स्कुलो में व्याप्त अनियमितताओं के सम्बन्ध में
दिनांक १४ सितम्बर २०१७
मण्डल आयुक्त ,
अलीगढ मण्डल , अलीगढ
मण्डल आयुक्त ,
अलीगढ मण्डल , अलीगढ
महोदय ,
विगत दिनों देश के गुरुग्राम स्थित एक बहुत ही प्रतिष्ठित विद्यालय में एक ७ वर्षीय छात्र की ह्त्या एवम दिल्ली में एक छात्र के साथ स्कुल के ही एक कर्मचारी द्वारा यौन उत्पीडन एवम अन्य घटनाए प्रकाश में आई है I
अलीगढ के भी अभिभावकों में ये सभी खबरे बहुत ही चिंताए उत्पन्न कर रही है , कारण यहाँ के सभी महंगे महंगे प्राइवेट स्कुल बच्चो की सुरक्षा पर बहुत ही उदासीन है एवम जमकर सभी तरह के मानको की अवज्ञा कर रहे है , जिनमे प्रमुख
१ सभी स्कुल में मानको के विपरीत एक क्लास में बहुत अधिक संख्या में छात्र छात्राओं का पठन पाठन एक ही सेक्शन में 60 / 70 छात्र छात्राए , जो की मानको के विपरीत है I
२ मनमाने ढंग से बिना किसी गाइड लाइन को अनुसरण किये फ़ीस में बढ़ोत्तरी करना I
३ स्कुल परिसर में सभी जगह यहाँ तक की क्लास रूम में भी CCTV कैमरे लगवाना I
४ स्कुल बसों का मानको के विपरीत संचालन , जिसमे
क. वाहनों को संचालन करने वाले ड्रावर कंडक्टर का किसी तरह का सत्यापन न करवाना I
ख. खटारा बसों , टेम्पो या वेन में उनकी क्षमता से अधिक बच्चो को ठूंस ठूस कर भरना
ग. अनाध्रिकित रूप से LPG से वाहनों का संचालन I
घ. यातायात पुलिस या परिवहन विभाग द्वारा समय समय पर इनकी कोई भी चेकिंग न करवाना I
५ स्कुल परिसर में वाहन पार्किंग की सुविधा न होना एवम वाहन चालाक ड्राइवर / कंडक्टर के लिए कोई सुविधा का निर्माण न करना I
६ स्कुल परिसर में छात्रो एवम स्टाफ के लिए अलग अलग शौचालय की सुविधा I
७ स्कुल परिसर में छात्र एवम छात्राओं के लिए अलग अलग शौचालय एवम छात्राओं के शौचालय में महिला सफाई कर्मचारी की नियुक्ति I
८ स्कुल में अग्निशमन एवम प्राथमिक चिकित्सा हेतु कोई व्यवस्था न होना I
इसके अलावा
1. इनको संचालित करने वाली सोसाइटी नियम विरुद्ध है I
2. इन स्कुल में कोई भी ट्रेंड शिक्षक नहीं है , और जो रखे गए है उनको भी नियमानुसार तनखाह एवम अन्य सुविधा कर्मचारी राज्य बीमा तथा भविष्य निधि की सुविधा नहीं है I
3. सबसे अहम् इन प्राइवेट स्कुल में RTE की घोर अवज्ञा , इनमे नियमानुसार गरीब तबके के बच्चो का दाखिला नहीं दिया जाता I
२ मनमाने ढंग से बिना किसी गाइड लाइन को अनुसरण किये फ़ीस में बढ़ोत्तरी करना I
३ स्कुल परिसर में सभी जगह यहाँ तक की क्लास रूम में भी CCTV कैमरे लगवाना I
४ स्कुल बसों का मानको के विपरीत संचालन , जिसमे
क. वाहनों को संचालन करने वाले ड्रावर कंडक्टर का किसी तरह का सत्यापन न करवाना I
ख. खटारा बसों , टेम्पो या वेन में उनकी क्षमता से अधिक बच्चो को ठूंस ठूस कर भरना
ग. अनाध्रिकित रूप से LPG से वाहनों का संचालन I
घ. यातायात पुलिस या परिवहन विभाग द्वारा समय समय पर इनकी कोई भी चेकिंग न करवाना I
