फेसबुक पर भारतीय महिलाओं की खास सुरक्षा
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने कुछ ऐसे नये सुरक्षा फीचर पेश किये हैं, जिनसे महिला यूजर्स को ज्यादा सुरक्षा महसूस होगी. देखिए कैसे.
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने कुछ ऐसे नये सुरक्षा फीचर पेश किये हैं, जिनसे महिला यूजर्स को ज्यादा सुरक्षा महसूस होगी. देखिए कैसे.
फेसबुक इस्तेमाल करने वाली भारतीय महिलाओं को ज्यादा सुरक्षित महसूस करवाने के लिए ये सोशल साइट कुछ नये फीचर्स ले कर आया है. फेसबुक पर किसी महिला ने अपनी फोटो डाली और किसी हैकर ने वहां से उसकी प्रोफाइल फोटो डाउनलोड कर किसी जगह गलत इस्तेमाल कर डाला. ऐसी शिकायतें कई यूजर्स ने दर्ज करायी हैं. अब लाये गये नये सुरक्षा फीचर्स के कारण कोई भी महिलाओं के प्रोफाइल फोटो डाउनलोड नहीं कर सकेगा.
कंपनी ने अपने रिसर्च में पाया कि भारत की कई महिला यूजर्स इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी प्रोफाइल फोटो में अपना चेहरा नहीं दिखाती. उन्हें पता चला कि इसके पीछे महिलाओं का ये डर काम करता है कि कोई भी उनकी फोटो डाउनलोड कर उसका कहीं और दुरुपयोग कर सकता है. पहले ऐसी कई घटनाएं सामने भी आ चुकी हैं.
कंपनी ने अपने रिसर्च में पाया कि भारत की कई महिला यूजर्स इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी प्रोफाइल फोटो में अपना चेहरा नहीं दिखाती. उन्हें पता चला कि इसके पीछे महिलाओं का ये डर काम करता है कि कोई भी उनकी फोटो डाउनलोड कर उसका कहीं और दुरुपयोग कर सकता है. पहले ऐसी कई घटनाएं सामने भी आ चुकी हैं.
भारतीय महिलाओं के इस डर को दूर करने के लिए फेसबुक ने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर ऐसे दो टूल विकसित किये, जो महिलाओं को फेसबुक पर डाले अपने प्रोफाइल के ऊपर बेहतर नियंत्रण की संभावना देते हों. फेसबुक की प्रोडक्ट मैनेजर आरती सोमन कंपनी के ही एक ब्लॉग में बताती हैं, इससे "उन्हें ऑनलाइन सुरक्षित रहने में मदद मिलेगी."
जब किसी महिला ने पहले सेफगार्ड का इस्तेमाल किया हो, तो उसकी प्रोफाइल पर एक हल्की परत सी चढ़ी दिखेगी और फोटो के चारों ओर एक नीला बॉर्डर होगा. इस सेटिंग के कारण कोई अनजान व्यक्ति उनकी तस्वीर ना तो डाउनलोड कर सकेगा और ना ही कहीं शेयर या टैग कर पाएगा. यहां तक कि स्क्रीन शॉट लेना भी संभव नहीं होगा.
दूसरा ओवरले फोटो पर एक अतिरिक्त डिजाइन जैसा दिखेगा, जिसके कारण चेहरा साफ समझ नहीं आएगा और इसी कारण कोई उसे डाउनलोड करना या कॉपी करना भी नहीं चाहेगा. फिलहाल फेसबुक ने इसे भारत में पेश किया है लेकिन आगे चल कर भारत में हुए अनुभव को साथ लेकर कंपनी इस सुविधा को और देशों में भी ला सकती है. फेसबुक के प्रवक्ता की मानें तो आगे चल कर "इनका विस्तार करते हुए ये टूल पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए उपलब्ध कराये जाएंगे." फेसबुक के इस समय केवल भारत में ही 18.4 करोड़ सक्रिय यूजर हैं, जो कि विश्व में अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा फेसबुक यूजर देश है.
आरपी/एमजे (एएफपी)
जब किसी महिला ने पहले सेफगार्ड का इस्तेमाल किया हो, तो उसकी प्रोफाइल पर एक हल्की परत सी चढ़ी दिखेगी और फोटो के चारों ओर एक नीला बॉर्डर होगा. इस सेटिंग के कारण कोई अनजान व्यक्ति उनकी तस्वीर ना तो डाउनलोड कर सकेगा और ना ही कहीं शेयर या टैग कर पाएगा. यहां तक कि स्क्रीन शॉट लेना भी संभव नहीं होगा.
