दिनांक 18 मई 2017
श्री प्रकाश जावेडकर
मानव संसाधन मन्त्री ,
भारत गणराज्य , नईदिल्ली
श्री प्रकाश जावेडकर
मानव संसाधन मन्त्री ,
भारत गणराज्य , नईदिल्ली
विषय : अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नियुक्तियो का उद्देश्य
महोदय
महोदय
अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नई नियुक्तियो या प्रमोशन में काफी अनियमितताए बरती जा रही है | नई नियुक्तियो हेतु कहीं भी सार्वजनिक विज्ञापन नहीं किये जाते है और अगर कही किये भी गए है वो सिर्फ अंग्रेजी भाषा के अखबारों में जिनका उत्तरप्रदेश में सर्कुलेशन न के बराबर और बहुत ही सीमित है और बहु संख्यक आबादी इन अखबारों को पढ़ते ही नहीं |
हाल में ही मॉडर्न ट्रोमा सेंटर हेतु विभिन्न पदों हेतु विज्ञापन नंबर 02/2015 दिनांक 16.05.2014 , इन्डियन एक्सप्रेस , लखनऊ , नईदिल्ली , टाइम्स आफ इंडिया , आगरा / नईदिल्ली तथा हिन्दू अखबार के विभिन्न संस्करणों में विज्ञापन दिए गए , किन्तु यह विज्ञापन उत्तरप्रदेश के बहुसंख्यक द्वारा पढ़े जाने वाले अखबार दैनिक जागरण , अमर उजाला या हिन्दुस्तान में नहीं दिया गया |
उच्च पदों हेतु तो अंग्रेजी अखबारों में विज्ञापन देना तो कुछ समझ में आता है , परन्तु श्रेणी 3/4 पदों हेतु भी जिसमे स्थानीय बेरोजगार युवक एवम युवतियों को वरीयता मिलनी चाहिए, अग्रेंजी अखबारों में विज्ञापन देना एक तरह से आँखों का धोखा ही कहा जाएगा , जिसकी आड़ में यूनिवर्सिटी प्रशासन अपनी मनमर्जी से अपने अपने चहेतों को भरती कर सके |
इसी तरह से सन 2015 में सहायक सिक्युरिटी अफसर के ११ पदों हेतु विज्ञापन दिया गया जिसे सिर्फ यूनिवर्सिटी की वेबसाईट पर ही दिया गया , किसी भी अखबार में विज्ञप्त नहीं गया , और इस सन 2015 के एवज में २ वर्षो के पश्चात ३-३ बार इंटरव्यू लेकर ११ की जगह 18 लोगो को नियुक्तिया दी गई |
यह सब सदेह के घेरे से परे नहीं है , हाल में ही केंद्र सरकार की स्पेशियल टीम ने भी बहुत ज्यादा अनियमितताए पकड़ी है , जिन्हें सुधार करने के निर्देश भी दिए | अतः हम आपसे अनुरोध करते है कि अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में किसी भी तरह की नियुक्ति या पदोन्नति में भारत सरकार की गाइड लाइन का पूर्णतः अनुपालन करे |
धन्यवाद सहित
भवदीय ,
बिमल कुमार खेमानी , संरक्षक
ई विक्रम सिंह , अध्यक्ष , ट्रेप ग्रुप
बिमल कुमार खेमानी , संरक्षक
ई विक्रम सिंह , अध्यक्ष , ट्रेप ग्रुप
प्रतिलिपि : उप-कुलपति , अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय , अलीगढ
No comments:
Post a Comment