भाईयो, आज मैं आपसे किसान क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित एक बहुत ही बड़े फ्रॉड या कहे कि घोटाले के बारे में बताने जा रहा हूँ।
आप जब भी अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं, तो उसमें आपको एक क्रेडिट लिमिट दी जाती है कि कितना पैसा आप अपने किसान क्रेडिट कार्ड से निकाल सकते हैं। अब अधिकांश बैंक किसान क्रेडिट कार्ड के साथ आपका सेविंग एकाउंट भी खुलवाते हैं। वो इसलिए कि बैंक किसान क्रेडिट कार्ड से पैसा आपके एकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं।
आप जब भी अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाते हैं, तो उसमें आपको एक क्रेडिट लिमिट दी जाती है कि कितना पैसा आप अपने किसान क्रेडिट कार्ड से निकाल सकते हैं। अब अधिकांश बैंक किसान क्रेडिट कार्ड के साथ आपका सेविंग एकाउंट भी खुलवाते हैं। वो इसलिए कि बैंक किसान क्रेडिट कार्ड से पैसा आपके एकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं।
अब मान लो कि आपके कार्ड की लिमिट 2 लाख रुपये है और आपने केवल 1 लाख रुपये लोन निकाला है।
बस यही से बैंक का घोटाला शुरू हो जाता है। जैसा कि सब जानते हैं कि हर क्वार्टर में बैंक की कुछ क्लोजिंग आदि होती है, जैसा कि वो लोग कहते हैं, तो बैंक वाले क्या करते हैं, कि आपके क्रेडिट कार्ड की बाकी बची लिमिट तो आपसे बिना पूछे आपके एकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं। अधिकतर ये काम मार्च, जून, सितम्बर और दिसम्बर की आखिरी तारीख को होता है। बैंक का एक कर्मचारी सारा दिन बैठकर यही काम करता है। और फिर 2 - 3 तारीख को फिर दुबारा से आपके एकाउंट से वापिस आपके क्रेडिट कार्ड के खाते में।
अब आप कहोगे कि इसमे आपका नुकसान क्या हुआ ? पैसा तो वापिस आपके क्रेडिट कार्ड के खाते में जमा हो गया।
अब आप कहोगे कि इसमे आपका नुकसान क्या हुआ ? पैसा तो वापिस आपके क्रेडिट कार्ड के खाते में जमा हो गया।
तो समझिए, बैंक ने हर क्वार्टर की अपनी ये रिपोर्ट भेजी की उसने इतना लोन किसानों को दिया हुआ है, जो कि फर्जी और झूठी है। क्योंकि शायद उसका 50% लोन भी किसान पर नही होता। क्योंकि वो तो बैंक ने बिना किसान की परमिशन के ट्रांसफर किया है।
अब बैंक सरकार को दिखाएंगे कि किसानों को लोन देने की वजह से उनके पास नगदी की कमी है, बैंक घाटे में चल रहा है। उन्होंने इतना ज्यादा लोन दिया हुआ है।
दूसरा आपका लोन एकाउंट NPA नही बन पाएगा।यानी अगर भविष्य में लोन माफी की कोई योजना आती है तो आप उसमे चयनित नही हो पाएंगे। क्योंकि आपके लोन एकाउंट में लेन देन चालू है। ( भले ही आपने नही किया, बैंक ने कर दिया बिना खाता धारक की इजाजत के, जो कि नियमो का उल्लंघन है )
आप कहोगे कि मुझे ये सब कैसे पता ?
तो मेरे किसान क्रेडिट कार्ड एकाउंट में ये सब हो रहा है। पिछले एक साल से सारे सबूत इकट्ठे कर रहा हूँ। बैंक मैनेजर से कई बार बहस हुई है। उसने खुद कबूल किया है कि ये सब ऊपर से आर्डर आता है और हमे करना पड़ता है। मेरे पास सबूत है। ये इलाहाबाद बैंक की घटना है। और ये सारा खेल दूसरे बैंकों में भी चल रहा होगा। आप सब भाई अपने किसान क्रेडिट कार्ड और उससे लिंक्ड सेविंग एकाउंट को चेक करें। अगर आपका बैंक भी इस तरह का घोटाला कर रहा है, तो सच आपके सामने आ जाएगा। इस बार मैनेजर ने भी कहा कि अब आर्डर आया है कि आखिरी तारीख को ना करके, ये ट्रांसफर 8 - 10 दिन पहले किया जाए। क्योंकि इतनी ज्यादा ट्रांजेक्शन RBI में ट्रैक हो जाती हैं। यानी RBI को भी खबर है, लेकिन सब चुप चाप इस खेल में शामिल हैं।
तो मेरे किसान क्रेडिट कार्ड एकाउंट में ये सब हो रहा है। पिछले एक साल से सारे सबूत इकट्ठे कर रहा हूँ। बैंक मैनेजर से कई बार बहस हुई है। उसने खुद कबूल किया है कि ये सब ऊपर से आर्डर आता है और हमे करना पड़ता है। मेरे पास सबूत है। ये इलाहाबाद बैंक की घटना है। और ये सारा खेल दूसरे बैंकों में भी चल रहा होगा। आप सब भाई अपने किसान क्रेडिट कार्ड और उससे लिंक्ड सेविंग एकाउंट को चेक करें। अगर आपका बैंक भी इस तरह का घोटाला कर रहा है, तो सच आपके सामने आ जाएगा। इस बार मैनेजर ने भी कहा कि अब आर्डर आया है कि आखिरी तारीख को ना करके, ये ट्रांसफर 8 - 10 दिन पहले किया जाए। क्योंकि इतनी ज्यादा ट्रांजेक्शन RBI में ट्रैक हो जाती हैं। यानी RBI को भी खबर है, लेकिन सब चुप चाप इस खेल में शामिल हैं।
अब आप समझ ही गये होंगे कि किसानों के नाम पर कितना बड़ा घोटाला हो रहा है। बड़े बड़े उद्योगपति हज़ारो करोड़ डकार कर विदेश भाग जाते हैं, और एक किसान की जमीन केवल पचास हज़ार - एक लाख के लिए नीलाम कर दी जाती है। सरकार कोई भी हो, किसान पर गरीबमार हमेशा हुई है।
इस पोस्ट को लिखने का मेरा मकसद सिर्फ अपने किसान भाइयो को बैंकों के इस फ्रॉड के बारे में जागरूक करना है।
प्लीज इस मैसेज को अधिक से अधिक किसान भाइयों तक पहुंचाए।
प्लीज इस मैसेज को अधिक से अधिक किसान भाइयों तक पहुंचाए।
No comments:
Post a Comment