यह बात सुनने में कितनी अजीब लगती है कि कोई पावरबैंक कैसे इतना पावरफुल हो सकता है कि उससे घर के बिजली पंखे सब कुछ चल सकें। 300 घंटे तक लगातार बिजली सप्लाई देने वाला ये अनोखे पावरपैक 12 सालों तक आपको बिजली की सप्लाई देता रहेगा। यानि कि 12 सालों तक आपको बिजली के बिल से आजादी मिल जाएगी।
दिल्ली के एक इवेंट में हाल ही में एक ऐसा ही पावरबैंक देखने को मिला, जिसका रिजल्ट चौंकाने वाला है। भारत में पैदा हुए समाज सेवी और उद्योगति मनोज भार्गव ने दिल्ली के इस इवेंट में लोगों को एक डॉक्यूमेंटरी फिल्म दिखाई। बिलियन्स इन चेंज 2 नाम की इस शॉर्ट फिल्म में कुछ ऐसे प्रोडक्ट और सॉल्यूशन दिखाए गए हैं, जिनके इस्तेमाल से आम लोगों की रोजमर्रा की तमाम जरूरतें आसानी से पूरी हो सकती हैं। इसी इवेंट के दौरान पोर्टेबल सोलर डिवाइस हंस 300 पावरपैक और हंस सोलर उपकरण के लॉंच की घोषणा की गई।
दिल्ली के एक इवेंट में हाल ही में एक ऐसा ही पावरबैंक देखने को मिला, जिसका रिजल्ट चौंकाने वाला है। भारत में पैदा हुए समाज सेवी और उद्योगति मनोज भार्गव ने दिल्ली के इस इवेंट में लोगों को एक डॉक्यूमेंटरी फिल्म दिखाई। बिलियन्स इन चेंज 2 नाम की इस शॉर्ट फिल्म में कुछ ऐसे प्रोडक्ट और सॉल्यूशन दिखाए गए हैं, जिनके इस्तेमाल से आम लोगों की रोजमर्रा की तमाम जरूरतें आसानी से पूरी हो सकती हैं। इसी इवेंट के दौरान पोर्टेबल सोलर डिवाइस हंस 300 पावरपैक और हंस सोलर उपकरण के लॉंच की घोषणा की गई।
मनोज भार्गव की कंपनी द्वारा बनाए गए ये प्रोडक्ट सच में एक सोलर पावर स्टेशन हैं। जो सोलर ऊर्जा से भारी मात्रा में बिजली बनाकर उसे लंबे समय के लिए स्टोर कर सकते हैं। जिससे तमाम लोगों को या कहें कि किस के घर में बिजली की सभी जरूरतों को बहुत कम खर्चे में काफी समय तक पूरा किया जा सकता है।
हंस 300 पावरपैक की अद्भुत क्षमता
यह छोटा सा सोलर पावर बैंक इतनी ज्यादा बिजली बनाता और स्टोर करता है, जिससे घर की लाइटें, पंखे, टीवी वगैरह कई घरेलू उपकरण मजे से चलाए जा सकते हैं। आपको बता दें कि यह शक्तिशाली पावरपैक किसी आम सोलर बैटरी सिस्टम से बहुत ज्यादा पावरफुल है।
यह उपकरण 150 घंटे और 300 घंटे के पावर बैकअप वाले दो मॉडल्स में पेश किया गया है। जिनकी कीमत क्रमश: 10 हजार और 14 हजार है। यही नहीं इस उपकरण पर पूरे 12 साल की वारंटी है। कहने का मतलब यह है कि एक बार घर पर लगाने के बाद आपको 2 सालों तक बिजली के बिल से आजादी मिल सकती है।
अगले साल मई से खरीद सकेंगे लोग
बिलियन्स इन चेंज 2 कंपनी की अपने दो पावरबैंक ‘हंस पावरपैक और हंस सोलर ब्रिफकेस’ को अगले साल मई में मार्केट लॉन्च की योजना है। मनोज भार्गव बताते हैं कि इस हाईटेक 21वीं सदी में भी दुनिया भर के लाखों करोंड़ो लोग गावों में बिना बिजली के ही रहने को मजबूर हैं। उनके ये सोलर उपकरण शहरों से ज्यादा गांवों के लिए वरदान हैं
और जानकारी के लिए वीडियो भी देखें
No comments:
Post a Comment