साथियों,
बालोतरा DJ कोर्ट परिसर में स्थित JM न्यायालय के पास एक समय ऐसा था कि व्यक्ति ठीक से खड़ा भी नहीं रह पाता था क्योंकि पास में ही सीवरेज गटर टूट गया था, पूरी गंदगी फैल गई थी, बदबू ही बदबू आ रही थी, ऊपर से खुल गया था, जिससे मजिस्ट्रेट, कोर्ट के कर्मचारी, समस्त कोर्ट स्टाफ एवं समस्त अधिवक्तागण परेशान थे। लेकिन कुछ भी कर सकने में सक्षम ये लोग कुछ नहीं करने में मस्त थे। कोर्ट के कुछ लोगों ने मुझे बताया कि सुमेर जी! आप तो वैसे भी एक शिकायत आदमी हो, हमारे हित की एक शिकायत करके आप यह गटर ठीक करवाकर हमारी समस्या भी हल कर दो। ऐसी गंदगी के पास हम खड़े नहीं रह सकते, काम भी नहीं कर सकते, बदबूदार माहोल से बुरे हाल है।
हमने तुरंत कागज कलम के जरिए यह काम कर दिया। एक बार में काम नहीं हुआ तो दूसरा प्रयास किया और काम हो गया।
हालांकि बालोतरा के ज्यादातर वकील व कुछ अन्य लोग मेरे खिलाफ है एवं मेरे प्रति बहुत ही बुरी भावनाऐ रखते है लेकिन इनसे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई मेरे बारे मे क्या सोचता है। शिकायत की प्रति, कार्यवाही और उस पर चली नोटशीट, कार्यवाही से पहले के और बाद के फ़ोटो संलग्न है।
No comments:
Post a Comment