Friday, October 27, 2017

गरीब मरीजो की सेवा में समर्पित समर्पण चेरिटेबल सेंटर ।

No automatic alt text available.

गरीब मरीजो की सेवा में समर्पित समर्पण चेरिटेबल सेंटर ।
पिछले दिनों ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ताओ द्वारा ग्वालियर स्थित समर्पण चेरिटेबल सेंटर ( हॉस्पिटल ) का भ्रमण किया गया । वहा जाकर देखा की xray 60 रु में , ultrasound 300 रु में , तथा c.t. scan तथा अन्य सभी जाँचे मार्केट रेट से आधी कीमत पर की जा रही है ।
समर्पण चेरिटेबल सेंटर ( हॉस्पिटल ) के कुल 6 जाँच सेंटर ग्वालियर में है ।
संस्था के संचालनकर्ताओ से बात की तो बताया की हम लोग लाभ नही कमाते है , हम सेवा संस्था है , इसलिए हमारा इतने कम में काम हो जाता है व मेंटनेन्स का खर्च भी निकल आता है । जब अन्य सभी जाँच सेंटरों की तुलना की तो पता चला की सभी कई गुना अधिक कीमत मरीजो से वसूल रहे है ।

इनके द्वारा उचित दाम वसूलने के कारण कुछ डॉक्टर ऐसे भी है जो समर्पण हॉस्पिटल की रिपोर्ट को इसलिए फेक देते है क्योकि उन्हें इनसे कमिसन प्राप्त नहीं होता है , ऐसे डॉक्टर कमिसनखोर है जो इनकी रिपोर्ट फेकते है । जबकि कोई भी डॉक्टर मरीजो को किसी विशेष जाँच सेंटर से जाँच कराने हेतु बाध्य नहीं कर सकते है । यह अनुचित व्यवहार की श्रेणी में आता है । डॉक्टरों के ऐसा व्यवहार किये जाने पर मरीज cmho मोतीमहल ऑफिस अथवा medical council of m.p. या सुनवाई ना होने पर ग्राहक पंचायत को शिकायत कर सकते है।
ऐसे कमिसनखोर डॉक्टरों को ग्राहक पंचायत ग्वालियर द्वरा सीघ्र ही expose किया जायेगा ।
कमिसनखोर व आर्थिक रूप से लालची डॉक्टरों के इस दौर में समर्पण हॉस्पिटल पर मरीजो को जाँच के मामले में अच्छा अनुभव प्राप्त होगा । तथा आर्थिक रुप से हानि भी नही होगी ।
मरीज समर्पण पर कम दामो में जाँचे कराकर अन्य जाँच सेंटरों की अवैध वसूली से बच सकते है ।
ग्राहक हित में शेयर करें
सतर्क रहे - आर्थिक शोषण से बचे

No comments:

Post a Comment