Tuesday, March 20, 2018

शासकीय वाहन का दुरूपयोग कर किया गये फर्जी भुगतान जाच की मांग

शासकीय वाहन का दुरूपयोग कर किया गये फर्जी भुगतान जाच की मांग

पन्ना,दर्पण। लोक निर्माण विभाग पन्ना के प्रभारी अधिकारी द्वारा निर्माण कार्यो मं ठेकेदारो को आर्थिक लाभ पहुचाकर फर्जी भुगतान करने के संबंध में  पूर्व में कई बार समाचार प्रकाशित हो सके है। विगत 3 वर्षो में नियय विरूद्ध बिना टैक्सी परमिट वाहन लगाकर उनको अपने निज घरेलू उपयोग एवं रीवा संे पन्ना अप-डाउन करनें के लिए किया जाता रहा है। एवं फर्जी टूर डायरी बनाकर भुगतान किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग में पदस्थ प्रभारी परियांेजना यंत्री आलोक श्रीवास्तव द्वारा व्याप्क स्तर पर गढबडी के मामले सामने आये है सूचना के अधिकार से मिली जानकारी के अनुसार अजयगढ में  कन्या छात्रावास की माप पुस्तिका क्रमांक 113 के पेज क्रमांक 016 में दिनाॅक 20/12/2015 को एवं इसी माप पुस्तिका के पेज क्रमांक 023 दिनाॅक 30/12/2015 को अजयगढ साइड पर जा कर मेजर मेन्ट चेक करना बताया गया है। परन्तु इन्ही के द्वारा उपयोग किये गये वाहन की लाग बुक उसी दिनाको मंे रीवा होना बताया जा रहा है इसी प्रकार हाई स्कूल भितरी मुटमुरू की माप पुस्तिका क्रमांक 055 के पेज नम्बर 168 एव 169 मंे दिनाॅक 04/12/2015 को साइड पर जा कर मेजर मेन्ट चेक करना बताया गया है। परन्तु उसी दिनाॅक की टूर डायरी में इनके द्वारा उक्त दिनाॅक को सी एम के कार्यक्रम में जरधोवा दिखाया गया है। इससे साबित होता है एक व्यक्ति एक ही दिनाॅक मे दो जगह कैसे रह सकता है। एवं 420 होना साबित होता है। ज्ञात हो की पूर्व में इनके द्वारा मंगल भवन गुनौर की माप पुस्तिका उखाड कर, उनके पेज बदलकर तथा उनमंे अकिंत मापो को बढाकर ठेकेदार को आर्थिक लाभ पहुचाते हुए दोगुना भुगतान कराया गया था जिसकी शिकायत विभाग में ही पदस्थ सहायक परियोजना यंत्री द्वारा विभाग के प्रमुख सचिव से की गई थी एवं उक्त जाच में प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री अनामिका सिंह एवं प्रभारी परियोजना यंत्री आलोक श्रीवास्तव द्वारा ठेकेदारो को आर्थिक लाभ पहुचाए जाने सहित फर्जी भुगतान करना सिद्ध पाया गया था। जिला संघर्ष समिति के सदस्यो ने जिले के लोक प्रिय कलेक्टर मनोज खत्री से उक्त विभाग में हुए भ्रष्टाचार तथा फर्जीवाडे की जाच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करनें की मांग की है।

No comments:

Post a Comment