मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉक्टर एस एस जादौन द्वारा सरस्वती हॉस्पिटल का पंजीयन निरस्त करने हेतु नोटिस जारी किया ।
#ग्राहक पंचायत
पहलवान सिंह निवासी चिनोर द्वारा कुछ माह पूर्व अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ग्वालियर को शिकायत की गई थी कि उनके पिता रमेश कुशवाहा का उपचार सरस्वती हॉस्पिटल , कम्पू में किया गया और उपचार के दौरान 1लाख रुपए लिए गए। टांको से खून बहने की स्थिति में पहलवान के पिता को घर के लिए जबरन छुट्टी कर दी गई जबकि उसकी हालत मरणासन्न थी खून की उल्टी होने पर उन्हें सरस्वती हॉस्पिटल में पुनःभर्ती कराया जहां उपचार के दौरान रोगी रमेश कुशवाहा की मृत्यु दि,20/02/17 को हो गई ।
ग्राहक पंचायत ग्वालियर द्वारा पहलवान सिंह के माध्यम से अस्पताल के उपचार पेपर्स लिए गए, उपचार पेपर देखने पर ग्राहक पंचायत को ज्ञात हुआ कि सरस्वती हॉस्पिटल में गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में कार्यरत शासकीय चिकित्सक डॉक्टर राजेश प्रजापति एसोसिएट प्रोफेसर सर्जरी विभाग एवं डॉक्टर अर्चना प्रजापति (अर्चना आर्य) निजी सरस्वती हॉस्पिटल का संचालन कर रहे है , और दुसरी और राज्य सरकार से वेतन भी प्राप्त कर रहे है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्राहक पंचायत ग्वालियर द्वारा संबंधित डॉक्टर्स की शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर को की गई ।
Cmho द्वारा डॉ बिंदु सिंघल ब डॉ अमित रघुबंसी की कमेटी गठित की गई । कमेटी द्वारा शिकायत सही पाई गई की डॉ अर्चना ब डॉ राजेश प्रजापति शाशकीय चिकित्सक हो कर निजी हॉस्पिटल चला रहे है तथा अयोग्य बीएएमएस चिकित्सकों की सेवाएं ली गई एवम् अन्य अनियमितता पाई गई ।
कमेटी द्वारा सरस्वती हॉस्पिटल बंद करने की अनुशंसा की गई तथा इस संबंध में डॉ ss jadon cm&ho द्वारा हॉस्पिटल को बंद करने का निर्णय लेकर डॉ अर्चना आर्य संचालक सरस्वती हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया गया
~
No comments:
Post a Comment