ग्राहक पंचायत ने भोपाल एयरपोर्ट पर हो रही पार्किंग की अवैध वसुली रुकवाई । पत्र जारी करके दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी वाणिज्यिक अधिकारी ने।
कृपया व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग दे। शिकायत जरूर करें ।
कृपया व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग दे। शिकायत जरूर करें ।
प्रति
एयरपोर्ट प्रबंधक भोपाल मध्यप्रदेश।
एयरपोर्ट प्रबंधक भोपाल मध्यप्रदेश।
महोदय,
विषय:-गलत तरीके से पार्किंग शुल्क वसूले जाने के संबंध में ।
मैं घनश्याम सिंह चन्द्रवंशी, दिनाँक 16 अक्टूबर 2017 को मेरे मेहमान श्री अनिरुद्ध जी देशपांडे को एयरपोर्ट छोड़ने गया था और परिसर में इंट्री करने से पहले पर्ची ली कुछ दिन पहले पर्ची देने का बैरियल थोड़ा एयरपोर्ट स्थान के 100 से 150 मीटर निकट था लेकिन अब वसूली खोरो से मिली भगत करके उसको वहां से हटा कर दूर लगा दिया गया ताकि छोड़ने लेने का समय बढ़े जान बूझकर यह किया गया। हम पर्ची लेकर आगे बढ़े जिस पर छोड़ने के लिए समय दिया था सिर्फ 5 मिनिट । अगर इससे ज्यादा समय होगा तो 55 रुपए की वसूली की जाएगी। हम जब थोड़ा आगे बढ़े तो लगभग 50 से 60 स्टॉपर रखे हुवे थे लोहे ओर प्लास्टिक के ना कोई व्यक्ति था वहाँ। गाड़ियां धीरे धीरे निकल रही थी । हमे उस ज़िक-जेक नुमा रास्ते से निकलने में लगभग 6 मिनिट लगे। हमारे आगे चलने वाले किसी महानुभाव की अल्टो गाड़ी तो 2 बार बंद भी हो गई थी ज़िक-जेक रास्ते पर। हम वहाँ से जैसे तैसे निकले और मेने अपने मेहमान को उतारा। उनको उतारने में सिर्फ मुझे 40 सेकेंड लगे और निकासी द्वार पर गया तो उनका कहना था 55 रुपए दीजिये। ये तो सरा-सर अवैध वसूली है। और इसमें पार्किंग वालो के साथ-साथ एयरपोर्ट प्रशासन भी मिला हुआ है । इसकी जांच की जाए और तत्काल आरोपियों पर कार्यवाही की जाए।
अन्यथा कानूनी कार्यवाही करेंगे ।
धन्यवाद,
अन्यथा कानूनी कार्यवाही करेंगे ।
धन्यवाद,
घनश्याम सिंह चन्द्रवंशी
No comments:
Post a Comment