Tuesday, June 20, 2017

Nano biogas plants designed by BIOTECH INDIA

Nano biogas plants designed by BIOTECH INDIA for freelance experiments. Most suitable for schools, colleges, universities, exhibitions and demonstrations. There are two models available. Model One 45 Ltrs, Model Two 160 Ltrs.Free delivery all over India . For more details send your enquires to mailtobiotech@gmail.com
Nano - 500 ltrs model is launching soon.

राज्य मुख्य सूचना आयुक्त ,

प्रेषक :-अशोक कुमार गोयल, गणेशपुर रहमानपुर, चिनहट , लखनऊ-226028
पत्रांक 35 (16)/ मानवाधिकार, दिनांक 17-03-2017
 सेवा में,
श्री जावेद उस्मानी
राज्य मुख्य सूचना आयुक्त ,
उत्तर प्रदेश सूचना आयोग,
गोमती नगर , लखनऊ-226010
विषय :-राज्य सूचना आयुक्त श्री अरविन्द सिंह बिस्ट के समक्ष बिना जाँच के, सिविल मुक़दमे की तरह सुनी जा रही अपील S-3-3274/A/2016 सुनवाई दिनांक 29-03-2017 को, योग्यतम अभ्यर्थियो को चयनित कर सूचना आयुक्त के पद पर आसीन किये जाने तक स्थगित किये जाने के सम्बन्ध में –
महोदय,
उक्त सम्बन्ध में कृपया निम्न प्रकार अवगत हों-
1)-उक्त उत्तर प्रदेश सूचना आयुक्त द्वारा RTI ACT 2005 की धारा 18, 19 एवं 20 मे प्राप्त शक्ति का प्रयोग सरकार के हिताय उक्त अपील पर जाँच के विधिक दायित्व का निर्वहन नही किया गया है और इस निमित्त तामील नोटिसों में अपीलकर्ता को स्वविवेक से सुनवाई मे उपस्थित होने की नोटिस तामीली नही जा रही है I
2)-उक्त अपील पर अपीलानुसार सूचना आयुक्त महोदय द्वारा स्वयं जाँच कर धारा 20 की बाध्यकारी नोटिस तामीली अभी तक नही करायी गयी है और न ही अपीलकर्ता को आयोग द्वारा वांछित दिलाते हुए आयोग का कारण लिखित निर्णय RTI ACT की धारा 4(1)(घ) व 19(9) के आदेशात्मक प्रावधानानुसार नही दिया जाना है I जो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(1) मे नागरिकों को दी गयी आज़ादी का अतिक्रमण हैl
3)-उक्त कारण से ACT की धारा 5(1) , 7(1) व 7(3) आदि के आदेशात्मक प्रावधानो का खुला उल्लंघन करके पुलिस विभाग के डॉ० अनिल मिस्र, जन सूचना अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, लखनऊ ने स्वयं दोनों बिन्दुओं की सुस्पष्ट सूचना की उपलब्ध नही करायी है और सूचना के रूप में अपठनीय, अधूरी एवं अप्रमाणित प्रतियाँ सूचना के रूप मे उपलब्ध करायी हैं जो विधि मान्य सूचना नही है I
 4)- उक्त सूचना आयुक्त सूचना दिलाने के दायित्व का निर्वहन न करने सर्कार एवं भ्रस्टाचार के हिताय नागरिकों का मानसिक, आर्थिक एवं शरीक उत्पीडन करते आ रहे हैं और इस एक्ट को प्रभावी नही होने दे रहे क्योकि इनका चयन इनकी योग्यता परखे बिना समाजवादी पार्टी के मुखिया का समधी होने की हैसियत से सपा सरकार मे उपहार स्वरूप दिया गया है I जिस कारण इनके क्रिया कलाप एवं व्यवहार इस एक्ट के संगत नही है I ये सूचना दिलाने का नही सूचना मांगने वालों को भगाने/जेल भिजने का काम करते है I
5)- उक्त कारण से आयोग के राज्य मुख्य सूचना आयुक्त व उत्तर प्रदेश माननीय राज्यपाल से श्री बिस्ट के समक्ष अपीलकर्ता के किसी भी मामले की सुनवाई न कराये जाने का अनुरोध किया जा चूका है क्योकि मांगी गयी सूचना नही मिलती है और ये सरकार के पक्ष में ही अधिनियम विरोध निर्णय देते आ रहे हैं I
6)- उक्त कारन से आयोग/सूचना आयुक्तों द्वारा किया गया कार्यवितरण व शासन द्वारा बनायीं गयी उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार नियमावली, 2015 (जो केंद्र सरकार/सदन से अनुमोदित नही है) RTI ACT की धारा 22, 28(2), 29 एवं 30 के असंगत हो कर इस ACT के नियमों के क्रियान्वयन मे बाधाकारी है I
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त प्रकार अधिनियम के असंगत की जा रही औचित्यहीन सुनवाई को रोक (नाट प्रेस) दिया जाये, जब तक नियमतः चयनित योग्य अभियार्थियो का सूचना आयुक्तों के पद पर आसीन नही किया जाता है I
अपीलकर्ता
(अशोक कुमार गोयल)

