OLA कैब का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में एक ही ख्याल आता है वह टैक्सी का, जी हाँ! ओला कैब टैक्सी बुकिंग की दुनिया में एक चर्चित नाम है. ओला कैब की सबसे बढ़ी खासियत यह है कि यह मोबाईल एप्स की मदद से आसानी से बुक हो जाती है, और मिनटों में टैक्सी ग्राहक के पास पहुच जाती है.
ओला कैब को बुक करने की जितनी सरल प्रक्रिया है उतनी ही सरल उस से जुडने की है, यानि की ओला कैब के साथ व्यवसाय करने की है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं की आप ओला से किस तरह जुड़कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
ओला से जुड़ने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Document for OLA Business)
सबसें पहलें तो आपको बता दे कि आज ओला भारत में 102 कंपनियों में मौजूद है. आपका कैब कंपनियों के साथ जुड़कर अपनी कार के साथ वास्तविक व्यापार करना न केवल एक अच्छा विचार है बल्कि बहुत ही लाभदायक और फायदे का व्यवसाय है.
बता दें कि बिजनेस शुरू करने में आप चाहें तो नई कार लगा सकते हैं या आप अपनी वर्तमान इस्तेमाल की वाणिज्यिक कार को भी लगा सकते हैं, बशर्ते कि वह अच्छी स्थिति में हो. आप या तो एक वाणिज्यिक लाइसेंस वाले चालक रख सकते हैं या फिर आप खुद भी कैब चला सकते हैं, बस अब आपको बिजनेस शुरू करने से पहले इन दस्तावेज को पूर्णरूप से तैयार रखना है.-
पहचान पत्र, पुलिस सत्यापन, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, ड्राइविंग लाइसेंस क्योंकि कंपनी से जुड़ने के लिए यह दस्तावेज़ महत्वपूर्ण होते है.
अब आपके पास सारे दस्तावेज़ है तो आप आसानी से जुड़ सकते है. इसके लिए बस आपको कैब कंपनियों के साथ पंजीकरण के लिए आपको उनसे संपर्क करना होगा चाहे तो आप अपने शहर के ओला कैब आफिस जा सकते है या फिर हेड ऑफिस संपर्क कर सकते है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि वर्तामान समय में ओला ने उन सभी शहरों में पहले से ही अपने कार्यालय खोल दिए हैं जिनमे इनका कैब का कारोबार वर्तमान में चल रहा है, लेकिन याद रहे इस व्यवसाय में आगे बढ़ने से पहले आपका एक चालू खाता होना जरुरी है.
वही आपको आयकर और सेवा कर संख्या पंजीकरण के लिए आवेदन करना होगा क्योंकि भारत में इन कैब कंपनियों के साथ काम करने के लिए आवश्यक है. पंजीकरण होने के एक सप्ताह बाद कंपनी आपको एक एप्लिकेशन के साथ एक नया स्मार्टफ़ोन देगी साथ ही आपको निरीक्षण के लिए बुलाएगी.
ओला से कितना कमा सकते हैं (How much earn by OLA)
अब सवाल यह आता है कि इस बिजनेस में आपको इनकम कितनी होगी, तो आइए जानते है कितनी इनकम इस बिजनेस आपकी होगी और कैसे होगी. कंपनी का तो दावा है कि आप हर महीने कैब सर्विस से 45 से 90 हजार रुपए प्रतिमाह तक की कमाई कर सकते हैं.
बता दें कि ओला कंपनी बिल की कुल राशि का केवल 10% कमीशन लेती है, जिसकी गणना ओला ऐप द्वारा स्वयं की जाएगी. खास बात तो यह है कि कंपनी अपने बिजनेस पाट्नर को बोनस भी प्रदान करती है.
कंपनी के अनुसार सबसे व्यस्त समय – (रात 12 बजे से दो बजे और दोपहर दो बजे से रात 12 बजे तक अति व्यस्त समय है) इस समय में की गई यात्रा पर कंपनी को आपको भरपूर बोनस देती है.
ओला से कितना बोनस मिलता है (OLA Bonus)
- जब आपको न्यूनतम 5 अति व्यस्त बुकिंग के साथ 5 बुकिंग मिलती है, तो आपको 1700 रूपए एमबीजी (मिनिमम बिजनेस गारंटी) मिलेगा.
- जब आपको न्यूनतम 7 अति व्यस्त बुकिंग के साथ 7 बुकिंग मिलती है, तो आपको 2400 रूपए एमबीजी मिलेगा. जब आपको न्यूनतम 0 अति व्यस्त बुकिंग के साथ 10 बुकिंग मिलती है, तो आपको 2900 रूपए एमबीजी मिलेगा.
- जब आपको न्यूनतम 0 अति व्यस्त बुकिंग के साथ 13 बुकिंग मिलती है, तो आपको 3900 रूपए एमबीजी मिलेगा. जब आपको न्यूनतम 0 अति व्यस्त बुकिंग के साथ 16 बुकिंग मिलती है, तो आपको 4900 रूपए एमबीजी मिलेगा.
- जब आपको न्यूनतम 0 अति व्यस्त बुकिंग के साथ 18 बुकिंग मिलती है, तो आपको 6400 रूपए एमबीजी मिलेगा.
- जब आप किसी ग्राहक को हवाईअड्डे तक छोड़ते हैं तो आपको अपने खाते में लगभग 500 रूपए प्रदान किया जाएगा.
- नोट- यह लेख सिर्फ आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है. अधिक जानकरी के लिए आप https://www.olacabs.com/ पर विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकतें है.
No comments:
Post a Comment