Friday, June 9, 2017

परिवहन आयुक्त द्वारा समस्या का समाधान

ग्राहक अलर्ट -
ग्वालियर या मध्य प्रदेश के किन्ही भी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयो में , यदि लाइसेंस बनवाने या अन्य किसी सुविधा प्राप्त करने हेतु दलाल या परिवहन ऑफिस के किसी बाबू द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है या कार्य में देरी की जाती है । या बस संचालकों द्वारा यात्रियों से दुर्व्यवहार किया जाता है या वेध टिकट नहीं दिया जाता है तो इस संबंध में मध्यप्रदेश के परिवहन आयुक्त श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव को निम्न नंबरो 9425008490 पर संबंधित बाबू या आरटीओ/ बस संचालक की शिकायत दर्ज करना चाहिए ।
परिवहन आयुक्त द्वारा समस्या का समाधान नहीं किए जाने पर परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव श्री एस एन मिश्रा को निम्न नंबरों
0755-2442055 पर या निम्न मेल
pstransport@mp.gov.in पर
शिकायत प्रेषित करना चाहिए ।
रिश्वत की मांग करने पर संबंधित भ्रष्ट बाबू / rto को ट्रेप करने हेतु लोकायुक्त एसपी ग्वालियर श्री अमित सिंह को निम्न नंबरों 9425602988 पर शिकायत दर्ज कराना चाहिए ।
अन्य संभागों के लोकायुक्त पुलिस के नंबर प्राप्त करने हेतु भोपाल के निम्न नंबर 0755-2540935
(लोकायुक्त भोपाल) से नंबर प्राप्त कर सकते हैं ।

No comments:

Post a Comment