Wednesday, June 14, 2017

PAN CARD -II

DELAY IN PAN CARD PROCESSING

I had applied for a new PAN on 2.3.2017.My PAN acknowledgement number is 881031119231454. After two months I got a mail quoting that I have not sent my AADHAR card as proof of address and proof of identity. I clearly remember that I had sent all the required documents along with my PAN acknowledgement. So when I contacted the customer care he instructed me to send the scan copy of my AADHAR card. I sent it immediately without any delay. But my PAN application is under process from one month. The customer care said me that they have received my documents on 12.05.2017. Ideally it should take 15-20 days to get the PAN. But I have not received it yet. My application is still under process. On 26.05.2017 when I contacted the customer care she said my application has not been processed and it will take another 15-20 days. THIS IS REALLY VERY FRUSTRATING. I have been waiting for my PAN card from since 3 months. Now I need it very urgently. Please look into this matter seriously and process my PAN card as soon as possible.
sayyedhasan
 
Jun 5, 2017

PAN CARD

Pan Card Office
India

I did not received my pan card yet. My application - token. no. 0004523647 dated : 2017-03-04 17:49:35 and customer no. A1114034. My pan card no. is FGCPK3703B. I got message from UTiitsl.com that pan card has been dispatched on 12-Apr-2017 by speed post no. EQ775788594IN. Please send my pan card soon.

I did too many emails of these emails. tininfo@nsdl.co.in, utiitsl.gsd@utiitsl.co.in, tin@tinapp2.nsdl.co.in, tin@tinonapp2.nsdl.co.in. But I did not get any reply.I do not understand the use of online. I paid amount by netbanking on 04-03-2017. Still I did not received my pan card. Also I am unable to download the copy of my pan card. I think no responsible company having the contract. They are not working properly.

Today i.e. 05.06.2017 I got call from 7063499930 two three times. They are asking money nither the pan card will be cancelled. I did not understand why they are asking money I paid money by netbanking a thet time of pan card appling.

Please take necessary action and send my card soon. I face a lot off. Now more than three months already.
.
Thanking you.

Yours

Shahnaz Khatoon
C-2/167, New Ashok Nagar
Delhi-96,India
9818628564
9069675238
VIJAYAKUMARA R N
 
Jun 4, 2017

PAN CARD NOT YET DISPATCHED TO MY ADDRESS

Dear Sir, i was applied pan card for correction but not yet came

when i was check the pan status tis showing "Your PAN card was returned undelivered to NSDL. The reason for non-delivery as specified by the courier agency is 'Consignee was not available'. The same has been re-dispatched on 06-Apr-2017 by Speed Post vide airway bill no. EA222710965IN, at the address for communication* indicated by you in the application. The PAN card is expected to be delivered by 16-Apr-2017." so how to get my pan card please give me some suggestion
if you have any suggestion
if you have any please send to my e mail id : vijaykumarrn10@gmail.com

MY ACKNOWLEDGMENT NO IS 036989700224912
Sajan Jose
 
Jun 3, 2017

PAN CARD NOT DELIVERD YET(087049700022294)

Dear Sir,

I was applied PAN card on 03-05-2017 with Refer NO-087049700022294 for the name of S M KITCHEN EQUIPMENT but still I am not received .Every day I am trying to reach Authorities but no response and showing this status in the tracking websie(Your application is under process at NSDL - TIN Facilitation Center.You may contact TIN FC 0120 - 4716301/4716302/4716303 where the application was submitted by you )

This is a long waiting because we cant start the business kindly please help us to get the PAN card as soon as possible
gopitym
 
Jun 3, 2017

pan

dear authority, i applied for new pan card online through physical document and made payment as well and the payment was successful and rs.117
deducted from my bank account but it didn't submitted it said your last have been cancelled even if balance deducted. kindly send the acknowledgement
in my email as I have to process further documents for getting Pan Card. Please acknowledge my request. or refund my money.
email id:gopisignup@gmail.com
token no:0008001444
Priyesh Jakhmola
 
Jun 3, 2017

PAN Card Sent for Correction by your card print mistake.

Dear Sir,

This is to bring to your notice that the PAN No.BINPJ6622B in the name of PRIYESH JAKHMOLA.

However father name was mispaled as Vijay Vakola which is not correct we have again submitted the documents required for activitation for which the acknowledge number are 050919701836861 157069700007312.

Astonisly when we type this acknowledgement number 157069700007312, it shows enter valid PAN Number.

How do we enquire now?

Request you to resolve this issue immediately we have made so many attempts, still the work is incomplete.

Inspite of our complain till date this issue is still pending.

We are thinking of filing a case in RTI.

For any query contact - 8882618454

PAN CARD GREAVENCE

Not received the PAN

I applied online on 25.05.2017
Acknowledgment Number : 882031134448833
Name : INTERNATIONAL INSTITUTE OF BENGAL BASIN
Category : Association of Persons

PAN CARD STATUS SHOWS
We have not yet received the supporting documents with respect to your PAN application. Kindly submit the requisite documents to NSDL to enable us to process your PAN application at the earliest. For further details, please read the guidelines and instructions or contact TIN Call Center at 020 - 27218080
Anirudh Dixit
 
Jun 14, 2017

PANCARD ALLOTTED BUT NOT DELIVERED

Sir
According to my pancard status it has been delivered on 03-Jun-2017 by First Flight Couriers Pvt. Ltd courier vide airway bill no. B903Q6586280,at the address for communication* indicated by you in the application.
But I have not received it till now and I want to make you sure that my residential address is correct.
So,you are requested to look into the matter.
I am enclosing my name and acknowledgement number.
NAME - ANIRUDH DIXIT
ACKNOWLEDGMENT NUMBER - 190889700056635
sauravchauhan008
 
Jun 14, 2017

PAN Card Sent for Correction but not received yet

This is to bring to your notice that the PAN No- BHBPC1734Q in the name of SAURAB G CHAVAN is still under process,it's been 50 days.

It was send for update of address and documents required for activation are also submitted for which the acknowledge number is 055679700707945.
When we type this acknowledgement number 055679700707945, it shows (Your application for 'New PAN Card or/and Changes or Correction in PAN Data' is under process at Income Tax Department).

Request you to resolve this issue immediately.
Pradnya Patil
 
Jun 14, 2017

PAN Application

Dear sir / Mam ,

I have applied for PAN of 'New PAN Card or/and Changes or Correction in PAN Data'. On 30th May 2017

Acknowledgement Number ; 881031235312410
Name ; PRADNYA VISHAL BHOSALE

When I check for the status of PAN, It Shows as ‘We have received the documents with reference to your application for 'New PAN Card or/and Changes or Correction in PAN Data'. Your application is under process with NSDL’ form the 31st May 2017 to till date . (Its been more than 2 weeks ,how many days are pending ?)

I tried to contact the tin call center 020 2721 8080, but not available. Kindly do the needful as it's very urgent please.

Thanks,
Pradnya.
swatigawde@pan.com
 
Jun 14, 2017

PAN CARD NOT RECEIVED YET

Dear Madam/sir,

Name: Ramabai Soam Dhuri

Alloted PAN No : DFSPD6356A

please update my PAN details I had apply pan application 24mar2017 but PAN CARD not received yet.

You are requested to look in to the matter.
Prashasti Nahata
 
Jun 13, 2017

Aĺlotment of PAN has not been made

Acknowledgment Number: 881031133261565
Name: PRASHASTI NAHATA
Category: Individual
Status: We have received the documents with reference to your PAN application. Your application is under process with NSDL

Its been more than 2 weeks since I've had that status. I havn't been allotted a PAN number either. Please look into it as I need my PAN details urgently!
Prakasharumaikani
 
Jun 12, 2017

Token number not received

My email id: prakasha3491@gmail.com,
Phone no : 9688205467

On the above contact details, I haven't received temporary token number. Please resend the same token number to my email id.


Regards,
Prakash
Unnikrishnan Nair
 
Jun 12, 2017

PAN correctness-

Sir, I applied for correctness in my existing PAN card . Token No. is 0008409457. Payment of Rs 116.20/- debited from my account. Authentication page expired . No further information received till through e-mail or by SMS.

e-mail unnit 887@gmail.com
rajesh kumar Bansiwal
 
Jun 12, 2017

non receipt of pan card

sir, I have applied for renewal of my pan card acknowledgement no. 881031213972943 on 06 Feb 17. after varyfing​ of my documents 02 discripency is there that is my DOB not clear and 01 photographs is short. I have sent these documents by speed post which received by your office on 05 April 17. it is also confirmed by your representative on 28 May 17 over the telephone. They told me your complaint shall be forwarded and action will be taken despite all this nothing is happened. Neither I receive my pan card nor your website update any information. website shows old status. please do the needful. Rajesh Kumar Email - kum_raj02@yahoo.in
maheshrathi17
 
Jun 12, 2017

PAN APPLIED BUT NOT BEEN ISSUED

PAN APPLIED BUT NOT BEEN ISSUED
Dear Sir,

We have applied for new PAN in the month of February-2017 with acknowledgement number 881030127234176 we have been checking regularly the status on NSDL site, the status is mentioned as:

"Income Tax Department (ITD) database shows that you may have been issued PAN in your name. ITD yet to inform status of your application".

But this message is appearing since two months neither they are updating the current status nor issuing the PAN card. We have not received any written communication so far.

Request you to kindly look in to it and do the needful or otherwise provide us the contact details of the concern for getting this sorted.

