Thursday, November 16, 2017

पेप्सिको इंडिया द्वारा ग्राहकों से ठगी एवम धोखेबाजी

दिनांक १७ नवम्बर २०१७
श्री राम विलास पासवान
माननीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री
भारत सरकार , कृषि भवन ,
नईदिल्ली - ११० ००१
विषय : पेप्सिको इंडिया द्वारा ग्राहकों से ठगी एवम धोखेबाजी
महोदय ,
हमारी इस शिकायत के साथ संलग्न है पेप्सिको द्वारा निर्मित Lay’s Potato Chips के खाली पैकेट के २ फोटो जिनमे
1. . इसमे उपरोक्त कंपनी ने अपने पेकेट में 29.5 g चिप्स पेक करते हुवे इसमे अधिकतम खुदरा मूल्य र. 18/- अंकित कर रखा है , इस तरह के पेकेट कंपनी रेलवे स्टेशन , बड़े बड़े रोडवेज के अड्डो पर एवम बड़े बड़े माल में बिकवाती है I
2. इसमे उपरोक्त कंपनी ने अपने पेकेट में 30 g (25 g + 5 g Extra) चिप्स पेक करते हुवे इसमे अधिकतम खुदरा मूल्य र. 10/- अंकित कर रखा है , इस तरह के पेकेट कंपनी बाजार में खुदरा दुकानदारों के यहाँ बिकवाती है I
उपरोक्त में स्पष्ट है कि किस तरह से पेप्सिको इंडिया होल्डिंग्स लिमिटेड , लेवल ३-६ , पायनियर स्क्वायर , सेक्टर-62 , गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड के नजदीक , गुड़गाँव – १२२ १०१ द्वारा किस तरह से आम उपभोक्ताओं से ठगी और शोषण किया जा रहा है , जिस चिप्स के २५ ग्राम के पेकेट को साधारण बाजार में रु १० में बिकवाया जा रहा है उसीमें ४.५ ग्राम और अधिक डालकर २९.५ ग्राम की पेकेट बनाकर रु १८ में बिकवाया जा रहा है , इस तरह से अतिरक्त ४.५ ग्राम चिप्स का रु ८ वसूला जा रहा है I
उपरोक्त दोनों खाली पेकेट हमारे पास है , अगर चाहे तो आपको प्रेषित किया जा सकता है I
वृहत्तर उपभोक्ता हित में हम आपसे अनुरोध करते है कि हमारी शिकायत का संज्ञान लेते हुवे कृपया उपरोक्त कंपनी पर कठोरतम कार्यवाही करते हुवे उपभोक्ता हित संरक्षण करने की कृपा करे I
धन्यवाद सहितNo automatic alt text available.

No automatic alt text available.

No comments:

Post a Comment