*ग्राहक पंचायत कोलर भोपाल का पांचवा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर संपन्न*
*ग्राहक हितैषी जानकारियों का पत्रक वितरण किया*
भोपाल-कोलार। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत कोलार इकाई द्वारा समय समय पर नागरिकों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। चिकित्सा क्षेत्र में जानकारी एवं उपचार के अभाव में मरीज ग्राहकों का अत्यधिक शोषण हो रहा है इसलिए व्यापक जागरण व मरीजों के निःशुल्क उपचार की दृष्टि से ग्राहक पंचायत कोलार ने जागरूक ग्राहक-उचित उपचार -स्वस्थ्य कोलार, बने इसलिए कोलार के विभिन्न मोहल्ले एवं बस्तियों में निरंतर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर, जांचे एवं परामर्ष के साथ साथ शोषण से बचने के लिए परामर्ष दिया गए।
आज कोलार रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर दामखेडा बस्ती, सर्वधर्म ए सेक्टर कोलार रोड में निःशुल्क चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में ग्राहक पंचायत ने ग्राहक हितैषी जानकारियों के पत्रक वितरण किये जिसमें निम्न जानकारियों से अवगत कराया - जैसे डाक्टर के बिना सलाह के दवाई का उपयोग नहीं करना चाहिए। दवाईयों के नाम डॉ. के लेटर हेड पर ही लिखे होने चाहिए। दवाईयां लायसेंस प्राप्त दवा विक्रेता से ही खरीदना चाहिए। दवाई के पट्टी पर लाल रंग की लाईन होती है उन दवाओं को डॉ. के सलाह के बिना नहीं लेना चाहिये। दवाई का बिल आवश्यक बनवाना चाहिए। दवाई खरीदते समय एक्सपायरी डेट एवं बेच नम्बर अवश्य देखना चाहिए।
इस अवसर पर अस्थि रोग विषेषज्ञ डॉ. संजय उपाध्याय, स्त्री एवं प्रसूति विषेषज्ञ डॉ. ऋचा उपाध्याय, दंत रोग विषेषज्ञ डॉ. वर्षा शर्मा, जनरल फिजिशियन डॉ.जितेन्द्र उमाले, जनरल फिजिशियन आयुर्वेद डॉ. संतोष उपाध्याय उपस्थित थे। साथ ही ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ताओं द्वारा शिविर में आए सैकड़ों मरीजों निःशुल्क वजन, ब्लड प्रेशर की जांच उपरान्त उपचार कर, दवाईयां वितरित की गई।
इस अवसर पर ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री हरीश बारी एडवोकेट, एवं प्रांत के कार्यालय मंत्री राजेन्द्र नेगी, कोलार ईकाइ के अध्यक्ष राजकुमार चावरिया, सचिव हेमंत तेलंग, प्रचार प्रमुख हेमराज यादव, सह कोषाध्यक्ष राजेन्द्र चावरिया, सहित राजेश बारी, अमित शर्मा, धर्मेन्द, देवेन्द्र परते, अनिल चावरिया, विनोद पारासर, विपिन शर्मा, राजेष भूमरकर ने उपस्थित होकर निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा षिविर को सफल बनया।
No comments:
Post a Comment