Saturday, March 10, 2018

जल माफिया सक्रीय हो रहे है और आप ?

Image may contain: 1 person


जल माफिया सक्रीय हो रहे है और आप ?
-----------
यात्रा के दौरान प्यास लगी तो भोपाल रेलवे स्टेशन p.f. 2 पर वाटर वेंडिंग मशीन में 5 ₹ का सिक्का डाला । पानी नही निकला । मशीन खराब है सोचकर tweeter का उपयोग किया , रेल मंत्रालय समय दोपहर 2.28 पर शिकायत की ।
इस दौरान बहोत से यात्री पानी लेने आये लेकिन मशीन तो खराब महसूस हो रही थी ।
समय - 2.38 - पीछे पलटकर देखा तो मशीन के कर्ता धर्ता लोगों को पानी पिलाते नजर आये ।
हमने मुस्कराते हुए पूछा " क्यों कितना कमीशन मिलता है मशीन बंद रखने का "
हमारी और देखकर बोले " आपने शिकायत की थी "
हम - ह्म्म्म्म्म्म तो ,
महाराज कुछ नही बोलते हुए लोगो की जल सेवा करने लगे ।
वाटर वेंडिंग मशीन पर पानी किफायती दरो पर व अच्छा मिलता है । 1 लीटर पानी 5₹ में और क्या चाहिए । रेलवे का यह काम सराहनीय लगा ।
---------******--------
गर्मी आने वाली है , जल माफिया सक्रीय हो रहे है , वाटर वेंडिंग मशीन चालू रहेगी तो जल माफिया को नुकसान होगा ।
और यदि मशीन बंद रही तो ग्राहकों को नुकसान होगा । नुकसान से बचना है तो सक्रीय रहना होगा ।
कही पर भी मशीन बंद पाये जाने पर सीधा मंत्रालय को tweet करें । अपनी जिम्मेदारी निभाए । कार्यवाही ना होने पर ग्राहक पंचायत को भी सूचित कर सकते है ।

No comments:

Post a Comment