दिनांक : १५ मई २०१७
श्री योगी आदित्य नाथ जी ,
मुख्य मन्त्री , उत्तरप्रदेश , लखनऊ
श्री योगी आदित्य नाथ जी ,
मुख्य मन्त्री , उत्तरप्रदेश , लखनऊ
विषय : सरकारी विभागों द्वारा विभागीय कार्य हेतु प्राइवेट गाड़िया का मासिक अनुबंध
मान्यवर ,
आपका त्वरित ध्यान राज्य एवम केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय कार्य या फिर अपने अधिकारियों के प्रयोग हेतु मासिक अनुबन्ध पर प्राइवेट गाड़िया किराए पर ली जाती है |
मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार किराए हेतु सिर्फ टैक्सी परमिट वाली गाड़िया ही चलाई जा सकती है एवम प्राइवेट परमिट वाली गाड़िया सिर्फ व्यक्तिगत काम के लिए ही होता है जिन्हें किराए पर नहीं चलाया जा सकता |
विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा कानून का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन एक अशोभनीय कृत्य है जिसे बन्द कर आवश्यक सुधार करना नितान्त आवश्यक है |
अतः हम आपसे अनुरोध करते है कि इस तरफ ध्यान देते हुवे आवश्यक आदेश निर्गत करवाकर इसका अनुपालन भी करवाने की कृपा करे |
धन्यवाद सहित
भवदीय ,
भवदीय ,
बिमल कुमार खेमानी , संरक्षक
ई विक्रम सिंह , अध्यक्ष , ट्रेप ग्रुप
प्रतिलिपि :
1. श्री स्वतंत्र देव सिंह , उप्र परिवहन मंत्री , उत्तरप्रदेश , लखनऊ
2. श्री यासर शाह , उप्र परिवहन राज्य मंत्री , उत्तरप्रदेश , लखनऊ
3. मुख्य सचिव , उत्तरप्रदेश शासन , लखनऊ
1. श्री स्वतंत्र देव सिंह , उप्र परिवहन मंत्री , उत्तरप्रदेश , लखनऊ
2. श्री यासर शाह , उप्र परिवहन राज्य मंत्री , उत्तरप्रदेश , लखनऊ
3. मुख्य सचिव , उत्तरप्रदेश शासन , लखनऊ
No comments:
Post a Comment