आपसे दो बातें साझा करनी हैं...
नंबर एक... यदि आप अमेजन से नियमित रूप से खरीदारी करते हैं तो आपने देखा होगा कि डिलीवरी चार्ज भी देना पड़ता है... कई बार तो उस वस्तु की कीमत से ज्यादा भी डिलीवरी चार्ज होता है... अगर आप खूब खरीदारी करते हैं तो महीने - दो महीने में ही हज़ार रुपये तो सिर्फ़ डिलीवरी चार्ज ही हो जाता है... इससे बचने का एक तरीका है... हम भी अमेजन से बहुत सामान मंगाते हैं... किताबें भी और अन्य भी बहुत-सा सामान... तो इसका तरीका है... अमेजन प्राइम की मेंबरशिप... 999 रुपये सालाना... फिर ज्यादातर सामानों पर कोई भी डिलीवरी चार्ज नहीं लगेगा... ये 999 रुपये तो महीने - दो महीने - तीन महीने - छह महीने में ही वसूल हो जायेंगे, जब हम लगातार फ्री डिलीवरी वाला सामान खरीदेंगे... मेरी किताबों पर भी काफ़ी डिलीवरी चार्ज है... 100 रुपये की किताब पर शायद 50-60 रुपये... लेकिन प्राइम वालों को यह 100 रुपये की ही पड़ेगी... और हाँ, प्राइम वाले सामान जल्दी भी आते हैं...
अगर आप अमेजन से काफ़ी खरीदारी करते हैं, तो आपके लिये प्राइम की मेंबरशिप फायदे का सौदा है... और अगर आप यदा-कदा ही खरीदते हैं तो भी एक तरीका है डिलीवरी चार्ज से बचने का... आप मुझे अपना अता-पता बताइये... मैं अपने प्राइम एकाउंट से आपको किताब भेज दूंगा... और किताब मिलने पर आप ‘कैश ऑन डिलीवरी’ करते रहना...
नंबर दो... ‘हमसफ़र एवरेस्ट’ की कुछ हस्ताक्षरित प्रतियाँ अभी भी अमेजन के पास रखी हैं... आप आज-कल में या अगले तीन-चार दिनों में ऑर्डर करते हैं, तो आपको हस्ताक्षरित प्रतियाँ ही मिलेंगी...
और किताब का लिंक शेयर करने को मैं लालायित रहता ही हूं... यह रहा अभी किताब मंगाने का लिंक...
https://goo.gl/vC9r9m
नंबर एक... यदि आप अमेजन से नियमित रूप से खरीदारी करते हैं तो आपने देखा होगा कि डिलीवरी चार्ज भी देना पड़ता है... कई बार तो उस वस्तु की कीमत से ज्यादा भी डिलीवरी चार्ज होता है... अगर आप खूब खरीदारी करते हैं तो महीने - दो महीने में ही हज़ार रुपये तो सिर्फ़ डिलीवरी चार्ज ही हो जाता है... इससे बचने का एक तरीका है... हम भी अमेजन से बहुत सामान मंगाते हैं... किताबें भी और अन्य भी बहुत-सा सामान... तो इसका तरीका है... अमेजन प्राइम की मेंबरशिप... 999 रुपये सालाना... फिर ज्यादातर सामानों पर कोई भी डिलीवरी चार्ज नहीं लगेगा... ये 999 रुपये तो महीने - दो महीने - तीन महीने - छह महीने में ही वसूल हो जायेंगे, जब हम लगातार फ्री डिलीवरी वाला सामान खरीदेंगे... मेरी किताबों पर भी काफ़ी डिलीवरी चार्ज है... 100 रुपये की किताब पर शायद 50-60 रुपये... लेकिन प्राइम वालों को यह 100 रुपये की ही पड़ेगी... और हाँ, प्राइम वाले सामान जल्दी भी आते हैं...
अगर आप अमेजन से काफ़ी खरीदारी करते हैं, तो आपके लिये प्राइम की मेंबरशिप फायदे का सौदा है... और अगर आप यदा-कदा ही खरीदते हैं तो भी एक तरीका है डिलीवरी चार्ज से बचने का... आप मुझे अपना अता-पता बताइये... मैं अपने प्राइम एकाउंट से आपको किताब भेज दूंगा... और किताब मिलने पर आप ‘कैश ऑन डिलीवरी’ करते रहना...
नंबर दो... ‘हमसफ़र एवरेस्ट’ की कुछ हस्ताक्षरित प्रतियाँ अभी भी अमेजन के पास रखी हैं... आप आज-कल में या अगले तीन-चार दिनों में ऑर्डर करते हैं, तो आपको हस्ताक्षरित प्रतियाँ ही मिलेंगी...
और किताब का लिंक शेयर करने को मैं लालायित रहता ही हूं... यह रहा अभी किताब मंगाने का लिंक...
https://goo.gl/vC9r9m
No comments:
Post a Comment