Thursday, May 25, 2017

विषय : अलीगढ में अवैध कालोनी एवम अवैध निर्माण , जिम्मेदारी किसकी ?

दिनांक २५ मई २०१७
मुख्य मंत्री को खुला पत्र
माननीय योगी आदित्यनाथ जी ,
मुख्य मन्त्री , उत्तरप्रदेश , लखनऊ
विषय : अलीगढ में अवैध कालोनी एवम अवैध निर्माण , जिम्मेदारी किसकी ?
महोदय ,
विगत दिनों अलीगढ के समाचार पत्रों में प्रकाशित उपरोक्त विषय से सम्बंधित समाचार पढ़कर कोई आश्चर्य नहीं हुवा I ऐसा निश्चय ही उत्तरप्रदेश के अन्य शहरों में भी अवैध निर्माण जैसे बहुमंजिला इमारते / अवैध कालोनिया अवश्य ही बनाई गई होंगी I अतः इनका नियमितीकरण / ध्वस्तीकरण होना ही चाहिए I परन्तु यक्ष प्रश्न यह है कि प्रदेश में लम्बे समय से सुनियोजित विकास हेतु विकास प्राधिकरण बनाए गए है , जिनके शीर्ष पर प्रदेश के सबसे योग्य एवम दक्ष मानी जाने वाली सेवा से आये आइएस / पीसीएस अधिकारिओ को विराजमान किया जता है I अतः क्या इन अधिकारियों को शहर में आँखे खोलकर चलने की मनाही है , शहर में जब कभी अवैध निर्माण की पहली ईंट लगती है तो इन विभागों का जीव सूंघता हुवा मिनटों में वहाँ पहुँच जाता है I
अतः अवैध निर्माणों का नियमितीकरण अथवा ध्वस्तीकरण तो शायद होता रहेगा , परन्तु जिन अधिकारियों ( उपाध्यक्ष , टाउन प्लानर , सीनियर एवम जूनियर इंजिनियर आदि ) के कार्य काल में ये अवैध निर्माण विकसित हुवा उनकी सेवा का ध्वस्तीकरण शायद ही कभी हो पाए , क्यूंकि तन्त्र की इस श्रृंखला में इनके बिग ब्रदर इनकी रक्षार्थ तन्त्र की उच्च सोपान पर विराजमान है I
महोदय , क्या आपके कार्यकाल में भ्रष्टाचार के इन कु-कृत्यों के लिए सम्पूर्ण ध्वस्तीकरण नहीं तो कम से कम इनकी सेवा पुस्तिका में एक कील भी नहीं ठोकी जा सकती , जिससे कि भविष्य के लिए सनद रहे और वक्त ज़रूरत काम आये I
धन्यवाद सहित
भवदीय
ई विक्रम सिंह
ई मेल : vikram06@gmail.com
संलग्न : अखबार की खबर की छाया प्रति
LikeShow more reactions
Comment

No comments:

Post a Comment