Wednesday, June 14, 2017

बैंकों की ग्राहक विरोधी नई नीति

बैंकों की ग्राहक विरोधी नई नीतियों जैसे न्यूनतम बैलेंस राशि बढ़ाया जाना, स्वयं के बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर भी सीमा तय करना तथा अनेक प्रकार के नए शुल्क लगाए जाने तथा ग्राहकों के साथ अन्याय किए जाने को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उपनगर ग्वालियर द्वारा इस निर्णय के विरोध में ग्राहकों के बीच हजीरा चौराहे पर बड़े स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।
जनसामान्य द्वारा उपरोक्त निर्णय के विरोध में बड़ी मात्रा में हस्ताक्षर किए गए ।
उपरोक्त हस्ताक्षरों से युक्त 1 मांग पत्र बैंकों की ग्राहक विरोधी नीतियों को निरस्त कराए जाने हेतु केंद्र सरकार को प्रेषित किया जाएगा ।
इस अवसर पर ग्राहक पंचायत के प्रभारी जिला सचिव लोकेंद्र जी मिश्रा , घनश्याम जी भदोरिया सहित उपनगर ग्वालियर के कमल जी पटेल संजीव जी अहिरवार अमित जी वर्मा जी मिश्रा अरुण जी प्रजापति प्रजापति आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment