Tuesday, November 14, 2017

विषय : स्ट्रीट लाईट के मासिक विद्युत बिल

दिनांक १३ नवम्बर २०१७
मुख्य नगर अधिकारी
नगर निगम अलीगढ
विषय : स्ट्रीट लाईट के मासिक विद्युत बिल
महोदय ,
नगर निगम का स्ट्रीट लाईट विभाग आपने दायित्व एवम कर्तव्यो के बारे में कितना मुस्तैद है , इसका एक उदाहरण आपको निगम द्वारा विद्युत बिलों के अवलोकन पर मिलेगा
निगम ने सन २०१६ के अंत तक अपनी सभी स्ट्रीट लाईट LED में भारत सरकार के उपक्रम के सहयोग से परिवर्तित कर दी थी , जिसका उद्देश्य देश में विद्युत खपत को कम करना और खर्च में कटौती करना था जिसका एक उद्देश्य तो निगम ने Energy Efficiency Services Limited के सहयोग से पूरा कर लिया और स्ट्रीट लाइटों में अपनी विद्युत खपत को प्रायः एक तिहाई कर दिया I
इसके साथ साथ नगर निगम को विद्युत विभाग से अपने विद्युत भार का पुनः आंकलन करवाकर अपनी मासिक बिलों की रकम को कम करवाना था , जिसे हमारे सक्षम अधिकारियों ने कोई भी कार्यवाही करना उचित न समझा हो और नगर निगम विद्युत विभाग को स्ट्रीट लाईट हेतु अपने पुराने विद्युत भार १२५१ किलो वाट पर तकरीबन रु ५२.०० लाक प्रतिमाह अदा करते आ रहे है , जबकि LED की लाईट लगाने के बाद विद्युत भार हर हाल में ५०० किलोवाट से अधिक नहीं हो सकता , जिसपर मासिक बिल की रकम भी रु २०.०० के करीब ही होनी चाहिए
इस तरह से नगर निगम को एक बहुत बड़ी आर्थिक हानि पहुंचाई जा रही है , और Energy Efficiency Services Limited के साथ किये गए अनुबंध की शर्तो का भी उल्लंघन किया जा रहा है
अतः हमारी मांग है कि इस प्रकरण की छानबीन कर सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों एवम अधिकारियों पर कानून सम्मत विभागीय कार्यवाही करते हुवे दण्डित करे
आशा है आप हमारे इस प्रतिवेदन को सार्थक रूप से लेते हुवे आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाएंगे ,
भवदीय
बिमल कुमार खेमानी , संरक्षक
ई विक्रम सिंह , अध्यक्ष

No comments:

Post a Comment