Wednesday, March 28, 2018

jago grahak jago

सरकार लाख कहती रहे आपका आधार डाटा सेफ है लेकिन ऐसा है नही... कानपुर में दो लड़के पकड़े गए जो सिर्फ 12 वी पास है। इन लोगों ने तमाम लोगों के एकाउंट से आधार कार्ड के डाटा की चोरी करके लाखों उड़ा दिए। ये लोग क्लोन इम्प्रेशन और आधार कार्ड के जरिये एक ही आई डी से तीन सिमकार्ड एक्टिवेट कर लेते थे फिर आधार कार्ड नंबर से फोन पर कोड डालकर खाते की डिटेल भी पता लगा लेते थे जिसके नाम से सिम होता उसके नाम का एक पेटीएम एकाउंट बनाते फिर थोडी थोड़ी रकम को पेटीएम में फिर उससे अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते। और हैरत होगी जानकर कि आधार का ये डाटा वो फोन वालों से मात्र 20 रुपये तक में ले लेते थे। ...अब सोचिए सिर्फ 12 वी पास लड़के इतनी खुराफात करके आपकी निजी जानकारी ले सकते हैं। बैंक से आपके एकाउंट से पैसे उड़ा सकते हैं तो कोई कंप्यूटर इंजीनियर या एक्सपर्ट कितनी आसानी से ये सब कर सकता है। सब तरफ लीक है कहीं कुछ सेफ नही।

No comments:

Post a Comment