Friday, September 8, 2017

विषय : केंद्र सरकार द्वारा ट्रांजेक्शन पर अधिक चार्ज लगाने एवं खाते मे न्यूनतम बेलेन्स की लिमिट बढ़ाने के विरोध मे ।

अ भा ग्राहक पंचायत भोपाल
ज्ञापन
मा प्रधानमंत्री भारत सरकार
दिल्ली
विषय : केंद्र सरकार द्वारा ट्रांजेक्शन पर अधिक चार्ज लगाने एवं खाते मे न्यूनतम बेलेन्स की लिमिट बढ़ाने के विरोध मे ।
महोदय,
अ भा ग्राहक पंचायत ग्राहकों के हितों के लिए पूरे देश मे काम करता है । ग्राहक संरक्षण हेतु समय समय पर सरकार को ग्राहक विरोधी नीतियों से अवगत कराने का काम ग्राहक पंचायत द्वारा किया गया। इसी बात को ध्यान में रखकर ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश भर में केस लेस व्यवस्था पर अपनी नजर लगातार बनाए रखी और इस प्रणाली पर ग्राहकों को किस प्रकार की समस्या से जूझना पड़ रहा है और इस व्यवस्था की पूर्ण ना होने के कारण से सरकार को भी इसका खामियाजा उठाना पड़ रहा है। बैंक की ग्राहक विरोधी नीतियों के कारण से आर्थिक नुकसान हो रहा है ग्राहक जब कैशलेस सोसायटी की ओर सरकार का सहयोग करना चाहता है तो बैंक की ग्राहक विरोधी नीतियां आड़े आती है। ट्रांजैक्शन पर चार्ज के नाम पर ग्राहकों को ठगा जा रहा है ग्राहक द्वारा ATM से बिल पेमेंट करने पर चार्ज लिया जाता है ATM से राशि निकालने पर चार्ज लिया जाता है खाते में न्यूनतम बैलेंस की सीमा बढ़ा दी गई है। यह निर्णय ग्राहक हित में नहीं है। सरकार को भी इससे हानी हो रहा है। व्यक्ति ट्रांजैक्शन चार्ज लगने के कारण से अपने खाते से एक बार में ही राशि निकाल लेता है। जो सरकार की मंशा थी कि व्यक्ति का पैसा उसके खाते में ही रहे और आवश्यकता अनुसार वो उसे उपयोग करे उस पर कही न कही धक्का लग रहा है। और केस लेस प्रणाली में रुकावट उत्पन्न हो रही है।
अ भा ग्राहक पंचायत द्वारा बैंक की ग्राहक विरोधी नीतियों को लेकर समाज के बीच में लगातार हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इसमें लाखों की संख्या में लोगों ने अपनी सहमति दर्ज कराई है।
अतः माननीय प्रधानमंत्री जी से ग्राहक पंचायत का आग्रह है कि बैंक ट्रांजैक्शन पर लगने वाले सारे चार्ज समाप्त कर दिए जाएं एवं न्यूनतम बैलेंस राशि जो खाते में होना चाहिए उसकी लिमिट भी पहले जितनी हो। ट्रांजैक्शन समाप्त करने पर केस लेस सोसाइटी का जो सपना है आपका वह साकार होगा और देश प्रगति की ओर बढ़ेगा
धन्यवाद
भोपाल महानगर
सचिव ग्राहक पंचायत

No comments:

Post a Comment