्हें बोला के अभी पंजाब विधानसभा में यह मुद्दा नहीं उठा सकते क्योंकि अभी और काम बहुत बाकी हैं ।
यह वही प्रगट सिंह हैं जब वह आज़ाद विधायक थे तब खुद आकर इस बच्ची के साथ धरने पर बैठ गए थे। अब जब इनकी खुद की सरकार बनी है तब यह हाथ पीछे खींच रहे हैं।
इसका क्या मतलब है ? मतलब साफ है कि यह सरकार नहीं चाहती के प्राइवेट स्कूलों से लाखों करोड़ों पेरेंट्स को आजादी मिले ।
इस वीडियो को जरुर देखें और आगे भी शेयर करें ताकि सरकार की मंशा की जानकारी लोगों तक पहुंचे।
अगर यह बच्ची होंसले के साथ संघर्ष कर सकती है तो फिर आप क्यों नही ?
धन्यवाद
ParentsAssociation Regd Bathinda
सुनाम का एक प्राईवेट स्कूल पेरंट्स की लूट बंद करे।

अपनी खूद स्कूल की दूकान खुला कर एक बडा स्कूल किताबे व ड्रेस बेचनी बंद करे। यह न केवल CBSE की तय गाईड लाईन का उल्लंघन है बल्कि जिला प्रोजेक्ट डायरेक्टर, सर्व शिक्षा अभियान संगरूर की और से 20-3-2016 को जारी आदेशों का उल्लंघन है और स्कूल की मान्यता भी रद्द हो सकती है।

स्कूल अपनी कार्यशैली बदले नही तो संघर्ष का रास्ता अपनाना होगा।

जागो पेरंटस जागो

इस मैसेज को DC Sangrur, ADC Sangrur, DEO Primary, DEO Sec. के साथ Chief Secretary Punjab को कार्यवाही के लिए भेजा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment