Monday, January 29, 2018

इस लिंक पर क्लिक कीजिए और तुरंत थाने का फीडबैक दीजिए।

सभी साथियों को मेरा नमस्कार।
आज मैं आपको एक विशेष जानकारी देना चाहूंगा,
हो सकता है यह जानकारी आपके पास पहले से हो लेकिन जिस व्‍यक्ति के पास यह जानकारी नहीं है वह व्‍यक्ति अपने अपने संबंधित थाने का फीडबैक देने व पुलिस के व्यवहार एवं कार्यप्रणाली का फीडबैक देने के संबंध में इस जानकारी का इस्तेमाल जरूर करें तथा अन्य पीड़ितों से भी ऐसा करवाएं।
राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर feedback about website/police station का एक ऑप्शन है, उस ऑपशन पर जा कर feedback for police station पर क्लिक कर संबंधित थाने का फीडबैक दिया जा सकता है। इसका लिंक ये है -
इस लिंक पर क्लिक कीजिए और तुरंत थाने का फीडबैक दीजिए।
ये फीडबैक गोपनीय भी रखा जाता है।
उस ऑप्शन पर हम सभी साथियों को हमारे थानों का फीडबैक जरूर देना चाहिए कि हमारे थानाअधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण पीड़ितों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं, वह FIR दर्ज करते हैं या नहीं करते हैं जांच कैसे करते है, उनकी कार्यप्रणाली कैसी है, थाने की स्थिति कैसी है इत्यादि ... इत्यादि... जो भी आपको शिकायत है वो बयां की जा सकती है।
उक्त वेबसाइट को SCRB Raj. Police/स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो राजस्थान जयपुर के ईमानदार SP श्री पंकज चौधरी/ Pankaj Choudhary हैंडल करते हैं एवं हमारे द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर थानों की रैंक तय होती है कि थाना कैसा है और उसी के अनुसार थानों में सुधार किया जाता है।
इस लिए आप सभी लोग राजस्थान पुलिस की वेबसाइट के उक्त लिंक पर जाकर फीडबैक जरूर दें और हर महीने अपने थाने का फीडबैक दें ताकि अगर थाने का व्यवहार औऱ कार्यप्रणाली ठीक नहीं है तो थानों में सुधार लाने में हम मदद कर पाएंगे। ये हमारा कर्तव्य है।
यहाँ फीडबैक जरूर दें तथा अन्य पीडीतों से भी फीडबैक दिलावे तथा इस जानकारी को शेयर जरूर करें
भवदीय
सुमेर लाल शर्मा,

No comments:

Post a Comment