छात्र-छात्राएं सतर्क रहें
ग्वालियर शहर में कोचिंग संचालकों द्वारा भ्रामक विज्ञापन ( misleading advertisement ) प्रदर्शित कर छात्र छात्राओं को कॉलेज/कोचिंग में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
शहर के अखबारों में प्रकाशित आर्यान्श कॉलेज के विज्ञापन में कॉलेज के संचालक श्री आनंद जादोन द्वारा यह विज्ञापन निकाला गया है कि
*12th के बाद कॉलेज में प्रवेश लें और 3 वर्ष के उपरांत प्रशासनिक अधिकारी बन कर निकले* ।
*12th के बाद कॉलेज में प्रवेश लें और 3 वर्ष के उपरांत प्रशासनिक अधिकारी बन कर निकले* ।
कॉलेज संचालक द्वारा निकाला गया उपरोक्त विज्ञापन भ्रामक है और किसी भी कॉलेज को यह पात्रता नहीं कि वह छात्र छात्राओं को प्रशासनिक अधिकारी के रूप में नियुक्ति दे ।
आपने कोचिंग संस्थानों में छात्र छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए इस प्रकार के विज्ञापन अखबारों में प्रकाशित कर छात्र छात्राओं को प्रशासनिक अधिकारी बनाने के सपने दिखाना छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है ।
छात्र-छात्राएं इस प्रकार के विज्ञापनों के बहकावे में ना आएं व सतर्क रहे ।
प्रशासनिक अधिकारी हेतु पात्रता ग्रेजुएशन के पश्चात होती है । जिसमें UPSC या psc द्वारा नियुक्तियां /पद निकाले जाते हैं ! जिसमें छात्र-छात्राएं घर पर/ उचित शिक्षण संस्थान में भी कड़ी मेहनत कर / निरंतरता रख कर ,परीक्षा देकर ईच्छित पोस्ट हेतु चयनित हो सकते हैं ।
प्रशासनिक अधिकारी हेतु पात्रता ग्रेजुएशन के पश्चात होती है । जिसमें UPSC या psc द्वारा नियुक्तियां /पद निकाले जाते हैं ! जिसमें छात्र-छात्राएं घर पर/ उचित शिक्षण संस्थान में भी कड़ी मेहनत कर / निरंतरता रख कर ,परीक्षा देकर ईच्छित पोस्ट हेतु चयनित हो सकते हैं ।
अन्य कोचिंग संचालकों द्वारा भी अखबारों व होर्डिंग्स के माध्यम से दिए जा रहे झूठे व भ्रामक विज्ञापनों को लेकर छात्र छात्राएं सावधान रहें ।
सतर्क रहें
जनहित में शेयर करें
ग्राहक पंचायत ग्वालियर
No comments:
Post a Comment