Regards
9370626143
mahesh.rathi17@yahoo.co.in
Mo Amir Ansari
 
Jun 12, 2017

pan card not generat

Sir,
I have not receive my pan card after 5 months.
Application Date :- 05/01/2017
Acknowledgment Number :- N - 084799700183682
Name :- Mo Amir Ansari
Please generate my pan card and deleverd.
surajmal jain
 
Jun 12, 2017

Pan card not process

PAN APPLICATION ACK. No. 060279700449463 DATE 24.4.2017 nsdl show that under process at income tax dept, but there is 50dyas passed but PAN CARD APPLICATION NOT PROCESS AND THERE IS NO ADDRESS AND PHONE NO WHERE, WE HAVE TO CONTACT MY TEL NO 9322710040 FOR MADHU GRACE LALLAN MISHRA
ramsarangautam
 
Jun 11, 2017

PANCARD

SIR
MY PAN CARD APPLY DATE 29 APR 2017
PAN CARD NAT GENRETED


.
MY Acknowledgment Number : 191369700157543
Name : SAUKAT
Category : Individual
Status :
Income Tax Department (ITD) database shows that you may have been issued PAN in your name. ITD yet to inform status of your application.


MY DITELS
NAME-SAUKAT
VILL-SIRSIYA PO-JAMDAN DIST-BAHRAICH UP
MO-9565768301
email.sk722658@gmail.com

pleese inform me.

thanks
RK lohit
 
Jun 11, 2017

PAN CARD

My ack no. 881031123942653. is apply onn 25/03/2017
but my pan no is not genrate.
ples tell me my pan status.
RK lohit
 
Jun 11, 2017

PAN CARD

My pan ack no 881051124180426 apply about 26/03/2017. but
my pan no is not genrate now till.
ple tel me my pan status.
Manish sewda
 
Jun 10, 2017

money deducted from account twice

respected honourable sir payement was made twice while making pan card and then also payment option was pending

GMAIL manishsrksharma@gmail.com

token number[0008145702
Sagar_757
 
Jun 9, 2017

Fresh PAN Issuance - Token no. - 0008088388

Have submitted an application vide token number - 0008088388 and have made the payment thrice for the same , however the payment got cancelled every time and amount got deducted from my bank account.

Please help confirm the reason for payment cancellation and please confirm by when the amount is reversed to my bank account.

Also, have tried contact customer care many times with the captioned token no. , but unable to get through , additionally no one is responding on the mails as well.please confirm what is the use of such online service when it is not working at all.

Urgent intervention required.
sudhaharan06@gmail.com
 
Jun 9, 2017

Error: Your request can not be processed. Please try after some time.

Dear PAN authority,

I tried to link my Aadhar with pan and i couldn't do it because my name has spelling mistakes.

I applied for updations of pan card details online through paperless and made payment as well and the payment was successful.

Amount deducted from my bank account but it didn't submit the form as in the middle of the process it's redirected to error page as I mentioned in the subject lines.

After trying multiple times with online paperless option (every time it throws error), I tried e-sign option with scanned copies of the supporting documents. Again the amount got deducted and the application not accepted.

I tried more than 5 times and every time i paid the amount 117 Rs.

Its really bad that the government is making AADHAAR-Pan linkage compulsory without proper facility or infrastructure.

I didn't get the refund of the last transaction i made. Its a real cheating.

No call center support also available for the service

Email id: sudhaharan06@gmail.com
v_maadhjavan@yahoo.co.in
 
Jun 9, 2017

PAN APPLIED BUT NOT BEEN ISSUED

Dear Sir,

We have applied for new PAN in the month of February-2017 with acknowledgement number 194389700004566 we have been checking regularly the status on NSDL site, the status is mentioned as:

"Income Tax Department (ITD) database shows that you may have been issued PAN in your name. ITD yet to inform status of your application".

But this message is appearing since two months neither they are updating the current status nor issuing the PAN card. We have not received any written communication so far.

Request you to kindly look in to it and do the needful or otherwise provide us the contact details of the concern for getting this sorted.

Regards
7799995697
vanithavm19@gmail.com
kanakaraj nagappan
 
Jun 8, 2017

pan number issue

respected sir/mam:
I have got a pan card which is issued by the your department in the year of 2005.but now when i applied for the gst purpose they have been not accepting my pan number. i came to know that my pan number has issued for the another person named PERKINS INDIA PRIVATE LIMITED. and this their issued no Provisional ID/Registration Number 33AOFPK8085A2Z4.

my details are as following:
name: nagappan kanakaraj
pan no: AOFPK8085A

when i came to know this, it was happened when i tried to apply for gst. pls kindly verify this issue and solve it this big issue.

yours faithfully,
n kanakaraj
9443711452
shantiprints@gmail.com
Priyesh Jakhmola
 
Jun 8, 2017

PAN Card Sent for Correction by your card print mistake.

Dear Sir,

This is to bring to your notice that the PAN No.BINPJ6622B in the name of PRIYESH JAKHMOLA.

However father name was misspelled as Vijay Vakola which is not correct we have again submitted the documents required for activitation for which the acknowledge number are 050919701836861 157069700007312.

Astonisly when we type this acknowledgement number 157069700007312, (Your application for 'New PAN Card or/and Changes or Correction in PAN Data' is under process at Income Tax Department) Daily basis.

Request you to resolve this issue immediately we have made so many attempts, still the work is incomplete.


