प्रति
माननीय मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ शासन , रायपुर
विषय :- अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत को शासकीय आवास गृह क्रमांक जी -78 को आवंटित करने विषयक|
महोदय जी,
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत वर्ष 1974 से ग्राहक जागरूकता एवं संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाली एक मात्र देशव्यापी पंजीकृत संस्था है | इस का मूल उध्देश्य देश की अर्थव्यवस्था में भारतीय जीवन मूल्यों को अधिष्ठित करते हुए शोषण मुक्त समाज की रचना करना है| इस संगठन की सबसे बड़ी उपलब्धि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 लागू करवाना रही है।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद ग्राहक को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवं उसे उचित मूल्य पर अच्छी गुणवत्ता, सही नाप, विक्रय उपरांत सेवा एवं अच्छा व्यवहार दिलवाना यह सबकी प्राथमिकता है। रायपुर में राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग, की स्थापना के बाद उपभोक्ताओं को समस्याओ के निराकरण में मदद मिले इसके लिए ग्राहक पंचायत के प्रांतीय कार्यालय हेतु रायपुर में एक आवास की आवश्यकता है |
इस सम्बन्ध में लेख है कि शांतिनगर, सिंचाई कालोनी स्थित शासकीय आवास गृह क्रमांक जी-78 इस कार्य हेतु उपयुक्त है | अतः निवेदन है कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत को उक्त आवास गृह रिक्त होने की प्रत्याशा में आवंटित करने के लिए मुख्य अभियंता महानदी जलाशय परियोजना रायपुर को निर्देश प्रदान करने की कृपा करे | इस आवास गृह के लिए वांछित लाइसेंस फी का भुगतान नियमानुसार करने के लिए संस्था सहमत है |
कृपया शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करे |
माननीय मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ शासन , रायपुर
विषय :- अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत को शासकीय आवास गृह क्रमांक जी -78 को आवंटित करने विषयक|
महोदय जी,
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत वर्ष 1974 से ग्राहक जागरूकता एवं संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाली एक मात्र देशव्यापी पंजीकृत संस्था है | इस का मूल उध्देश्य देश की अर्थव्यवस्था में भारतीय जीवन मूल्यों को अधिष्ठित करते हुए शोषण मुक्त समाज की रचना करना है| इस संगठन की सबसे बड़ी उपलब्धि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 लागू करवाना रही है।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद ग्राहक को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवं उसे उचित मूल्य पर अच्छी गुणवत्ता, सही नाप, विक्रय उपरांत सेवा एवं अच्छा व्यवहार दिलवाना यह सबकी प्राथमिकता है। रायपुर में राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग, की स्थापना के बाद उपभोक्ताओं को समस्याओ के निराकरण में मदद मिले इसके लिए ग्राहक पंचायत के प्रांतीय कार्यालय हेतु रायपुर में एक आवास की आवश्यकता है |
इस सम्बन्ध में लेख है कि शांतिनगर, सिंचाई कालोनी स्थित शासकीय आवास गृह क्रमांक जी-78 इस कार्य हेतु उपयुक्त है | अतः निवेदन है कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत को उक्त आवास गृह रिक्त होने की प्रत्याशा में आवंटित करने के लिए मुख्य अभियंता महानदी जलाशय परियोजना रायपुर को निर्देश प्रदान करने की कृपा करे | इस आवास गृह के लिए वांछित लाइसेंस फी का भुगतान नियमानुसार करने के लिए संस्था सहमत है |
कृपया शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करे |
संगठन मंत्री
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत
छत्तीसगढ़ प्रान्त
पत्राचार हेतु पता :
अमित वर्मा ,
संगठन मंत्री ,
अ.भा.ग्राहक पंचायत
सी – 61 सेक्टर- 1
देवेन्द्र नगर, रायपुर 492001
प्रतिलिपि :
अध्यक्ष , अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत , केन्द्रीय कार्यालय गली न.21, मकान न. 690 जोशी रोड करोल बाग़ नई दिल्ली 110005 की ओर सूचनार्थ प्रेषित
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत
छत्तीसगढ़ प्रान्त
पत्राचार हेतु पता :
अमित वर्मा ,
संगठन मंत्री ,
अ.भा.ग्राहक पंचायत
सी – 61 सेक्टर- 1
देवेन्द्र नगर, रायपुर 492001
प्रतिलिपि :
अध्यक्ष , अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत , केन्द्रीय कार्यालय गली न.21, मकान न. 690 जोशी रोड करोल बाग़ नई दिल्ली 110005 की ओर सूचनार्थ प्रेषित
No comments:
Post a Comment