अधिक से अधिक शेयर करे।
पोस्ट महिपाल सिंह रावत
भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस छोटी सी लड़ाई में साथ दे !
आज सफर करते समय रामनगर बस डिपो ड्राइवर द्वारा हमें एक ऐसे होटल Invitation Restaurant Garhmukteshwar /
Annapurna Dhaba Garhmukteshwar पर रुके जो कि "उत्तराखण्ड परिवहन रामनगर डिपो" द्वार अनुबन्धित है।तथा गाङी No UK 07PA0867 और रामनगर से दिल्ली गाड़ी इस होटल पर रुकी हमने कुछ नाश्ता करने के लिये सोचा और 4 प्लेट छोले भटूरे तथा 4 कोल्ड ड्रिंक का ऑर्डर दिया।और जब बिल हाथ मे आया तो। हम सभी हैरान थे छोले भटूरे के जो रेट मेनू कार्ड पर लिखे थे वे उस से कई गुना अधिक थे । तथा यही हाल कोल्ड ड्रिंक का भी था। हरएक बोतल पर उस के प्रिन्ट रेट से दो - तीन गुना चार्ज कर रहा था । तथा जब इस संबंध में ढाबा मालिक से बात की तो वो वैट और पता नहीं कौन कौन से टेक्स की बात कर रहा था।
हमने जो भी ऑर्डर किया था उस का पूरा बिल (रूपये) दे कर अपना पिंड उस होटल से छुडाया।
तथा साथ ही साथ इस बात की शिकायत बस ड्राइवर तथा कंडक्टर से की तो वह बोला ये तो इन का रोज का काम है इन ढाबे वालो का और कहने लगे कि हमें "रामनगर डिपो" के द्वारा सख्त निर्देश है । कि यहां पर गाडी रोकी जाए। अगर हम यहां गाडी नहीं रोकते है तो बस ड्राइवर और कंडक्टर को 1000/- रुपये का (टोटल 2000/-) प्रति चक्कर के हिसाब से जुर्माना देना पडता है डिपो में ।
मित्रो देख लीजिये किस प्रकार से खुले आम लूटाजा रहा है, यही हाल खतौली, मीरपुर, बिजनोर में भी है।और बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि ऐसे होटल "उत्तराखण्ड परिवहन निगम" द्वारा अनुबन्धित है । और मुझे लगा है कि इस तरह का वाक्य सिर्फ मेरे ही साथ हुआ है।मगर ऐसा नहीं था उस बस मे बैठे और 8 से 10 लोगो के साथ भी ऐसी ही खुल्मखुला लूट हुई थी।
जगह का नाम है : Garhmukteshwar गढगंगा
Address :
Invitation Restaurant Garhmukteshwar /
Annapurna Dhaba Garhmukteshwar
मित्रो इस पोस्ट को इतना आगे पहुचाओ कि ये घटना फिर किसी और के साथ न हो और परिवहन निगम इस होटल पर कुछ कार्यवाही जरूर करें।
M. S. Rawat
Ghaziabad ( U.P.)
9899182800
पोस्ट महिपाल सिंह रावत
भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस छोटी सी लड़ाई में साथ दे !
आज सफर करते समय रामनगर बस डिपो ड्राइवर द्वारा हमें एक ऐसे होटल Invitation Restaurant Garhmukteshwar /
Annapurna Dhaba Garhmukteshwar पर रुके जो कि "उत्तराखण्ड परिवहन रामनगर डिपो" द्वार अनुबन्धित है।तथा गाङी No UK 07PA0867 और रामनगर से दिल्ली गाड़ी इस होटल पर रुकी हमने कुछ नाश्ता करने के लिये सोचा और 4 प्लेट छोले भटूरे तथा 4 कोल्ड ड्रिंक का ऑर्डर दिया।और जब बिल हाथ मे आया तो। हम सभी हैरान थे छोले भटूरे के जो रेट मेनू कार्ड पर लिखे थे वे उस से कई गुना अधिक थे । तथा यही हाल कोल्ड ड्रिंक का भी था। हरएक बोतल पर उस के प्रिन्ट रेट से दो - तीन गुना चार्ज कर रहा था । तथा जब इस संबंध में ढाबा मालिक से बात की तो वो वैट और पता नहीं कौन कौन से टेक्स की बात कर रहा था।
हमने जो भी ऑर्डर किया था उस का पूरा बिल (रूपये) दे कर अपना पिंड उस होटल से छुडाया।
तथा साथ ही साथ इस बात की शिकायत बस ड्राइवर तथा कंडक्टर से की तो वह बोला ये तो इन का रोज का काम है इन ढाबे वालो का और कहने लगे कि हमें "रामनगर डिपो" के द्वारा सख्त निर्देश है । कि यहां पर गाडी रोकी जाए। अगर हम यहां गाडी नहीं रोकते है तो बस ड्राइवर और कंडक्टर को 1000/- रुपये का (टोटल 2000/-) प्रति चक्कर के हिसाब से जुर्माना देना पडता है डिपो में ।
मित्रो देख लीजिये किस प्रकार से खुले आम लूटाजा रहा है, यही हाल खतौली, मीरपुर, बिजनोर में भी है।और बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि ऐसे होटल "उत्तराखण्ड परिवहन निगम" द्वारा अनुबन्धित है । और मुझे लगा है कि इस तरह का वाक्य सिर्फ मेरे ही साथ हुआ है।मगर ऐसा नहीं था उस बस मे बैठे और 8 से 10 लोगो के साथ भी ऐसी ही खुल्मखुला लूट हुई थी।
जगह का नाम है : Garhmukteshwar गढगंगा
Address :
Invitation Restaurant Garhmukteshwar /
Annapurna Dhaba Garhmukteshwar
मित्रो इस पोस्ट को इतना आगे पहुचाओ कि ये घटना फिर किसी और के साथ न हो और परिवहन निगम इस होटल पर कुछ कार्यवाही जरूर करें।
M. S. Rawat
Ghaziabad ( U.P.)
9899182800
No comments:
Post a Comment