Acknowledgment Number : 157069700007312
Permanent Account Number (PAN) : BINPJ6622B
Name : PRIYESH JAKHMOLA
Category : Individual
Status : Your application for 'New PAN Card or/and Changes or Correction in PAN Data' is under process at Income Tax Department


Inspite of our complain till date this issue is still pending.

We are thinking of filing a case in RTI.

Looking for your earliest action in this regard.
chandhu114
 
Jun 8, 2017

Error: Your request can not be processed. Please try after some time

Dear PAN authority,

I applied for updations of pan card details online through paperless and made payment as well and the payment was successful. Here is the link.
https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html

Amount deducted from my bank account but it didn't submit the form as in the middle of the process it's redirected to error page as I mentioned in the subject lines. Kindly send me the acknowledgement as I have to process further documents to update pan card details. Please do the needful and acknowledge my request, or refund the amount. Let me know if any further process to get this resolved.
devisarla
 
Jun 8, 2017

pan no not genetated yet

i have applied for pan no dated 03/02/2017 my ack no is881031114012991 but i have not received my pan no till date
devisarla
 
Jun 8, 2017

pan no not genetated yet

i have applied for pan no on 03/02/2017 ack no is N-881031114012991 but i have not reveived my pan no till date
Chennamma8654
 
Jun 8, 2017

REFUND NOT RECEIVED AND DELAY IN PAN CARD PROCESSING

Dear Authority,

I lost My Pan Card and I applied for changes in pan card / New pan application online through NSDL PAN application online portal and made payment as well and the payment was successful and the amount of Rs.111.60 deducted from my bank account HAVING REFERENCE NO. XXXXXXXXX but it didn't submitted and said kindly make a fresh payment your last payment will be refunded .

and there after I have submit an another application having token no.0005921764. and Rs.111.60 deducted from my bank account HAVING REFERENCE NO. I have received acknowledgement number in my email as I had process further documents for getting PAN CARD .Please refund my money. I am waiting for pan card since from two months, and really not happy with pan card services. My acknowledgement number :N-881031226400555.

लाल खून का काला धंधा

देश के कई हिस्सों में खून बेचने के मामले सामने आते रहे हैं। किसी भी अस्पताल में मरीजों की परेशानियों के दरम्यान अक्सर कुछ ऐसे चेहरे घूमते मिल जाते हैं, जो ऐसे तीमारदारों को खोजते रहते हैं जिनके मरीज को खून की जरूरत होती है। यह लोग कोई समाजसेवी नहीं बल्कि खून बेचने वाले ब्लड बैंकों के दलाल होते हैं

अक्सर सड़क दुर्घटना या किसी ऑपरेशन के समय मरीज को खून की जरूरत पड़ जाती है और देने वाला उपलब्ध नहीं होता है तो आवश्यकता की इस स्थिति से लाल खून का काला धंधा शुरू हो जाता है और संगठित होने पर यह कारोबार की शक्ल अख्तियार कर लेता है। खून के गोरखधंधे में इतना मुनाफा है कि सप्लाई कम होने के बावजूद भी निजी अस्पतालों में लाइसेंस लेने के लिए होड़ मची रहती है। अस्पताल न होने के बावजूद भी लोग खून के कारोबार में उतरना चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में कुल 216 ब्लड बैंक हैं, जिनमें से 67 सरकारी और बाकी प्राइवेट हैं। सिर्फ लखनऊ में 27 ब्लड बैंक हैं जिनमें से पांच सरकारी हैं, जबकि 21 प्राइवेट और एक सेना का है। यूपी में ब्लड बैंक के जरिये कुल नौ लाख यूनिट ब्लड एकत्रित होता है जो जरूरत का सिर्फ 70 फीसदी है। बाकी 30 फीसदी खून की सप्लाई ऐसे ही गोरखधंधे से होती है। दरअसल, लखनऊ ही नहीं देश के कई हिस्सों में इससे पहले भी खून बेचने के मामले सामने आते रहे हैं। किसी भी अस्पताल में मरीजों की परेशानियों के दरम्यान अक्सर कुछ ऐसे चेहरे घूमते मिल जाते हैं जो ऐसे तीमारदारों को खोजते रहते हैं, जिनके मरीज को खून की जरूरत होती है। यह लोग कोई समाजसेवीनहीं बल्कि खून बेचने वाले ब्लड बैंकों के दलाल होते हैं। अक्सर सड़क दुर्घटना या किसी ऑपरेशन के समय मरीज को खून की जरूरत पड़ जाती है और देने वाला उपलब्ध नहीं होता है तो आवश्यकता की इस स्थिति से लाल खून का काला धंधा शुरू हो जाता है और संगठित होने पर यह कारोबार की शक्ल अख्तियार कर लेता है। खून के गोरखधंधे में इतना मुनाफा है कि सप्लाई कम होने के बावजूद भी निजी अस्पतालों में लाइसेंस लेने के लिए होड़ मची रहती है। अस्पताल न होने के बावजूद भी लोग खून के कारोबार में उतरना चाहते हैं। खून जो जीवन का आधार है, जिसका दान करके व्यक्ति मानवता को भी ऋणी कर देता है, ऐसी अपरिहार्य और पवित्र चीज के संग्रह स्थलों द्वारा की जा रही कारगुजारियों ने तो होश उड़ा दिये हैं। हाल ही में लखनऊ के प्राइवेट ब्लड बैंकों के काले कारनामे का खुलासा हुआ तो रोंगटे खड़े हो गये। पता चला कि यहां वर्षों से खून का काला धंधा चल रहा था।
7 जुलाई 2015 को लखनऊ चौक के कंचन मार्केट स्थित कोहली ब्लड बैंक एंड कंपोनेट्स प्राइवेट लिमिटेड में नाबालिगों को डरा-धमका कर उनके शरीर से खून निकाल कर ऊंचे दामों में बेचने वाले पैथलॉजी के गिरोह को गिरफ्तार किया गया। 200-300 रुपये की कीमत में यह गिरोह गरीब परिवार के नाबालिक बच्चों का खून निकाल कर उन्हें पंगु बनाने का काम वर्षों से अंजाम दे रहे थे। हालांकि उसके बाद तो कई ब्लड बैंको के खिलाफ कार्रवाई भी हुई लेकिन हैरानी तब और बढ़ गई जब पता चला कि एक तरफ तो प्राइवेट ब्लड बैंक वाले खून की कमी का फायदा उठाकर करोड़ों रूपये की कमाई कर रहे हैं, वहीं सरकारी अस्पतालों में खून जरूरतमंद मरीजों के मिलने की बजाये बर्बाद करके फेंका जा रहा है।

