Tuesday, August 8, 2017

जीवनदीप - दिनांक - 08/08/2017- (भिलाई,छत्तीसगढ़)

जीवनदीप - दिनांक - 08/08/2017- (भिलाई,छत्तीसगढ़)
**************************************
विपिन गुलहाने (शांति नगर, भिलाई निवासी) जी एक निजी कम्पनी में तकनीशियन के पद पर कार्यरत हैं। पिछले महीने 28 जुलाई की शाम को जब ये खाना खाने बैठ रहे थे तभी इनके हाथ पैर में झुनझुनी होने लगी और कुछ देर बाद ही इनके हाथ पैर ने काम करना बंद कर दिया। परिवार वाले इन्हे चदुलाल हॉस्पिटल कचान्दुर ले कर गए| पर हालत गंभीर होने की वजह से इन्हे भिलाई स्थित चन्दूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। जब डॉक्टरों ने इनका सिटी स्कैन, एमआरआई आदि टेस्ट किया तो पता चला की इनके दिमाग के दाहिने साइड में ब्लॉकेज की समस्या हो गयी है जो धीरे धीरे बढ़ते हुये बायें तरफ भी जा रही है,जो की भविष्य के लिए बहुत ही घातक हो सकती है। परिजनों को जानकारी दे सहमति लेकर डॉक्टरों ने अगले दिन ब्रेन का ऑपरेशन किया।विपिन जी अभी भी वेंटिलतर पर ही हैं, पहले से ब्लड प्रेसर सही हुआ है। साँस लेने की मात्रा भी बढ़ी है। पर डॉक्टरों ने कम से कम 25 दिन तक और एडमिट रहने की बात कही है। अभी तक इलाज में 1.5 लाख से ज्यादा का खर्च आ चूका है। तक़रीबन 2 लाख रूपये के आसपास और लगने की उम्मीद है। सरकारी स्मार्ट कार्ड खत्म होने के साथ इनकी इलाज में पैसे क मदद मिलने की उमीद भी खत्म हो गयी अब|
दोस्तों आज मेरा जन्मदिन है और सुबह सुबह मैं भगवान् से इसी प्रार्थना के साथ विपिन जी से मिलने हॉस्पिटल गयी थी ..की हम सभी हर बार की तरह इस बार भी मिलकर इनके परिवार को हरसंभव आर्थिक मदद करने का प्रयास करें.. जिससे ये अपना बेहतर इलाज करवाकर सकुशल घर लौट सकें। इनके बुजुर्ग माता पिता नौकरी से रिटायर्ड हैं जो अब इस हाल में नहीं हैं की हॉस्पिटल के खर्चो का बिल भर सकें। अपने जन्मदिन पर भी अगर किसी की जिंदगी बचाने का मौका मिल रहा हो तो इससे बड़ी पुण्य की बात और क्या हो सकती है मेरे लिए ..बस इस सोच के साथ फिर से हम सभी को प्रयास करना है इनकी मदद के लिए दोस्तों। जीवनदीप के सदस्यों की तरफ से एक छोटी सी सहयोग राशि इन्हें प्रदान की जा रही है..आपसे निवेदन है ..थोड़ा ही सही पर मदद करने की कोसिस जरूर करें दोस्तों। साथ ही इस पोस्ट को आगे शेयर कर अपने सहयोगी दोस्तों को टैग करने का भी कस्ट करें..हम सब कोसिस करेंगे तो साकार जरूर होगी। दोस्तों आप अपनी सहयोग राशि इनके भाई के बैंक खाते में जमा करके मदद कर सकते हैं|
**************************************
सचिन गुलहाने (Sachin Gulhane)
आईसीआईसीआई बैंक , खाता नंबर- 016101533619
IFSC कोड- ICIC0000161 ,
मोबाइल नंबर- 8319881443 , 9981515256
**************************************
मरीज का नाम- विपिन गुलहाने
आईसीयू वार्ड , बेड नंबर 7 , फर्स्ट फ्लोर,
चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल, भिलाई, फोन नंबर - 07882289212 , 9993095050
**************************************
अधिक जानकारी के लिए आप जीवनदीप के रविंद्र सिंह जी से 7415191234 पर सम्पर्क कर सकते हैं| यह मैसेज कृपया आगे भी शेयर करने का कस्ट करें दोस्तों।
--- स्मिता तांडी (रक्षा टीम, वुमेन हेल्प लाइन दुर्ग पुलिस )

No comments:

Post a Comment