Thursday, January 18, 2018

ट्रेन में यात्रा के दौरान GST बिल नही देने पर पेंट्रीकार पर लगा जुर्माना ।





Image may contain: text

ट्रेन में यात्रा के दौरान GST बिल नही देने पर पेंट्रीकार पर लगा जुर्माना ।
1 माह पूर्व मालवा express यात्रा के दौरान हमने , वेज बिरियानी मंगवाई । 58 रु राशि भुगतान करने के पश्चात बिल माँगा , ना नुकुर के बाद मेनेजर द्वारा बिल दिया गया ।
लेकिन यह क्या .....
बिल देखा तो बोगस था , याने gst नंबर ही नही था ।
हमने सोचा जब हम gst दे रहे है सरकार को देश के लिए, तो पेंट्रीकार क्यों रखे अपने पास ?
फिर हमने पेंट्रीकार मेनेजर से GST नंबर अंकित बिल देने को कहाँ । उन्होंने कहा - वह तो नहीं है हमारे पास ।
हमने कहा "बिना GST नम्बर के पेंट्री कैसे चला सकते हो ?"
उन्होंने विस्मित भाव से मोबाइल कॉल कर अधिकारियो से बात की और हमे कहा की "सर हमारे पास gst नम्बर वाली बिल बुक नही है , ले लेंगे ।
तब हमने मंत्रालय व वरिष्ठ अधिकारियो को शिकायत की । इस पर irctc west zone द्वारा पेंट्रीकार पर जुर्माना लगाया गया ।
ट्रेन या अन्य स्थानों पर GST बिल लेना ग्राहक का अधिकार है . *बिल लेकर हम हमारे भोजन की गुणवत्ता व स्वास्थ की सुरक्षा सुनिश्चित करते है । साथ ही देश के विकास हेतू सरकार को टेक्स भी देते है*।
और मुझे यह पसंद नहीं है की कोई बिच में ही देश के विकाश के लिए दी गई राशि हजम करें ।
ग्राहक पंचायत सभी से अनुरोध करता है की ट्रेन में यात्रा के दौरान वेध बिल लेवे , ना देने पर सम्बन्धित अधिकारियो को शिकायत करें ।




No comments:

Post a Comment