एक आरटीआई से मिली जानकारी से यह खुलासा हुआ कि लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अगस्त 2014 से जनवरी 2015 तक 802 यूनिट खून एक्सपायर होने के कारण फेंक दिया गया, यह स्थिति तब है जब कि राजधानी के अन्य अस्पतालों की तुलना में लोहिया अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की सबसे ज्यादा कमी बनी रहती है। अक्सर मरीज वहां से खून की कमी के कारण लौटाए जाते हैं। जरूरतमंदों को खून नहीं मिलता और ब्लड बैंक के अधिकारी कर्मचारी खून खराब होने की बात कहते हैं। यह बात कुछ हजम नहीं होती। खून फेंकने के पीछे की थ्योरी समझ से परे है।

यहां यह बताना भी जरूरी है कि कुछ समय पूर्व युवा मरीज शिवम की मौत के आरोपी लोहिया अस्पताल के सर्जन डॉ. ए.के. श्रीवास्तवभी लोहिया अस्पताल के ब्लड बैंक से ही खून मंगा कर निजी क्लीनिक में आपरेशन को अंजाम देते थे। सीएमओ की जांच में यह खुलासा हुआ था, कि शिवम के आपरेशन के समय अस्पताल के ब्लड बैंक से ही खून मंगाया गया था, जिसकी मोटी कीमत खून का धंधा करने वाले को चुकाई गई थी। बात यहीं नहीं खत्म होती है। एक तरफ तो अगस्त 2014 से जनवरी 2015 के बीच 802 यूनिट खून एक्सपायरीहोने के कारण फेंक दिया जाता है, वहीं दूसरी ओर इसी दौरान वाहवाही लूटने के लिये 37 कैम्प लगाकर 1559 यूनिट रक्त एकत्रित भी किया जाता है। अगर यह खून किसी भी ट्रामा सेंटर को उपलब्ध करा दिया जाता तो कई मरीजों को इससे न केवल फायदा होता,बल्कि उनकी जान भी बच सकती थी,लेकिन जब खून का खेल चल रहा हो तो ऐसा होना असंभव था।

लाल खून से काला धंधा करने वाले सिंडीकेट बनाकर अपना काम करते हैं, जिसके कारण इनके गिरेबान में हाथ डालना आसान नहीं होता है। लखनऊ ही नहीं पूरे प्रदेश में बिना जांच परख के 300 से 500 रूपये देकर नशेडिय़ों, बच्चों, बूढ़ों, भिखारियों आदि का खून एक ही दिन में कई बार निकालकर मोटे दामों पर जरूरत मंदों को बेच दिया जाता है।