५ स्कुल परिसर में वाहन पार्किंग की सुविधा न होना एवम वाहन चालाक ड्राइवर / कंडक्टर के लिए कोई सुविधा का निर्माण न करना I
६ स्कुल परिसर में छात्रो एवम स्टाफ के लिए अलग अलग शौचालय की सुविधा I
७ स्कुल परिसर में छात्र एवम छात्राओं के लिए अलग अलग शौचालय एवम छात्राओं के शौचालय में महिला सफाई कर्मचारी की नियुक्ति I
८ स्कुल में अग्निशमन एवम प्राथमिक चिकित्सा हेतु कोई व्यवस्था न होना I
इसके अलावा
1. इनको संचालित करने वाली सोसाइटी नियम विरुद्ध है I
2. इन स्कुल में कोई भी ट्रेंड शिक्षक नहीं है , और जो रखे गए है उनको भी नियमानुसार तनखाह एवम अन्य सुविधा कर्मचारी राज्य बीमा तथा भविष्य निधि की सुविधा नहीं है I
3. सबसे अहम् इन प्राइवेट स्कुल में RTE की घोर अवज्ञा , इनमे नियमानुसार गरीब तबके के बच्चो का दाखिला नहीं दिया जाता I
इन सबके लिए कही न कही सरकारी स्कुलो में फैली हुई अव्यवस्था भी है , जहां शिक्षा विभाग द्वारा जम कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है , जहां बहुत अच्छी पगार पाने वाले शिक्षक भी या तो स्कूले में जाते ही नहीं या फिर सही तरीके से नहीं पढ़ाते I
आप मण्डल में सर्वोच्च एवम सक्षम अधिकारी है , अतः हम आपसे अनुरोध करते है कि सभी स्कुल में जिला विद्यालय विभाग द्वारा आवश्यक आदेश निर्गत करवाते हुवे उपरोक्त सभी को लागू करवाए एवम प्रत्येक स्कुल में समय समय पर सभी सुरक्षा एवम अन्य आवश्यकीय सुविधा की जांच हेतु एक कमिटी का गठन भी करवाए जिसमें शहर में कार्यरत सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि / प्रतिष्ठिल लोग भी हो जो की स्कुलो का समय समय पर निरीक्षण कर सभी सुविधाओं को दुरुस्त करवाए I
वृहत्तर समाज हित में आप आपेक्षित कार्यवाही करेंगे एवम अपने स्तर से भी समय समय पर स्कुलो की आकस्मिक चेकिंग करवा कर, सभी अभिभावकों को उपकृत करेंगे इसी प्रार्थना के साथ , सधन्यवाद
भवदीय
ट्रेप ग्रुप आफ आर टी आई एक्टिविस्ट ,
अध्यक्ष , ई विक्रम सिंह , 094127 32908
अध्यक्ष , ई विक्रम सिंह , 094127 32908
अलीगढ अभिभावक एसोशिएशन (रजि) ,
अध्यक्ष , उमेश श्रीवास्तव , 090581 29523
अध्यक्ष , उमेश श्रीवास्तव , 090581 29523
वात्सल्य सेवा संस्थान (पंजी) ,
अध्यक्ष , आलोक वार्ष्णेय , 098373 31535
अध्यक्ष , आलोक वार्ष्णेय , 098373 31535
आर्ट आफ लिविंग ,
प्रशिक्षक , मुनीश जैन , 099270 05038
प्रशिक्षक , मुनीश जैन , 099270 05038
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ( पतंजलि ) ,
अध्यक्ष , राकेश कुमार शर्मा , 094122 72780
अध्यक्ष , राकेश कुमार शर्मा , 094122 72780
प्रतिलिपि
1.जिलाधिकारी , अलीगढ
2.जिला विद्यालय निरीक्षक , अलीगढ
1.जिलाधिकारी , अलीगढ
2.जिला विद्यालय निरीक्षक , अलीगढ
No comments:
Post a Comment