ग्राहक अलर्ट
170 ml की जगह 100 ml के कप में बेच रहे थे चाय 1 लाख ₹ जुर्माना ।
विगत दिवस रेलवे की मुंबई की विजिलेंस टीम ने अचानक रतलाम रेलवे स्टेशन पर r.n. व्यास स्टाल ,मेसर्स होटल सनराइज और उजाला के नमकीन व अन्य स्टालों पर जांच की ।
पाया की 170 ML के कप में 150 ml की जगह 100 ML के कप में 60 से 70 ML चाय बेचीं जा रही है ।
रेलवे स्टेशन पर स्थित स्टाल संचालकों द्वारा इस प्रकार की लूट भारतवर्ष के प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर की जा रही है । इस संबंध में ग्राहक अलर्ट रहे । इस प्रकार धोखाधड़ी का व्यवहार कर स्टॉल संचालकों द्वारा प्रत्येक दिन करोड़ों ग्राहकों से अरबों रुपए की ठगी की जा रही है ।
इस प्रकार की अनियमितता ध्यान में आने पर यात्रीगण तुरंत स्टेशन पर स्थित डिप्टी SS या ट्रेन में स्थित tc को शिकायत करें ।
अन्यथा इस संबंध में ग्राहक पंचायत को भी अवगत करा सकते हैं ।
पूरा दाम देने पर पूरा माल या वस्तु लेना ग्राहक का अधिकार है।
सतर्क रहें - आर्थिक शोषण से बचे
170 ml की जगह 100 ml के कप में बेच रहे थे चाय 1 लाख ₹ जुर्माना ।
विगत दिवस रेलवे की मुंबई की विजिलेंस टीम ने अचानक रतलाम रेलवे स्टेशन पर r.n. व्यास स्टाल ,मेसर्स होटल सनराइज और उजाला के नमकीन व अन्य स्टालों पर जांच की ।
पाया की 170 ML के कप में 150 ml की जगह 100 ML के कप में 60 से 70 ML चाय बेचीं जा रही है ।
रेलवे स्टेशन पर स्थित स्टाल संचालकों द्वारा इस प्रकार की लूट भारतवर्ष के प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर की जा रही है । इस संबंध में ग्राहक अलर्ट रहे । इस प्रकार धोखाधड़ी का व्यवहार कर स्टॉल संचालकों द्वारा प्रत्येक दिन करोड़ों ग्राहकों से अरबों रुपए की ठगी की जा रही है ।
इस प्रकार की अनियमितता ध्यान में आने पर यात्रीगण तुरंत स्टेशन पर स्थित डिप्टी SS या ट्रेन में स्थित tc को शिकायत करें ।
अन्यथा इस संबंध में ग्राहक पंचायत को भी अवगत करा सकते हैं ।
पूरा दाम देने पर पूरा माल या वस्तु लेना ग्राहक का अधिकार है।
सतर्क रहें - आर्थिक शोषण से बचे
No comments:
Post a Comment