लखनऊ में ब्लड सप्लाई के धंधे में लगे एक दलाल की मानें, तो लगभग दर्जन भर प्राइवेट ब्लड बैंक इस धंधे में शामिल हैं। जहां बिना डोनर के ब्लड आसानी से मिलता है। अगर निगेटिव ब्लड की शॉर्टेज है, तो एक यूनिट निगेटिव ग्रुप के ब्लड का 05-25 हजार रुपए तक आसानी से वसूले जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक प्राइवेट ब्लड बैंक मरीजों के घरवालों की मजबूरी का अधिक से अधिक फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। किसी की जान जाए या बचे इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता। मरीजों के दर्द और तीमारदारों के आंसुओं के साथ खून के काले कारोबारियों का मुनाफा बढ़ता जाता है। यही नहीं अस्पताल से ये भी बता दिया जाता है, कि ब्लड कौन सी ब्लड बैंक से लाना है। क्योंकि इसमें अस्पतालों का भी कमीशन छिपा होता है। मरीज के सामने इलाज कराने की मजबूरी होती है, जिसके कारण वह मना नहीं कर पाता और उसी पर्टिकुलर ब्लड बैंक से ही ब्लड लाता है।
अस्पतालों के पास लगने वाली चाय, पान, बीड़ी और पूरी-सब्जी की दुकानों से लेकर,अस्पताल का वार्ड ब्याय,सुरक्षा गार्ड आदि सबको पता है कि मरीज के लिये कैसे खून की व्यवस्था करनी है। मरीज के लिये खून की व्यवस्था करने से नेकी तो मिलती ही है इसके एवज में मोटी कमाई भी हो जाती है। ब्लड की कीमत का निर्धारण मांग और आपूर्ति के फार्मूले पर होता है। खून बेचना और ब्लड डोनर को पैसे देना भारत में गैर-कानूनी है लेकिन देश भर में खून का एक बहुत बड़ा बाजार है।
खून का काला कारोबार करने वाले प्रोफेशनल डोनरों का राज आज से नहीं बल्कि बहुत पहले से चला आ रहा है। इनका जाल मेडिकल कॉलेज से लेकर डा.राममनोहर लोहिया अस्पतालपीजीआई के अलावा कई निजी पैथालॉजी तक फैला हुआ है। खून का गोरखधंधा कराने और करने वाले सौदागरों की जड़े काफी गहरी है। मेडिकल कॉलेज में कुछ डॉक्टरों व कर्मचारियों की मदद से खून का कारोबार करने वाले कई ब्लड डोनर अपनी दुकान खोलकर अब खुद अपना गिरोह चला रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में कुल 216 ब्लड बैंक हैं, जिनमें से 67 सरकारी और बाकी प्राइवेट हैं। सिर्फ लखनऊ में 27 ब्लड बैंक हैं जिनमें से पांच सरकारी हैं, जबकि 21 प्राइवेट और एक सेना का है। यूपी में ब्लड बैंक के जरिये कुल नौ लाख यूनिट ब्लड इकट्ठा होता है जो जरूरत का सिर्फ 70 फीसदी है। बाकी 30 फीसदी खून की सप्लाई ऐसे ही गोरखधंधे से होती है। दरअसल सरकार ने बिना अस्पताल के ब्लड बैंक खोलने पर रोक लगा दी थी। लेकिन पहले जो ब्लड बैंक बिना अस्पताल के खोले गए थे अपने कालेधन की इनकम बंद होते देख वह कोर्ट चले गए। जहां से उन्हें राहत मिल गई। अब नए ब्लड सिर्फ हॉस्पिटल में ही खुल सकते हैं, ताकि वह मरीजों के लिए ही काम करें व्यापार के लिए नहीं।
अब आते हैं रक्त से जुड़े नये गोरखधंधे पर। जी हां, पिछले दिनों लखनऊ में रक्त में मिलावट का एक गिरोह पकड़ में आया है। पकड़े गये लोग पेशेवर रक्तदाताओं से एक यूनिट खून निकालकर उसमें सामान्य सलाइन (ग्लूकोज) मिला कर तीन यूनिट रक्त बना देते थे। सलाइन शरीर में पानी की कमी होने पर मरीज को चढ़ाया जाता है, जिसमें डिस्टल वॉटर और सोडियम क्लोराइड मिला होता है। सलाइन मिश्रित इस रक्त को ये मिलावटखोर 500 से लेकर 1500 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से बेचकर अपनी जेबें भर रहे थे।
एक यूनिट खून में 350 एमएल की मात्रा होती है। खून में चार कम्पोनेंट होते हैं- प्लाज्मा, प्लेटलेटस, रेड ब्लड सेल्स एवं व्हाइट ब्लड सेल्स। प्लाज्मा खून में थक्का जमाने का काम करता है, प्लेटलेट्स से रक्तस्राव को नियंत्रित किया जाता है, रेड ब्लड सेल्स हीमोग्लोबिन को नियंत्रित करता है और व्हाइट ब्लड सेल्स शरीर के सुरक्षा तंत्र को नियंत्रित करती हैं। किसी भी रोगी के शरीर में खून चढ़ाने से पहले सात तरह की जांच जरूरी होती है। इसमें ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, हेपेटाइटिस बी एवं सी, मलेरिया, वीडीआरएल, एचआईवी एवं ब्लड ग्रुप की जांच शामिल है।
ज्ञातव्य है, कि किसी भी व्यक्ति के शरीर में जिस ग्रुप का रक्त होता है, उसे उसी ग्रुप या उसके दाता ग्रुप का रक्त चढ़ाया जाता है। यदि गल्ती में किसी व्यक्ति के शरीर में दूसरे ग्रुप का रक्त अथवा जानवर का खून चढ़ा दिया जाए, तो रोगी की तुरन्त मौत हो जाती है। इससे बचने के लिए ही धंधेबाजों ने सलाइन को मिलाने का रास्ता खोजा था। एक यूनिट रक्त में दो यूनिट सलाइन मिलाने के बाद भी यह आसानी से पहचान में नही आता है। केवल विशेषज्ञ डाक्टर ही उसे पहचान सकते हैं। इसी बात का फायदा उठाकर ये धंधेबाज काफी दिनों से यह मिलावट का कारोबार चला रहे थे। शुरूआती जांच में पता चला है कि इस गोरखधंधे में डाक्टर और नर्स भी बड़े पैमाने पर शामिल रहे हैं, क्योंकि बिना उनकी मिलीभगत के न तो खून के सौदागरों को ब्लड बैग मिल सकते थे और न ही वे अपने इस मकडज़ाल को इतने बड़े पैमाने पर फैला सकते थे। फिलहाल शासन ने जांच के आदेश दे दिये हैं, जिसके पूरा होने में समय लगेगा। देखने वाली बात यह होगी कि इन मिलावटखोरों के खिलाफ कहां तक और कितनी कड़ी कार्यवाही होगी।
गौरतलब बात यह है, कि यदि आपके परिवार में कभी भी रक्त की आवश्यकता पड़े, तो अच्छा हो कि आप अपने परीचितों अथवा रिश्तेदारों से रक्तदान का आग्रह करके काम चलाएं। यदि फिर भी काम न चले तो प्राइवेट ब्लड बैंक से रक्त लेने से परहेज करें, क्योंकि ज्यादातर मिलावट के मामले वहीं पर सामने आए हैं। इसलिए यदि अपरिहार्य स्थिति हो तो भी सरकारी ब्लड बैंक का ही रूख करें। नहीं तो आपके हाथ रक्त के नाम पर सिर्फ ग्लूकोज ही लगेगा और नकली रक्त चढ़ाने पर रोगी को और कुछ हो न हो संक्रमण जरूर हो सकता है। ऐसे में रोगी की जान भी जा सकती है।