दूसरा ओवरले फोटो पर एक अतिरिक्त डिजाइन जैसा दिखेगा, जिसके कारण चेहरा साफ समझ नहीं आएगा और इसी कारण कोई उसे डाउनलोड करना या कॉपी करना भी नहीं चाहेगा. फिलहाल फेसबुक ने इसे भारत में पेश किया है लेकिन आगे चल कर भारत में हुए अनुभव को साथ लेकर कंपनी इस सुविधा को और देशों में भी ला सकती है. फेसबुक के प्रवक्ता की मानें तो आगे चल कर "इनका विस्तार करते हुए ये टूल पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए उपलब्ध कराये जाएंगे." फेसबुक के इस समय केवल भारत में ही 18.4 करोड़ सक्रिय यूजर हैं, जो कि विश्व में अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा फेसबुक यूजर देश है.
आरपी/एमजे (एएफपी)
फेसबुक को यूं चमकाएं
अनफॉलो
ऐसे लोगों को अनफॉलो कर दीजिए जो सिर्फ बकवास करते हैं. ये लोग या तो अपनी सेल्फी डालते हैं या फिर फॉरवर्ड किए मेसेज को शेयर करते हैं. इन्हें अनफ्रेंड करने की जरूरत नहीं, बस अनफॉलो कर लीजिए.
अनफॉलो
ऐसे लोगों को अनफॉलो कर दीजिए जो सिर्फ बकवास करते हैं. ये लोग या तो अपनी सेल्फी डालते हैं या फिर फॉरवर्ड किए मेसेज को शेयर करते हैं. इन्हें अनफ्रेंड करने की जरूरत नहीं, बस अनफॉलो कर लीजिए.
परेशानपंथी पेज
आपके दोस्त कुछ फेसबुक पेज फॉलो करते हैं और उनका कॉन्टेंट शेयर करते हैं. आपको यह पसंद नहीं आप तो इसे ब्लॉक कर सकते हैं. ऐसी पोस्ट देखें तो राइट कॉर्नर पर ड्रॉपडाउन पर क्लिक करें और Hide All पर क्लिक कर दें.
आपके दोस्त कुछ फेसबुक पेज फॉलो करते हैं और उनका कॉन्टेंट शेयर करते हैं. आपको यह पसंद नहीं आप तो इसे ब्लॉक कर सकते हैं. ऐसी पोस्ट देखें तो राइट कॉर्नर पर ड्रॉपडाउन पर क्लिक करें और Hide All पर क्लिक कर दें.
फेसबुक को बताएं
आप फेसबुक को बता सकते हैं कि क्या आपको नापसंद हैं. वहीं राइट कॉर्नर पर ड्रॉपडाउन में जाएं और I don’t to wanna see this पर क्लिक कर दें.
आप फेसबुक को बता सकते हैं कि क्या आपको नापसंद हैं. वहीं राइट कॉर्नर पर ड्रॉपडाउन में जाएं और I don’t to wanna see this पर क्लिक कर दें.
फेसबुक सर्वे
वहीं राइट कॉर्नर में ड्रॉपडाउन में जाएं और Take A Survey पर क्लिक करें. इस सर्वे के जवाब पढ़कर फेसबुक आपको समझ जाएगा.
वहीं राइट कॉर्नर में ड्रॉपडाउन में जाएं और Take A Survey पर क्लिक करें. इस सर्वे के जवाब पढ़कर फेसबुक आपको समझ जाएगा.
न्यूज फीड प्रेफरेंस
होमपेज पर राइट कॉर्नर में News Feed Preference में जाएं. वहां आपको दिखेगा कि आप सबसे ज्यादा क्या देखते हैं. वहां आप मैनेज कर सकते हैं कि क्या नहीं देखना है.
रिपोर्ट: विवेक कुमार DW
होमपेज पर राइट कॉर्नर में News Feed Preference में जाएं. वहां आपको दिखेगा कि आप सबसे ज्यादा क्या देखते हैं. वहां आप मैनेज कर सकते हैं कि क्या नहीं देखना है.
रिपोर्ट: विवेक कुमार DW
No comments:
Post a Comment