ग्राहक हितैषी जानकारियों का पत्रक वितरण किया

*ग्राहक पंचायत कोलर भोपाल का पांचवा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर संपन्न*
*ग्राहक हितैषी जानकारियों का पत्रक वितरण किया*
भोपाल-कोलार। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत कोलार इकाई द्वारा समय समय पर नागरिकों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। चिकित्सा क्षेत्र में जानकारी एवं उपचार के अभाव में मरीज ग्राहकों का अत्यधिक शोषण हो रहा है इसलिए व्यापक जागरण व मरीजों के निःशुल्क उपचार की दृष्टि से ग्राहक पंचायत कोलार ने जागरूक ग्राहक-उचित उपचार -स्वस्थ्य कोलार, बने इसलिए कोलार के विभिन्न मोहल्ले एवं बस्तियों में निरंतर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर, जांचे एवं परामर्ष के साथ साथ शोषण से बचने के लिए परामर्ष दिया गए।
आज कोलार रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर दामखेडा बस्ती, सर्वधर्म ए सेक्टर कोलार रोड में निःशुल्क चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में ग्राहक पंचायत ने ग्राहक हितैषी जानकारियों के पत्रक वितरण किये जिसमें निम्न जानकारियों से अवगत कराया - जैसे डाक्टर के बिना सलाह के दवाई का उपयोग नहीं करना चाहिए। दवाईयों के नाम डॉ. के लेटर हेड पर ही लिखे होने चाहिए। दवाईयां लायसेंस प्राप्त दवा विक्रेता से ही खरीदना चाहिए। दवाई के पट्टी पर लाल रंग की लाईन होती है उन दवाओं को डॉ. के सलाह के बिना नहीं लेना चाहिये। दवाई का बिल आवश्यक बनवाना चाहिए। दवाई खरीदते समय एक्सपायरी डेट एवं बेच नम्बर अवश्य देखना चाहिए।
इस अवसर पर अस्थि रोग विषेषज्ञ डॉ. संजय उपाध्याय, स्त्री एवं प्रसूति विषेषज्ञ डॉ. ऋचा उपाध्याय, दंत रोग विषेषज्ञ डॉ. वर्षा शर्मा, जनरल फिजिशियन डॉ.जितेन्द्र उमाले, जनरल फिजिशियन आयुर्वेद डॉ. संतोष उपाध्याय उपस्थित थे। साथ ही ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ताओं द्वारा शिविर में आए सैकड़ों मरीजों निःशुल्क वजन, ब्लड प्रेशर की जांच उपरान्त उपचार कर, दवाईयां वितरित की गई।
इस अवसर पर ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री हरीश बारी एडवोकेट, एवं प्रांत के कार्यालय मंत्री राजेन्द्र नेगी, कोलार ईकाइ के अध्यक्ष राजकुमार चावरिया, सचिव हेमंत तेलंग, प्रचार प्रमुख हेमराज यादव, सह कोषाध्यक्ष राजेन्द्र चावरिया, सहित राजेश बारी, अमित शर्मा, धर्मेन्द, देवेन्द्र परते, अनिल चावरिया, विनोद पारासर, विपिन शर्मा, राजेष भूमरकर ने उपस्थित होकर निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा षिविर को सफल बनया।